गूगल मैप पर किसी जगह की जानकारी और उसका लोकेशन बहुत ही आसानी से मिल जाता है। साथ ही इसपर बीते समय में किन-किन जगहों पर गए थे, इसका डाटा भी सेव रहता है। इससे यूजर्स को लोकेशन ढूंढने में आसानी होती है। यह इसलिए भी जरूरी होता है, क्योंकि कई बार हम या तो एड्रेस भूल जाते है या कुछ ऐसे लोकेशन होते हैं, जिन्हें मैप पर मैन्युअली सेट करना पड़ता है। बता दें कि पिछले साल गूगल ने घोषणा की थी कि वह Google Maps में लोकेशन हिस्ट्री को सेव करने के तरीके में बदलाव करने जा रहा है। इसके तहत यूजर्स को अपनी टाइमलाइन (लोकेशन हिस्ट्री) को फोन पर ही सेव करने या उसका एक एनक्रिप्टेड बैकअप क्लाउड पर रखने का विकल्प मिलेगा।
हालांकि यह सुविधा अभी सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन गूगल अब ईमेल के जरिए यूजर्स को जानकारी दे रहा है कि उन्हें समय पर कार्रवाई करनी होगी, वरना उनकी लोकेशन हिस्ट्री डिलीट कर दी जाएगी। यह भी ध्यान देने वाली बात है कि हर यूजर की डेडलाइन अलग हो सकती है, क्योंकि गूगल यह ईमेल कई चरणों में भेज रहा है।
जो लोग अपनी लोकेशन हिस्ट्री गूगल के साथ साझा नहीं करना चाहते, उनके लिए ऑफलाइन सेविंग एक अच्छा विकल्प है। हालांकि, इसका एक नकारात्मक पहलू यह है कि गूगल पहले से मौजूद 3 महीनों की लोकेशन टाइमलाइन को डिलीट कर देगा। अगर आप कोई कार्रवाई नहीं करते हैं, तो गूगल यह डेटा डिलीट करने के बाद नई लोकेशन हिस्ट्री को आपके डिवाइस पर ही सेव करेगा।
कैसे लें लोकेशन हिस्ट्री का बैकअप?
गूगल ने अपने मेल में इस प्रक्रिया को विस्तार से बताया है और यह प्रक्रिया आसान है, जिससे कोई भी लोकेशन हिस्ट्री का बैकअप आसानी से ले सकता है। गूगल द्वारा भेजे गए ईमेल में दिए गए लिंक पर जाएं और तय करें कि आप अपनी टाइमलाइन को मैन्युअली डिलीट करना चाहते हैं या इसे ऑटोमैटिकली तीन महीने बाद डिलीट होने देना चाहते हैं।
Android Authority की रिपोर्ट के मुताबिक, 'Keep until you delete' विकल्प चुनने के बाद भी कुछ यूजर्स का डेटा डिलीट हो गया है। इसलिए, यह बेहतर होगा कि पहले आप Google Takeout की मदद से अपना लोकेशन डेटा एक्सपोर्ट कर लें।
Google Takeout से डेटा एक्सपोर्ट करने के स्टेप्स
- इसके लिए सबसे पहले takeout.google.com पर जाएं। सभी विकल्पों को अनचेक करें और केवल Location History (Timeline) को सेलेक्ट करें। इसके बाद Next Step पर क्लिक करें।
- ऐसा करने बाद Create Export बटन पर क्लिक करके अपना डेटा डाउनलोड करें। गूगल एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिससे आप किसी खास डिवाइस की टाइमलाइन को अलग से एक्सपोर्ट कर सकते हैं। इसके लिए अपने फोन की Settings में जाएं।
- फिर Location > Location Services > Timeline खोलें और यहां से डिवाइस-स्पेसिफिक डेटा को एक्सपोर्ट करें।
इस बात का रखें ध्यान
इस सेटिंग के लागू होने के बाद, आप अपनी टाइमलाइन को वेब पर एक्सेस नहीं कर पाएंगे। इसमें हर डिवाइस की टाइमलाइन अलग होगी। इसलिए, समय पर अपनी लोकेशन हिस्ट्री का बैकअप लें और बदलावों के अनुसार विकल्प चुनें।