logo

ट्रेंडिंग:

यूपी के स्कूलों में बढ़ाई गई छुट्टी, योगी सरकार ने जारी किया नया आदेश

उत्तर प्रदेश घने कोहरे और भीषण शीत लहर की चपेट में है। कई जिलों में शुक्रवार को दृश्यता शून्य दर्ज की गई। मौसम विभाग ने 9 जनवरी तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इस बीच योगी सरकार ने 12वीं तक के सभी स्कूलों में 5 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी है।

cm yogi adityanath

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ। (Photo Credit: PTI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

शीत लहर के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया है। यह आदेश प्राइवेट सरकारी, आईसीएसई और सीबीएसई समेत सभी स्कूलों पर लागू होगा। इससे पहले यूपी सरकार ने एक जनवरी तक छुट्टी का ऐलान किया था। मगर भीषण शीतलहर को देखते हुए छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है।  

 

शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए आईसीएसई, सीबीएसई, यूपी और अन्य बोर्ड के कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों को धरातल पर निरीक्षण करने, कंबल वितरित करने और खुले में सोने वाले लोगों के लिए नाइट शेल्टर की पूरी व्यवस्था करने का भी आदेश दिया।  

 

यह भी पढ़ें: 'आपकी नहीं चली तो पद छोड़ क्यों नहीं दिया', इंदौर कांड के बाद भड़कीं उमा भारती

 

 

यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

भारत मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने 9 जनवरी तक उत्तर प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ में 7 जनवरी तक शीतलहर का प्रकोप रहेगा। विभाग के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 6 से 9 जनवरी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 7 जनवरी तक घना कोहरा पड़ेगा।

 

यह भी पढ़ें: हेयर स्ट्रेटनर इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान, हो सकता है गर्भाशय का कैंसर

 

आईएमडी का कहना है कि यूपी में अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली। प्रदेश में न्यूनतम तापमान भी सामान्य से काफी नीचे पहुंच गया है। कानपुर से गोरखपुर तक घने कोहरे का कहर जारी है। आजमगढ़, प्रयागराज, गोरखपुर और कुशीनगर में दृश्यता शून्य के करीब रही। वहीं झांसी, मुरादाबाद, आगरा और हमीरपुर में भी घना कोहरा देखने को मिला। 

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap