उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक औरत को अपने पति की दाढ़ी से इतनी परेशानी हो गई कि उसने अपने पति से रिश्ता खत्म करने का फैसला कर लिया। वह उसे छोड़कर अपने देवर के साथ भाग गई। तीन महीने पहले दोनों घर से भाग गए थे। जिसके बाद से औरत का पति उन्हें खोज रहा था लेकिन दोनों का पता नहीं चला। आखिर में पति ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और दोनों की तलाश जारी है।
यह अनोखा मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का है। शाकिर नाम के युवक का निकाह सात महीने पहले इंचौली की रहने वाली अर्शी से हुआ था। शाकिर एक मौलाना है और धार्मिक मान्यताओं के कारण उसने दाढ़ी रखी हुई है। जानकारी के अनुसार, दोनों की शादी परिवार की रजामंदी से हुई थी और पत्नी को पहले दिन से ही शाकिर की दाढ़ी पसंद नहीं थी। अर्शी अपने पति पर दाढ़ी कटवाने का दबाव बनाने लगी। शाकिर एक मौलाना है और वह दाढ़ी नहीं कटवाना चाहता था। जिसके बाद उसकी पत्नी अपने देवर के साथ घर से भाग गई।
यह भी पढ़ें: भोपाल 'लव जिहाद' केस में महिला आयोग हुआ ऐक्टिव, पूर्व DGP करेंगी जांच
पति पर बनाया था दबाव
अर्शी ने अपने पति शाकिर पर दाढ़ी कटवावे का दबाव बनाया था। शाकिर ने अर्शी की बातों को गंभीरता से नहीं लिया था। अर्शी ने शाकिर को कह दिया था कि अगर वह उसके साथ रहना चाहता है तो उसे दाढ़ी कटवानी होगी। शाकिर ने अपनी पत्नी को दाढ़ी कटवाने से साफ इनकार कर दिया था। शाकिर ने कहा, 'अर्शी ने मुझसे कहा कि उसे मेरी दाढ़ी पसंद नहीं है और मैं इसे कटवा लूं। उसने गुस्से में एक दिन मुझे यह भी कहा था कि अगर मैंने दाढ़ी नहीं काटी तो वह मुझे छोड़ कर चली जाएगी।'
अर्शी ने इस बात की शिकायत अपने परिवार से भी की लेकिन किसी ने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया। सभी को लग रहा था कि कुछ समय बाद अर्शी अपनी जिद छोड़ देगी। शाकिर को भी लगा कि कुछ दिनों बाद उसकी पत्नी उसकी भावना को समझेगी और यह मसला खत्म हो जाएगा। इस दौरान अर्शी लगातार अपने पति पर दबाव बनाती रही और जब उसे लगा कि उसका पति नहीं मानेगा तो उसने उसे छोड़ने का फैसला कर लिया।
देवर के साथ भागी
शाकिर का छोटा भाई मुहम्मद साबिर भी उनके साथ रहता था और वह शाकिर की तरह दाढ़ी नहीं रखता था। 3 फरवरी को अर्शी घर से भाग गई और उसका देवर भी उसी दिन घर से गायब हो गया। परिवार को शक है कि दोनों साथ में भाग गए हैं। दोनों घर से कुछ कीमती सामान भी अपने साथ ने गए हैं। घर से भागते ही दोनों ने अपने फोन बंद कर लिए। समाज में शर्मिंदा होने के डर से शाकिर ने बिना पुलिस की मदद से लंबे समय तक दोनों को खोजा लोकिन लगभग तीन महीने बाद बुधवार 30 अप्रैल को उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। उसने अपनी पत्नी और भाई की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई और अर्शी के परिवार को भी इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: दिल्ली हाट में लगी भीषण आग, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद
दोनों की तलाश जारी
पुलिस ने इस मामले में शाकिर की शिकायत दर्ज कर ली है और जांच कर रही है। इलाके के एसपी आयुष विक्रम ने कहा, 'शाकिर ने अपनी पत्नी और भाई के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज करवाई है। उसे शक है कि उसकी पत्नी अपने देवर के साथ भाग गई है। इस मामले में जांच जारी है और उचित कार्रवाई की जाएगी।' एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन दोनों की लास्ट लोकेशन पंजाब के लुधियाना की है और हम उन दोनों को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं।