आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI ने अब 'ChatGPT Health' सर्विस शुरू की है। यह ChatGPT का एक खास हिस्सा है, जो मेडिकल टर्म की कठिन भाषा को आसान तरीके से आपको समझाएगा। आप इस प्लेटफॉर्म पर अपनी बीमारियों के डॉक्युमेंट अपलोड करेंगे या इनपुट शेयर करेंगे, यह आसान तरीके से आपको समझा देगा कि किन परेशानियों से आप जूझ रहे हैं।
ChatGPT हेल्थ आपको यह भी बता देगा कि डॉक्टर ने आपकी पर्ची पर दवाइयों की डोज के बार में क्या लिखा है, कब-कब आपको दवाई लेनी है, आपके शरीर में कौन सा तत्व कम या ज्यादा है, आपकी मेडिकल रिपोर्ट क्या कहती है, आपको क्या परहेज करना चाहिए।
OpenAI का 'ChatGPT Health' आपके पर्सनल मेडिकल एक्सपर्ट की तरह काम करेगा। आप इस फीचर को अपने ऐप्पल हेल्थ से कनेक्ट कर सकते हैं, आपकी स्लीपिंग साइकिल, दिल की धड़कन, सेहत संबंधी परेशानियों पर भी यह प्लेटफॉर्म नजर रख सकता है।
यह भी पढ़ें: एक मिनट के लिए X, ChatGPT ठप हो जाए तो कितना नुकसान होता है?
कैसे पर्नसल डॉक्टर बनेगा ChatGPT Health?
आपका AI असिस्टेंट ChatGPT हेल्थ, उतना बेहतर काम करेगा, जितना सटीक आप इनपुट देंगे। अगर आप अपना ब्लड, किडनी और लिवर फिटनेस टेस्ट कराते हैं और टेस्ट की रिपोर्ट ChatGPT Health पर अपलोड करते हैं तो यह मेडिकल फाइंडिंग्स बता सकता है। हर रिपोर्ट में लिखता होता है कि आपके ब्लड में हीमोग्लोबिन कितना है, आपका बिलीरुबिन कितना है, कितना होना चाहिए, आपकी किडनी कितनी बेहतर काम कर रही है, शरीर में शुगर का लेवल कितना है। आम आदमी के सामने परेशानी यह होती है कि इसे समझ नहीं पाता है। ChatGPT Health यही काम आसान करने वाला है। आपकी रिपोर्ट को डॉक्टर की तरह आसान भाषा में इसे आपको समझा सकता है।

कैसे काम करता है ChatGPT हेल्थ?
चैटजीपीटी हेल्थ, आपके मेडिकल रिकॉर्ड्स, लैब रिपोर्ट्स, फिटनेस ऐप्स की जानकारी दिए गए इनपुट के आधार पर पढ़ता है। यह AI आपके व्यक्तिगत डेटा के आधार पर जवाब देता है, जैसे – आपके ब्लड टेस्ट के रिजल्ट क्या कहते हैं, डॉक्टर के अपॉइंटमेंट के लिए क्या सवाल पूछें, डाइट या एक्सरसाइज प्लान कैसे बनाएं, या हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में कौन सा बेहतर होगा। यह सुविधा डॉक्टरों की जगह नहीं लेगी, बल्कि उनकी मदद करेगी। कंपनी साफ कहती है कि यह डायग्नोसिस या ट्रीटमेंट के लिए नहीं है, सिर्फ जानकारी और तैयारी के लिए बनाई गई है।
प्राइवेसी का क्या होगा?
यह अलग स्पेस है, जहां हेल्थ चैट्स दूसरे चैट्स से अलग रहती हैं। एक्स्ट्रा एन्क्रिप्शन और आइसोलेशन है। हेल्थ डेटा से मॉडल ट्रेन नहीं होते।
यह भी पढ़ें: YouTube, Netflix या JioHotstar, सबसे ज्यादा कौन कमाता है?
कैसे बना है हेल्थ जीपीटी?
OpenAI का दावा है कि इसे तैयार करने में 60 देशों के 260 से ज्यादा डॉक्टरों ने 2 साल में फीडबैक दिया है, जिससे जवाब बेहतर हों। कंपनी का कहना है कि हर हफ्ते 230 मिलियन से ज्यादा लोग ChatGPT पर स्वास्थ्य से जुड़े सवाल पूछते हैं, इसलिए उनकी सुविधाओं का ख्याल रखने के लिए यह लाया गया है।
फायदा क्या हो सकता है?
लोग अपनी सेहत को बेहतर समझ सकेंगे। रिपोर्ट के बारे में बेहतर सवाल तैयार कर सकते हैं।वेलनेस डाइट और एक्सरसाइज पर व्यक्तिगत सलाह मिल सकती है। AI हेल्थ एजुकेशन और प्रिवेंशन को बढ़ावा दे सकता है।
चिंता क्या है?
AI कई बार गलत जानकारी देता है। डॉक्टर की सलाह अनिवार्य है। अगर आप सिर्फ AI डॉक्टर की मदद से अपना इलाज शुरू करते हैं तो यह जानलेवा हो सकता है। डॉक्टर के परामर्श के किसी तरह का इलाज न करें।