Bluesky, एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ने मार्किट में कदम रख दिया है। बता दें कि यह नया सोशल मीडिया Elon Musk के X को कड़ी चुनौती दे रहा है। हाल ही में, अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड ट्रंप के चुने जाने और X की नीतियों से बढ़ती असंतुष्टि के कारण Bluesky के यूजर्स में बढ़ोतरी देखी गई है। रॉयटर्स के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में 25 लाख से ज्यादा लोग Bluesky से जुड़े हैं, जिससे इसके कुल यूजर्स की संख्या 1.6 करोड़ तक पहुंच गई है।
Bluesky की तेजी से बढ़ रही है लोकप्रियता
Bluesky ने बड़ी संख्या में नए यूजर्स को आकर्षित किया है। 6 नवंबर को ही इसकी वेबसाइट पर 12 लाख विजिट्स हुए, जो Meta के Threads की 9.5 लाख विजिट्स से ज्यादा थीं। इस दौरान कई नामी हस्तियों और संस्थानों ने X छोड़कर Bluesky का रुख किया है। इसमें The Guardian, और Center for Countering Digital Hate जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। मार्केट इंटेलिजेंस फर्म Sensor Tower के मुताबिक, Bluesky की लोकप्रियता का मुख्य कारण X के तकनीकी मुद्दे और विवादित कंटेंट हो सकता है।
X छोड़ने की वजह
X पर हाल ही में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगा है। चुनावी मामलों से जुड़ी पोस्ट्स ने 6 नवंबर को X पर लगभग 4.65 करोड़ विजिट्स मिली, जिनमें से कई पोस्ट गलत जानकारियों से भरे हुए थे। इसके चलते 1,15,000 से अधिक अमेरिकी यूजर्स ने अपने X खाते को डिलीट कर दिया। ऐसा Musk के द्वारा X को अधिकृत करने के बाद पहली बार हुआ है।
Bluesky क्यों है अलग?
Bluesky का मुख्य आकर्षण इसका डिसेंट्रलाइज्ड प्लेटफॉर्म है, जो यूजर्स को अधिक कंट्रोल और बेहतर अनुभव देता है। भले ही X के 31.7 करोड़ मासिक सक्रिय यूजर्स की तुलना में Bluesky के केवल 1.6 करोड़ उपयोगकर्ता हों, लेकिन तरजि से बढ़ते यूजर्स की संख्या यह दिखाती है कि लोगों का भरोसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बदल सकता है।