वाईएस पूरन कुमार मामले में एक नया ट्विटस्ट आ गया है। अब साइबर सेल के एक एएसआई संदीप लाठर ने आत्महत्या कर ली। तीन पेज के सुसाइड नोट के साथ उन्होंने एक वीडियो मैसेज भी छोड़ा है जिसमें उन्होंने वाईएस पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरन कुमार भ्रष्टाचारी अधिकारी थे और उनके खिलाफ काफी सबूत भी मौजूद थे। उन्होंने गिरफ्तारी के डर से सुसाइड किया था। आगे संदीप ने उसी बात का आऱोप लगाया जिस बात को लेकर पूरन ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था।
यह भी पढ़ेंः 25 साल पहले 2.5 लाख की नौकरी छोड़कर IPS बने थे वाई पूरन कुमार
पूरन कुमार ने लिखा था कि जाति के आधार पर उनके साथ भेदभाव किया जाता था, लेकिन इसी बात को आधार बनाते हुए संदीप लाठर ने लिखा कि जाति का सहारा लेकर उन्होंने पूरे सिस्टम को हाईडजैक कर लिया था। उन्होंने कहा, 'मैं अपनी शहादत देते हुए जांच की मांग कर रहा हूं, इस भ्रष्टाचारी परिवार को छोडा़ नहीं जाए।'
मकौड़ी टोल प्लाजा के पास मिला शव
सूचना के मुताबिक संदीप लाठर का शवर रोहतक-पानीपत रोड स्थित मकौड़ी टोल प्लाजा के पास एक खेत के ट्यूबवेल के पास से बरामद हुआ। उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की।
छुट्टी पर भेजे गए डीजीपी
पूरन कुमार ने अपने सुसाइड नोट में तमाम वरिष्ठ अधिकारियों पर आरोप लगाया था जिनमें से एक नाम हरियाणा के डीजीपी शुत्रजीत कपूर और रोहतक के पूर्व एसपी नरेंद्र बिजारणिया का भी नाम शामिल था। उन्होंने अपने ऊपर जातिगत भेदभाव और उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
इसके बाद डीजीपी को शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया गया। यह फैसला इसलिए लिया गया ताकि जांच में पारदर्शिता बरती जा सके। हालांकि, लाठर ने अपने वीडियो में पूरन कुमार के ऊपर खुद जातिवाद और भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए हैं और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
परिवार को बचाने के लिए की सुसाइड
संदीप लाठर ने अपने वीडियो में कहा कि जब पूरन कुमार के खिलाफ केस हो गया और उन्हें लगा अब वह बच नहीं पाएंगे और उनके परिवार को भी नुकसान होगा तो अपन परिवार को बचाने के लिए उन्होंने आत्महत्या की। लाठर ने कहा कि उनकी पत्नी को भी डर है कि कहीं उनके भ्रष्टाचार का भंडा भी न फूट जाए और आयोग में बैठकर उनके पिता ने भी भ्रष्टाचार किया है।
उन्होंने कहा, 'मेरे दादा भी देश के लिए लड़े। अगर आज भगत सिंह होते तो शर्मिंदा होते कि किन लोगों के लिए आजादी की लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि देश को जगाने के लिए यह जरूरी हो गया है और इस सच्चाई की लड़ाई में पहली आहुति अपनी दे रहा हूं।'
यह भी पढ़ेंः सुशांत के जीजा, बिहार से नाता; हरियाणा के ऐक्टिंग DGP ओपी सिंह कौन हैं
महिलाकर्मियों के यौन शोषण का आरोप
संदीप लाठर ने अपने वीडियो में महिलाकर्मियों के यौन शोषण किए जाने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड चेक किया जाएगा तो यह सच निकलेगा। उनके मुताबिक ट्रांसफर के नाम पर यह सब किया गया। साथ ही उन्होंने रोहतक के पूर्व एसपी नरेंद्र बिजारणिया की तारीफ की और कहा कि वह और डीजीपी शुत्रजीत कपूर काफी ईमानदार थे। बिजारणिया के बारे में उन्होंने कहा कि वह अपनी तनख्वाह में ही खर्च चलाने वाले अधिकारी थे।