आज के समय में हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन रहता है। तेजी से बदलती इस दुनिया में हमारी जरूरतें भी तेजी से बदल रही हैं। स्मार्टफोन अब हमारी बेसिक जरूरतों में शामिल होता जा रहा है। ऑफिस का काम करना हो, गैस सिलेंडर बुक करना हो या फिर बिजली का बिल जमा करना हो, हर काम एक स्मार्टफोन से हो जाता है। फोन का काम अब रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत ज्यादा हो गया है और बिना स्मार्टफोन के हम शायद अपना काम ना कर पाएं। ऐसे में स्मार्टफोन का एक और इस्तेमाल इन दिनों चर्चा में है। अब स्मार्टफोन आपके लिए एक सीसीटीवी का काम भी कर सकता है। इसके लिए आपको अपना कोई पुराना या नया स्मार्टफोन लेना है और कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है। इसके बाद आपका स्मार्टफोन आपके लिए सीसीटीवी कैमरे का काम भी कर सकता है।
सीसीटीवी के लिए आपको कोई नया फोन लेने की भी जरूरत नहीं है। हम जब कोई नया फोन खरीदते हैं तो हमारा पुराना फोन आमतौर पर घर में बेकार पड़ा रहता है। आप इसी बेकार पड़े फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन में जो कैमरा है वह सीसीटीवी के रूप में काम कर सकता है और एक थर्ड पार्टी ऐप की मदद से इसको मॉनिटर कर सकते हैं। यह सस्ता जुगाड़ आपके घर या ऑफिस को सिक्योर कर सकता है। इसके जरिए आप ऑफिस में कर्मचारियों या घर में बच्चों पर नजर रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें-- नेहरू, जिन्ना, वफादारी का सर्टिफिकेट... 'वंदे मातरम्' पर संसद में क्या-क्या हुआ?
फोन को कैसे बनाएं सीसीटीवी?
फोन को सीसीटीवी बनाने के लिए आपको तीन चीजों की जरूरत होगी। सबसे पहले आपके पास दो फोन होने चाहिए। इनमें से एक फोन आपके पास होना चाहिए, जिसके जरिए आप सीसीटीवी पर वीडियो देख सकते हैं। दूसरा फोन आप अपने घर में लगाएंगे जो रिकॉर्डिंग के काम आएगा। इसके अलावा आपको मॉनिटरिंग के लिए एक थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत भी होगी। आप प्ले स्टोर से कोई मॉनिटरिंग ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें
सबसे पहले आप जिस फोन को रिकॉर्डिंग के लिए इस्तेमाल करेंगे उस फोन में आपने एक सिक्योरिटी कैमरा ऐप डाउनलोड करना है। इसके लिए आप 'अल्फ्रेड सिक्योरिटी कैमरा' या फिर इसके जैसी कोई अन्य ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इस सेटअप के लिए आपको कोई पेमेंट नहीं देना है यह फ्री है। अल्फ्रेड ऐप भी फ्री है और इसे आप अपने एंड्रॉइड फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप में लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग, मोशन डिटेक्शन अलर्ट, टू-वे ऑडियो और नाइट विजन जैसी जरूरी सुविधाएं भी होती हैं। यह ऐप आपको अपने दोनों फोन में इंस्टॉल कर लेनी है।
फोन 1- आप अपने पहले फोन यानी उस फोन में जिसे आप रिकॉर्डिंग के लिए घर पर लगाएंगे, उसमें इस ऐप को कैमरा मोड में सेट करना है। इससे यह ऐप फोन के कैमरा के जरिए रिकॉर्डिंग करेगी।
फोन 2- दूसरे फोन का इस्तेमाल आप मॉनिटरिंग के लिए करेंगे। यह फोन आपके पास रहेगा। इस फोन में जब आप ऐप इंस्टॉल करेंगे तो आपको उसे व्यूअर मोड में सेट कर देना है। इससे पहले फोन से होने वाली रिकॉर्डिंग आपके फोन में दिखाई देगी।
घर में लगाएं कैमरा
दोनों फोन को सेट करने के बाद आपको यह तय करना है कि आपको अपने घर के किस हिस्से में यह कैमरा लगाना है। इसके लिए आप घर के दरवाजे के सामने की जगह, किचन, लिविंग रूम या किसी अन्य जगह को चुन सकते हैं। ध्यान रहे अपनी जरूरत के हिसाब से आप इसे सेट करें। जहां भी आप फोन को लगाएं उस जगह से साफ वीडियो दिखाई देनी चाहिए। आप अपने कैमरे को सेट करने के लिए किसी ट्राइपॉड का इस्तेमाल कर सकते हैं। कैमरा का सेटअप अच्छे से करने के बाद उसे चार्जिंग पर लगा दें। इसके लिए आप लंबी केबल का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर कैमरा में पूरे घर का वीडियो नहीं आ रहा है तो आप वाइड-एंगल पर क्लिक कर सकते हैं। इसके बाद आपका सीसीटीवी सेटअप तैयार है।
यह भी पढ़ें- धर्म, जाति या हिंदी, पश्चिम बंगाल में अटक क्यों जाती है BJP की गाड़ी?
लाइव देखें रिकॉर्डिंग
अगर आपने अपने दोनों फोन में यह सेटअप कर दिया और घर में कैमरा सेट कर दिया तो आप कहीं से भी तुरंत अपना लाइव फीड देख पाएंगे। इसके लिए आपको ऐप पर जाना होगा और वहां अपने घर में लगे फोन के ऑपशन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामनेवीडियो खुल जाएगी। इस ऐप के जरिए आप लाइव फीड देख सकते हैं। इस तरह आप अपने फोन के इस्तेमाल से रीयल-टाइम मॉनिटरिंग कर सकते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
आप जब घर में फोन लगा रहे हों तो इस बात का ध्याना रखें की वहां ज्यादा गर्मी ना हो। लाइव फीड के समय फोन की बैटरी गर्म हो सकती है। इसलिए गैस के पास या फिर खिड़की के पास सीधी धूप में फोन को ना रखें। यह सेटअप करने से पहले फोन से जरूरी डेटा हटा लें। अपे फोन का सॉफ्टवेयर अपडेल चालू कर दें ताकि अपने आप फोन अपडेट होता रहे। फोन की लाइफ के जितनी ही आपके इस सेटअप की लाइफ भी होती है। जब आपका फोन खराब हो जाएगा तो आपको उसे बदलना होगा।