logo

ट्रेंडिंग:

जुबिन गर्ग की मौत के मामले में नया मोड़, चचेरे भाई DSP संदीपन गिरफ्तार

मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग की मौत के मामले में उनके चचेरे भाई संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि जहां जुबिन की मौत हुई थी उस यॉट पर संदीपन भी मौजूद थे।

Jubin Garg an his cousin brother sandeepan garg

जुबिन गर्ग और उनके चचेरे भाई संदीपन गर्ग: Photo Credit: X handle/ Shivam Mishra

असम के रहने वाले मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग की रहस्यमयी मौत का मामला अब और पेचीदा होता जा रहा है। क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) ने जुबिन गर्ग के चचेरे भाई संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया है। सीआईडी ने बताया कि जुबिन की मौत के समय संदीपन सिंगापुर में उसी यॉट पर मौजूद थे, जहां यह पूरी घटना हुई थी। 19 सितंबर 2025 को यॉट पार्टी के दौरान जुबीन गर्ग की पानी में डूबने से मौत हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मामले में यह 5वीं गिरफ्तारी है। 

 

जुबिन के चचेरे भाई संदीपन गर्ग असम पुलिस सेवा (APS) में डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) के पद पर हैं। संदीपन की गिरफ्तारी से पहले CID ने कई  बार पूछताछ की थी, जिसमें जुबिन के करीबी लोगों से भी सवाल किए गए थे। अब डीएसपी संदीपन गर्ग को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (CJM) की अदालत में पेश किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें-- 'दैवीय शक्ति से आया था आदेश', CJI पर जूता फेंकने वाले वकील ने क्या कहा

 

CID ऑफिसर ने क्या कहा?

मीडिया से बातचीत के दौरान असम  CID के एसडीजीपी मुन्ना गुप्ता ने कहा है कि संदीपन को कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी। उन्हें निलंबित नहीं किए जाने के सवाल पर गुप्ता ने बताया कि आज ही गिरफ्तारी हुई है और संबंधित विभाग के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

इससे पहले पुलिस ने 2 अक्तूबर को जुबिन के बैंड में शामिल शेखर ज्योति गोस्वामी, अमृतप्रवा महंता को गिरफ्तार किया था। ये दोनों भी सिंगापुर में आयोजित यॉट पार्टी में मौजूद थे। रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में अब तक जुबिन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और फेस्टिवल मैनेजर श्यामकनु महंत को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

 

यह भी पढ़ें-- CJI गवई पर जूता फेंके जाने को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?

कैसे और कब हुई थी जुबिन की मौत?

52 वर्षीय गायक जुबिन गर्ग की मौत 19 सितंबर को सिंगापुर में हुई थी। वह नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में परफॉर्म करने गए थे और उसी दौरान एक यॉट ट्रिप पर निकले थे। बताया गया कि वह तैराकी के दौरान डूब गए लेकिन परिवार और साथियों ने इस मौत को संदिग्ध बताया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap