logo

ट्रेंडिंग:

Bharat Taxi सर्विस आज से शुरू, कहां से और कैसे बुक होगी? जान लीजिए

नए साल के मौके पर दिल्ली में स्वदेशी कोऑपरेटिव कैब सेवा ‘भारत टैक्सी’ शुरू की गई है। इसके किराए और यात्रियों को मिलने वाले फायदों पर बहुत चर्चा हो रही है।

Representative Image

प्रतीकात्मक तस्वीर, Photo Credit- Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

नए साल के पहले दिन दिल्लीवासियों को भारत सरकार की कोऑपरेटिव कैब सेवा की सौगात मिली है। बाजार में ओला और ऊबर को चुनौती देने के लिए ‘भारत टैक्सी’ की शुरुआत की गई है। यह ड्राइवरों को मालिकाना हक देने वाला स्वदेशी प्लेटफॉर्म है, जिसे ओला-ऊबर के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसे में इसके किराए और यात्रियों को मिलने वाले फायदों को लेकर चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं- 

 

भारत टैक्सी देश की पहली सरकारी सहायता प्राप्त और बिना कमीशन वाली कैब सेवा है। इसका उद्देश्य ड्राइवरों को मालिकाना हक देकर उनकी आय को स्थिर बनाना है, साथ ही यात्रियों के लिए तय और उचित किराया सुनिश्चित करना।

 

यह भी पढ़ें- राहत भी, आफत भी... क्या-क्या लेकर आया है 2026? सब समझ लीजिए


एप कैसे करेगा काम? 

स्वदेशी टैक्सी सर्विस की शुरूआत हो चुकी है इसलिए यह भी जानना जरूरी है कि इसका फायदा आपको कैसे मिल सकता है। सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि यह एक ऐप बेस्ड सुविधा है जो Android और iOS दोनों पर उपल्ब्ध है। कस्टमर को राइड बुकिंग का फायदा उठाने के लिए Rider App डाउनलोड करना होगा वहीं किसी ड्राइवर को इससे जुड़ने के लिए Driver App डाउनलोड करना होगा। 

बुकिंग कैसे करें?

आप इसे अपने स्मार्टफोन के जरिए बहुत आसानी से बुक कर सकते हैं:

  • गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से 'Bharat Taxi' (Rider App) डाउनलोड करें। ध्यान दें कि ऐप 'Sahakar Taxi Cooperative Limited' ने विकसित किया गया हो।
  • अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी के जरिए रजिस्टर करें।
  • अपनी पिकअप और ड्रॉप लोकेशन डालें। आपको बाइक, ऑटो और टैक्सी के ऑप्शन मिलेंगे।
  • अपनी पसंद की सवारी चुनें और 'Book Now' पर क्लिक करें। आप अपनी सवारी को रियल-टाइम ट्रैक भी कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें- किन लोगों के लिए जरूरी नहीं PAN-आधार को लिंक करना? समझ लें पूरा नियम  

कितना होगा किराया?

  • पहले 4 किलोमीटर के लिए 30 रुपये
  • 4 से 12 किलोमीटर की दूरी के लिए 23 रुपये प्रति किलोमीटर
  • लंबी दूरी के सफर के लिए 18 रुपये प्रति किलोमीटर

भारत टैक्सी की खास बातें

  • निजी ऐप्स की तरह इसमें व्यस्त घंटों या बारिश के समय अचानक किराया नहीं बढ़ेगा।
  • इसका बेस किराया (जैसे 4 किमी तक ₹30) काफी सस्ता रखा गया है।
  • यह दुनिया का सबसे बड़ा ड्राइवर-स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म है। ड्राइवरों को 'सारथी' कहा गया और उन्हें मुनाफे में हिस्सेदारी भी मिलती है।
  • ड्राइवरों से कोई भारी कमीशन नहीं लिया जाता, जिससे उन्हें अधिक कमाई होती है और यात्रियों को सस्ता किराया मिलता है।
  • यह ऐप दिल्ली पुलिस और सरकारी सुरक्षा मानकों (जैसे DigiLocker और UMANG) के साथ एकीकृत है।

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap