बस पर Ads ने मचाई सनसनी, नए सिरे से स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है Alcatel
नए सिरे से स्मार्टफोन लॉन्च करने से पहले ही Alcatel चर्चा में आ गया है। इसकी वजह बने हैं मुंबई में चलने वाली बसों पर छपने वाले विज्ञापन। पूरी कहानी समझ लीजिए।

बेस्ट की बसों पर छपे Alcatel के विज्ञापन, Photo Credit: Social Media
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई मॉनसून के आगमन और बारिश के लिए चर्चा में है। बारिश के बीच सड़क पर जलभराव की तस्वीरें आ रही हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। ये तस्वीरें मुंबई में चलने वाली बेस्ट की बसों की हैं। बेस्ट की बसों पर छपा एक विज्ञापन अब चर्चा का विषय बना हुआ है। इन बसों पर मशहूर मोबाइल निर्माता कंपनी Alcatel के विज्ञापन छपे हैं। इन विज्ञापनों के जरिए बताया जा रहा है कि जल्द ही Alcatel के मोबाइल फोन एक बार फिर से उपलब्ध होंगे। ये मोबाइल फोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर मौजूद होंगे। हालांकि, Alcatel के चर्चा में आने का कारण यह विज्ञापन और बेस्ट की बसों का संयोजन है।
बेस्ट की बसों पर छपे विज्ञापन में लिखा गया है, 'Next Stop: Extinction Evolution', साथ में एक व्यक्ति को फोन पर बात करते दिखाया गया है। जिन बसों पर ये विज्ञापन छपे हैं, वे काफी पुरानी हैं और अच्छी हालत में नहीं हैं। यही वजह है कि लोग बेस्ट की आलोचना भी कर रहे हैं कि विज्ञापन इवॉल्यूशन वाला है लेकिन बसें एक्सटिंक्शन या लुप्त होने की ओर हैं। ऐसे ही कई सोशल मीडिया पोस्ट बेस्ट की बसों और Alcatel को लेकर किए गए हैं। हालांकि, हम बात कर रहे हैं Alcatel मोबाइल फोन कंपनी और उसकी भारत में वापसी की। आइए इसे विस्तार से समझ लेते हैं।
यह भी पढ़ें- Weather Forecast: सैटेलाइट से AI तक, किससे मिलती है सटीक जानकारी?
Saw a BEST bus that looked like it belonged in 30,000 BC.
— Yeh toh Rii hai (@itsriionly) May 25, 2025
Flipkart’s name was on it.
The message?
“Next Stop: Extinction ❌ Evolution ✔️”
Whatever Alcatel is bringing, I’m here for it.
Ready to Say Allô To The Future real soon?#AlcatelOnFlipkart #StoneAgeBus pic.twitter.com/QKL244tDYn
साल 2004-05 के आसपास भारत में Alcatel के फोन खूब बिकते थे। ज्यादातर फोन ऐसे थे जिनमें ऊपर डंडी यानी कॉर्ड निकले होते थे। समय बदला, टेक्नॉलजी बदली और Alcatel समय और टेक्नॉलजी की रेस में काफी पीछे छूट गया। अब लगभग 2 दशक के बाद Alcatel भारत में वापसी कर रहा है और इसकी नजर 20 से 25 हजार रुपये की कीमत के बीच स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों पर है। जल्द ही Alcatel के स्मार्टफोन भारत में मिलने भी लगेंगे। कंपनी का दावा है कि वह न सिर्फ फोन लॉन्च कर रही है बल्कि नई टेक्नॉलजी भी लॉन्च कर रही है।
भारत में कैसे वापसी कर रहा है Alcatel?
TCL कम्युनिकेशन चीन की एक कंपनी है। यह कंपनी Nxtcell इंडिया के जरिए भारत में इन मोबाइल फोन का निर्माण करेगी। ये मोबाइल फोन Alcatel ब्रांड नाम से बनाए जाएंगे। Alcatel फ्रांस की एक कंपनी है, जिसका संचालन TCL करती है। दरअसल, साल 2016 में नोकिया ने Alcatel-Lucent का अधिग्रहण कर लिया था, ऐसे में Alcatel ट्रेडमार्क उसी के पास है। इसी के लिए Nxtcell ने नोकिया से ट्रेडमार्क लाइसेंस भी हासिल किया है। इसके लिए Nxtcell ने 30 मिलियन डॉलर यानी लगभग 260 करोड़ रुपये का शुरुआती निवेश किया है।
यह भी पढ़ें: क्या आसमानी बिजली को स्टोर कर सकते हैं? समझिए कितना फायदा हो सकता है
भारत में Alcatell मोबाइल फोन बनाने के लिए NxtCell ने डिक्सन टेक्नोलॉजीस की कंपनी Padget इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ करार किया है। इसी महीने NxtCell के CBO अतुल विवेक ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया था कि कंपनी का लक्ष्य हर साल 12 लाख फोन बनाने का है, जिसे आगे बढ़ाया भी जा सकता है। कंपनी के ये फोन फ्लिपकार्ट पर बेचे जाएंगे।
Alcatel का इतिहास क्या है?
असल में अल्काटेल ने मोबाइल बनाने की शुरुआत साल 1996 में की थी। साल 2004 में Alcatel-Lucent की 45 पर्सेंट और TCL कॉर्पोरेशन की 55 पर्सेंट साझेदारी के साथ एक ज्वाइंट वेंचर शुरू हुआ। 2005 में ही यह ज्वाइंट वेचर भंग हो गया और TCL ने बाकी की 45 पर्सेंट हिस्सेदारी भी खरीद ली। इसके बाद Alcatel Mobile Phones पूरी तरह से TCL का हिस्सा बन गया और इसका ब्रांड नेम भी TCL के पास चला गया। साल 2010 में Alcatel One Toch नया ब्रांड बना और फरवरी 2016 में इसे नोकिया ने खरीद लिया। नाम बदलकर Alcatel किया गया और लोगो भी बदल दिया गया।
Your gateway to future opens tomorrow.
— Alcatel India Official (@IndiaAlcatel) May 26, 2025
Where innovation flows, and experience leads.
Know more: https://t.co/YEA3QzLX9d #AlcatelV3Series5G #LaunchCountdown #1DayToGo #SmartphoneLaunch #Innovationmeetsexperience#EnjoyNow @Flipkart pic.twitter.com/pD7Ohg3RyM
TCL कम्युनिकेशन अब Alcatel मोबाइल फोन्स को एक बार फिर से भारतीय बाजार में उतारने जा रहा है। इस बार इन मोबाइल फोन्स को भारत में ही बनाया जा रहा है। TCL ही वह कंपनी है जिसने ब्लैकबेरी स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। एक समझौते के तहत TCL कम्युनिकेशन ही ब्लैकबेरी फोन्स बनाती और बेचती थी। हालांकि, यह पार्टनरशिप साल 2020 में खत्म हो गई।
यह भी पढ़ें- फर्जी के फोन कॉल रोकने के लिए आ गया सरकारी ऐप, जानिए कैसे मिलेगा
नए प्लान में खास क्या है?
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में Alcatel के अधिकारियों ने बताया है कि 27 मई से तीन स्मार्टफोन मार्केट में उतारे जा रहे हैं। ये सभी स्मार्टफोन V3 सीरीज के हैं। कंपनी का कहना है कि वह नए फोन के साथ-साथ नई टेक्नॉलजी ला रही है। एक ही फोन में चार तरह के डिस्प्ले मिलेंगे और आपका स्मार्टफोन ही ई-बुक रीडर की तरह भी काम करेगी। कंपनी अपने सभी स्मार्टफोन के साथ चार्जर भी देगी।
नए फोन कौन-कौन से हैं?
Nxtcell India
Alcatel V3 अल्ट्रा
Alcatel V3 प्रो
Alcatel V3 क्लासिक
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap