logo

ट्रेंडिंग:

1 जून से क्या-क्या बदला? LPG, ATM चार्ज, आधार अपडेट सहित 10 बड़े बदलाव

1 जून से कई यूजर-सर्विस और फाइनेंशियल नियमों में बदलाव होने जा रहा है। इसमें एटीएम ट्रांजैक्शन, LPG सिलेंडर की कीमत, बैंक FD से जुड़ी सेवाएं शामिल हैं।

1 June rules changes

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: pixabay

जून का महीना शुरू हो गया है और बजट के लिहाज से आपका यह जानना बेहद जरूरी है कि आज से क्या-क्या बदला जा रहा है। जी हां, 1 जून से कई ऐसे नियमों में बदलाव हो रहा है, जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। इन बदलावों में बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), क्रेडिट कार्ड नियम, एलपीजी गैस की कीमतें, प्रोविडेंट फंड (PF) विड्रॉल प्रोसेस, आधार अपडेट, एटीएम ट्रांजैक्शन और म्यूचुअल फंड से जुड़े नियम शामिल हैं। आइए जानते हैं ऐसे 10 बदलाव जो 1 जून से लागू हो रहे हैं।

 

EPFO 3.0 होगा लॉन्च- PF निकासी अब पहले से आसान

1 जून से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपना नया वर्जन EPFO 3.0 शुरू कर रहा है। इसके तहत पीएफ निकासी, केवाईसी अपडेट और क्लेम प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा सरल और तेज हो जाएगी। खास बात यह है कि अब EPF से जुड़े कार्ड को एटीएम कार्ड की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा, जिससे यूजर एक्सपीरियंस और भी बेहतर होगा।

 

FD पर ब्याज दरों में संभावित बदलाव

जून महीने में बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और लोन की ब्याज दरों में बदलाव कर सकते हैं। यदि आरबीआई रेपो रेट में कटौती करता है तो एफडी की दरें घट सकती हैं। 

 

यह भी पढ़ें: Microsoft ने क्यों की 6000 कर्मचारियों की छंटनी? नडेला ने सच-सच बताया

क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड्स और चार्जेस में बदलाव

1 जून से कोटक महिंद्रा समेत कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव लागू होंगे। रिवॉर्ड पॉइंट्स की लिमिट तय की जा सकती है, ऑटो-डेबिट फेल होने पर जुर्माना घटाया जा सकता है और फ्यूल या यूटिलिटी बिल भुगतान पर एक्स्ट्रा चार्ज लगने की संभावना है।

 

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव संभव

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ती है। ऐसे में 1 जून को घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ या घट सकते हैं। इस बदलाव का सीधा असर आपके रसोई के बजट पर पड़ेगा।

 

एटीएम ट्रांजैक्शन हो सकते हैं महंगे

जून से एटीएम से कैश निकालने की फ्री लिमिट के बाद लगने वाले चार्ज में बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में अगर आप बार-बार एटीएम से पैसे निकालते हैं, तो आपकी जेब पर असर पर पड़ सकता है। 

 

यह भी पढ़ें: अरशद वारसी और उनकी पत्नी पर क्यों लगा बैन? जानिए पूरा मामला

म्यूचुअल फंड निवेश के कट-ऑफ टाइम में बदलाव

SEBI ने ओवरनाइट म्यूचुअल फंड स्कीम्स के लिए नया कट-ऑफ समय निर्धारित किया है। 1 जून से ऑफलाइन निवेश के लिए कट-ऑफ टाइम दोपहर 3 बजे और ऑनलाइन निवेश के लिए शाम 7 बजे तक होगा। 

 

आधार अपडेट फ्री में कराने की आखिरी तारीख

UIDAI की ओर से आधार कार्ड की मुफ्त अपडेट सुविधा केवल 14 जून 2025 तक उपलब्ध है। इसके बाद ऑनलाइन अपडेट पर 25 रुपये और ऑफलाइन यानी आधार सेंटर पर 50 रुपये लिया जाएगा। इसलिए अगर आपके आधार में पहचान या पता अपडेट कराना बाकी है, तो यह काम जल्द से जल्द निपटा लें।

 

UPI पेमेंट में अब दिखेगा असली रिसीवर का नाम

NPCI ने UPI ट्रांजैक्शन को अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए नया नियम लागू किया है। अब UPI पेमेंट करते समय यूज़र को केवल ‘Ultimate Beneficiary’ यानी असली रिसीवर का बैंक में रजिस्टर्ड नाम ही दिखेगा। QR कोड में जो नाम एडिट किया गया हो, वो नहीं दिखेगा। यह नियम 30 जून 2025 तक सभी UPI ऐप्स में लागू करना अनिवार्य होगा।

 

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में खुलेगा Apple का स्टोर, 2 करोड़ रुपये होगा किराया

जून में बैंकों की 12 दिन छुट्टी

RBI के कैलेंडर के मुताबिक, जून 2025 में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें सभी रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार और बकरीद जैसे त्योहार शामिल हैं। 

क्रेडिट कार्ड से बिल पेमेंट हो सकता है महंगा

कुछ बैंकों ने संकेत दिए हैं कि जून 2025 से क्रेडिट कार्ड के जरिए बिजली, पानी जैसे यूटिलिटी बिल भरने पर एकस्ट्रा चार्ज लग सकता है। इसके कैशबैक और रिवॉर्ड पॉलिसी में भी बदलाव किया जा सकता है। 

Related Topic:#Utility News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap