आज के समय में दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी का जमकर इस्तेमाल हो रहा है। अब OpenAI, ChatGPT में जल्द ही विज्ञापन यानी Ad लाने वाला है। कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी है। इश खबर के सामने आते ही दुनियाभर में कंपनी के इस फैसले पर चर्चा शुरू हो गई है। OpenAI ने ChatGPT को बनाया है और अब कंपनी अपनी AI सर्विस से पैसा कमाना चाहती है और इसमें Ad दिखाने का ट्रायल शुरू करने वाली है।
कंपनी के इस फैसले पर AI मार्केट में उनके कॉम्पिटिटर गूगल AI के CEO डेमिस हसेबिस ने अपनी राय रखी है। उन्होंने दावोस में एक इंटरव्यू में कहा ChatGPT ने हाल ही में जो Ad चलाने का फैसला लिया है वह मुझे जल्दबाजी में लिया गया फैसला लगता है। OpenAI ने पिछले हफ्ते ही ChatGPT में Ad दिखाने का ऐलान किया था। डेमिस हसेबिस ने कहा, 'यह बहुत रोचक है कि वह इतनी जल्दी Ad शुरू करने जा रहे हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि शायद उन्हें ज्यादा कमाई करने की जरूरत महसूस हो रही है।
यह भी पढ़ें: टाटा पंच का नया फेस्लिफ्ट मॉडल लॉन्च, ऑन-रोड कितने में मिलेगी?
ChatGPT पर दिखेगी Ad
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपने सबसे लोकप्रिय AI चैटबॉट ChatGPT पर कुछ ही हफ्तों में Ad शुरू करने वाला है। बताया जा रहा है कि ChatGPT में बैनर और पोस्टर के जरिए Ad दिखाए जाएंगे। इस कदम का मुख्य मकसद कंपनी के बढ़ते खर्चों को कवर करना है। कंपनी यह Ad सिर्फ फ्री वर्जन में ही दिखाएं जाएंगे। AI चैटबॉट ChatGPT अब तक बिना Ad दिखाए ही सर्विस दे रहा था। हालांकि, कंपनी का दावा है कि इससे यूजर्स पर कोई असर नहीं होगा।
क्या बोले गूगल AI के CEO?
गूगल AI के CEO डेमिस हसेबिस से एक इंटरव्यू में जब सवाल किया गया कि वह इस फैसले के बारे में क्या सोचते हैं तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि गूगल का अपना AI सिस्टम Gemini में फिलहाल कोई Ad नहीं आएगा। उन्होंने ChatGPT में Ad दिखाने के फैसले को जल्दबाजी में लिया गया फैसला बताया। उन्होंने यह भी कहा कि Ad को किसी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखाना आसान है लेकिन AI चैटबॉट में इसे जोड़ना बहुत सावधानी से करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: क्या है ChatGPT Health, कैसे काम करेगा यह फीचर, AI बना आपका पर्सनल डॉक्टर?
Gemini पर भी दिखेंगे Ad?
उन्होंने Gemini में Ad लाने के प्लान पर भी बात की। उन्होंने इस बारे में कहा, 'जहां तक Gemini का सवाल है, हमारे पास इसके अंदर Ad डालने का कोई प्लान नहीं है। अगर आप चैटबोट में Ad लाते हैं तो यह काम कर सकता है लेकिन बहुत सावधान रहना पड़ेगा।' उनके बयान से इस बात के संकेत मिलते हैं कि गूगल का अभी अपने AI चैटबॉट में Ad लाने का कोई प्लान नहीं है।
गूगल के CEO के इस रुख से टेक इंडस्ट्री में चर्चा तेज हो गई है। कुछ लोगों का कहना है कि OpenAI को जल्दी Ad पर निर्भर नहीं होना चाहिए और पहले यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने पर जोर देना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि AI प्लेटफॉर्म को चलाने में कंपनी हर रोज बहुत ज्यादा खर्च करती है। ऐसे में कंपनी को अपने खर्चों को पूरा करने के लिए रिवेन्यू जरूरी चाहिए।