एलन मस्क की कंपनी X को हाल ही में केंद्र सरकार ने अश्लील कंटेंट को लेकर नोटिस जारी किया था। न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि X ने भी अपनी गलती मान ली है और भरोसा दिलाया है कि वह भारतीय कानूनों का पालन करेगी। यह तब हुआ है जब IT मंत्रालय ने Grok AI पर अश्लील कंटेंट के मुद्दे पर चेतावनी दी थी।
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि केंद्र सरकार से नोटिस मिलने के बाद X ने ऐक्शन लेते हुए लगभग 3,500 कंटेंट को ब्लॉक कर दिया है और 600 से ज्यादा अकाउंट डिलीट कर दिए हैं।
बताया जा रहा है कि X ने अपनी गलती मान ली है और कहा है कि वह भारतीय कानूनों का पालन करेगा। X ने यह भी कहा कि भविष्य में यह प्लेटफॉर्म अश्लील तस्वीरों की अनुमति नहीं देगा।
यह भी पढ़ें-- 'Hey @Grok Remove this...', कैसे पहचानता है कि किसको और क्या हटाना है? समझिए
क्या है पूरा मामला?
हाल ही में Grok पर एक नया ट्रेंड चला था। इसमें यूजर्स Grok से महिलाओं की आपत्तिजनक और अश्लील तस्वीरें बनवा रहे थे। उदाहरण के लिए कुछ लोग 'Hi Grok remove this clothes' जैसी प्रॉम्प्ट के साथ किसी महिला की फोटो डाल रहे हैं। हालांकि, Grok पूरी तरह से तो कपड़े नहीं उतार रहा है लेकिन आपत्तिजनक तो कर ही दे रहा है।
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सरकार को चिट्ठी लिखी थी। इसमें उन्होंने कहा था कि कुछ लोग AI का गलत इस्तेमाल करके महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें बना रहे हैं, जो चिंता का विषय है। उन्होंने इस मामले में सरकार से कार्रवाई करने की मांग की थी।
इसके बाद IT मंत्रालय ने X को नोटिस जारी किया था और अश्लील कंटेंट हटाने को कहा था। सरकार ने सख्त हिदायत दी थी कि 72 घंटों के अंदर ऐसे कंटेंट हटाने को कहा था और ऐसा कंटेंट डालने वाले यूजर्स के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था।
यह भी पढ़ें-- 24 नहीं, 25 घंटे का हो जाएगा पृथ्वी पर एक दिन! वैज्ञानिकों का क्या है अनुमान?
X ने क्या कार्रवाई की?
पहला नोटिस जारी होने के बाद जवाब देते हुए X ने उन कंटेंट को हटाने की नीतियों के बारे में बताया था, जिा वह भ्रामक पोस्ट और बिना सहमति वाली यौन तस्वीरों से जुड़े मामलों में पालन करता है।
X ने यह भी बताया था कि अश्लील कंटेंट के मुद्दे पर कार्रवाई का विवरण और भविष्य में इसे रोकने के लिए क्या करता है।
पिछले रविवार को X ने बताया था कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर अवैध कंटेंट, चाइल्ड पोर्न से जुड़े कंटेंट को हटाता और इसे पोस्ट करने वाले अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर देता है। इतना ही नहीं, जरूरत पड़ने पर स्थानीय सरकारों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम करता है।
PTI ने अब सूत्रों के हवाले से बताया है कि सरकार के नोटिस के बाद X ने कार्रवाई करते हुए 600 से ज्यादा अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है।