logo

ट्रेंडिंग:

चलती गाड़ी में न जलाएं हजार्ड लाइट, कोहरे में ड्राइविंग के अहम टिप्स

ठंड के मौसम में कोहरे के कारण हवाई, रेल और सड़क सेवाएं प्रभावित होती हैं और सड़क हादसों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में सेफ रहने के लिए जानिए कुछ जरूरी ड्राइविंग टिप्स।

Representative Image

प्रतीकात्मक तस्वीर, AI Generated Image

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

ठंड का मौसम आते ही कोहरे की वजह से लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। इससे हवाई और रेल सेवाएं सबसे अधिक बाधित रहती हैं जबकि सड़कों की स्थिति उससे भी ज्यादा खराब हो जाती है। कोहरा शुरू होते ही सड़क हादसे बढ़ने लगते हैं, इसलिए वाहन चलाते समय खास सतर्कता और सावधानी जरूरी होती है। घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के समय सेफ ड्राइविंग के लिए खास सावधानी बरतना बेहद जरूरी होता है क्योंकि यह समय काफी जोखिम भरा होता है। ऐसे में सुरक्षित रहने के लिए कुछ जरूरी ड्राइविंग टिप्स जान लेना जरूरी है।

 

आपको बता दें कि मथुरा में मंगलवार (16 दिसंबर) सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है।

 

यह भी पढ़ें- घर में रूम हीटर कैसे चलाएं, क्या सावधानी बरतें, नोट कीजिए टिप्स

 

कोहरे में सेफ ड्राइविंग के लिए जरूरी टिप्स

 

1. स्पीड कम रखें और दूरी बनाएं

 

अपनी गाड़ी की स्पीड सामान्य से काफी कम रखें। जब विजिविलीटी 50 मीटर से कम हो, तो 40-50 किमी/घंटा से अधिक की रफ्तार बहुत खतरनाक मानी जाती है। आगे चल रहे वाहन से सामान्य दिनों की तुलना में कम से कम दोगुनी या तिगुनी दूरी बनाकर चलें।

 

कोहरे में ब्रेक लगाने का समय बहुत कम मिलता है, इसलिए यह दूरी आपको अचानक रुकने पर रिएक्शन का समय देती है। अचानक ब्रेक लगाने से बचें। ब्रेक धीरे-धीरे और संयमित तरीके से लगाएं।

 

2. सही लाइट्स का इस्तेमाल

 

हमेशा लो बीम हेडलाइट्स का उपयोग करें। हाई-बीम की रोशनी कोहरे में मौजूद कणों से टकराकर वापस आंखों तक पहुंचती है जिससे देखने में परेशानी होती है। अगर आपकी कार में फॉग लैंप हैं तो उन्हें जरूर ऑन करें। ये जमीन के करीब रोशनी डालते हैं, जो कोहरे से बचाने में मदद करते हैं। दिन हो या रात, अपनी पार्किंग लाइट्स और पीछे की टेल लाइट्स ऑन रखें, ताकि पीछे से आने वाले गाड़ियों को पता चल सके।

 

3. हजार्ड लाइट का उपयोग 

 

चलती हुई गाड़ी में हजार्ड लाइट्स ऑन न करें। इससे आपके पीछे चलने वाले लोगों को कंफ्यूजन हो सकता है कि गाड़ी चल रही है या खड़ी है, जिससे टक्कर का खतरा बढ़ जाता है। इनका उपयोग केवल तभी करें जब आप सड़क के किनारे अपनी गाड़ी खड़ी कर रहे हों या कोई इमरजेंसी हो।

 

4. शीशों को साफ रखें

 

अंदर और बाहर के तापमान में अंतर की वजह से विंडशील्ड पर धुंध जम जाती हैइसे साफ करने के लिए डिफॉगर फीचर का इस्तेमाल करें। आप कार का AC ऑन करके हवा को विंडशील्ड की ओर मोड़ सकते हैं। AC की सूखी हवा धुंध को जल्दी हटाती है। वाइपर का इस्तेमाल करते रहें।

 

यह भी पढ़ें- UPI जैसा यूजरनेम, एक क्लिक में पता, DHRUVA के आने से क्या बदलेगा?

 

5. ओवरटेकिंग

 

अपनी लेन में बने रहें। लेन बदलने या इधर-उधर भटकने से बचें। सड़क के किनारे की सफेद लाइन या पीली लाइन को एक गाइड की तरह इस्तेमाल करें और उसे धीरे-धीरे फॉलो करते हुए चलें। अगर विजिबिलिटी कम हो तो ओवरटेक करने से बचें क्योंकि आप सामने से आ रही गाड़ियों का सही अनुमान नहीं लगा सकते।

 

6. हॉर्न का इस्तेमाल

 

कोहरे में हॉर्न का इस्तेमाल करते रहे, खासकर मोड़ पर या जब आप किसी गाड़ी के पास से गुजर रहे हों।

7. रुकने की स्थिति 

अगर विजिबिलिटी शून्य के करीब हो जाए या आपको लगे कि अब आगे नहीं जा सकते, तो गाड़ी को सड़क के किनारे सही जगह पर ले जाकर पार्क करें। गाड़ी रोकने के बाद हजार्ड लाइट्स/इंडिकेटर और पार्किंग लाइट्स ऑन कर दें, ताकि पीछे से आ रहे वाहनों को आपकी गाड़ी दिखती रहे। कोहरे में गाड़ी चलाते समय पूरा ध्यान सड़क पर रखें। गाना अगर सुन रहे हैं तो बहुत धीमी आवाज में सुनें और फोन का इस्तेमाल बिलकुल न करें।

 

Related Topic:#Utility News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap