भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग नियमों को लेकर आज एक बड़ा बदलाव लागू कर दिया है। नए नियम के अनुसार, अगर आपका आधआर कार्ड इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) अकाउंट से लिंक है तो आपको टिकट बुकिंग में प्राथमिकता मिलेगी और जिन अकाउंट्स से आधार लिंक नहीं है उन अकाउंट्स से टिकट बुकिंग में मुश्किल होगी। यह नियम आज यानी 5 जनवरी 2026 से लागू हो जाएगा और इसके अनुसार, अगर IRCTC अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आप सुबह 8 बजे से शाम के 4 बजे तक टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। रेलवे ने बताया है कि यह नियम सिर्फ रिजर्व ट्रेन टिकट बुकिंग खुलने के पहले दिन ही लागू होगा।
रेलवे ने यह भी साफ कर दिया है कि IRCTC अकाउंट से आधार कार्ड लिंक अकाउंट्स को प्राथमिकता आगे भी दी जाएगी और इस कड़ी में अगले चरण में टिकट बुकिंग का समय और बढ़ाया जाएगा। रेल मंत्रालय ने बताया कि बहुत जल्द आधार लिंक अकाउंट्स को सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक टिकट बुकिंग की सुविधा मिलेगी। इससे पहले आधार लिंक सिस्टम लागू नहीं होने के कारण टिकट बुकिंग का फायदा दलाल जमकर फायदा उठा रहे थे। अब इस गड़बड़ी पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें- Bharat Taxi सर्विस आज से शुरू, कहां से और कैसे बुक होगी? जान लीजिए
12 जनवरी से लागू होगा तीसरा चरण
रिजर्व टिकट की बुकिंग ट्रेन के चलने की तारीख से 60 दिन पहले खुलती है। इन नए नियमों को इंडियन रेलवे कुल तीन चरणों में लागू कर रहा है। इसका पहला फेज 29 दिसंबर 2025 को लागू किया गया था, वहीं आज से इसका दूसरा चरण लागू किया जाएगा। पहले चरण में जिन अकाउंट्स को आधार से लिंक नहीं किया गया था उनके लिए टिकट बुकिंग सुबह 8 बजे से 12 बजे तक के लिए बंद कर दी गई थी। अब दूसरे चरण में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक के लिए टिकट बुकिंग को बंद कर दिया गया है।
रेल मंत्रालय इसके तीसरे चरण को भी जल्द ही लागू करने की बात कह रहा है। जानकारी के अनुसार, तीसरे चरण में 12 जनवरी से सुबह 8 बजे से रात के 12 बजे तक आधार लिंक ना करवाने वाले अकाउंट्स टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। यह नियम सिर्फ ओपनिंग डे यानी जिस दिन टिकट रिजर्वेशन शुरू होता है उस दिन ही लागू होंगे।
दलालों को होगा नुकसान
भारतीय रेलवे चाहती है कि टिकट बुकिंग के पहले दिन ज्यादा से ज्यादा आधार लिंग अकाउंट्स से बी टिकट बुक किया जा सके, जिससे दलालों और फर्जी सॉफ्टवेयर पर लगाम लगाया जा सके। रेलवे का मानना है कि इस नियमक के लागू होने से दलालों के फर्जी अकाउंट से होने वाले टिकट बुकिंग को रोकने में काफी मदद मिलेगी।
इस नए नियम का फायदा आम लोगों को मिलेगा, उनके पास पहले दिन टिकट बुकिंग का पूरा मौका होगा। इसके अलावा काउंटर से टिकट कराने पर भी ओटीपी की जरूरत होगी। इस दौरान आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी है। अगर आपको बुकिंग या ओटीपी की कोई समस्या आती है तो आप IRCTC हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- किन लोगों के लिए जरूरी नहीं PAN-आधार को लिंक करना? समझ लें पूरा नियम
कैसे करें आधार लिंक?
नए नियमों से साफ है कि रेलवे उन लोगों को ही टिकट बुकिंग में प्राथमिकता देगा, जिनके अकाउंट आधार कार्ड से लिंक हैं। अगर आपके अकाउंट आधार कार्ड से लिंग नहीं हैं तो जल्दी से अपने अकाउंट को आधार से लिंक कर लें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको रेल टिकट बुक करने में दिक्कत हो सकती है। IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करने के लिए आपको IRCTC ऐप या वेबसाइट पर लॉग-इन करना होगा । इसके बाद 'My Profile' सेक्शन में जाकर 'Aadhaar KYC' का विकल्प चुनना होगा और डिटेल्स अपडेट करनी होगी। आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इसके बाद आपका आधार कार्ड, IRCTC से लिंक हो जाएगा।