logo

ट्रेंडिंग:

अब फोन की जरूरत नहीं पड़ेगी, अंगूठे से ही हो जाएगी ऑनलाइन पेमेंट

ऑनलाइन पेमेंट के लिए अब आपको आपके फोन की जरूरत भी नहीं होगी क्योंकि प्रॉक्सी कंपनी ने एक नया डिवाइस लॉन्च किया है, जिससे अंगूठा लगाकर पेमेंट कर सकेंगे।

ThumbPay

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Grok

आज के समय में लगभग हर कोई ऑनलाइन पेमेंट करना पसंद करता है। देश में ज्यादातर लोग पेमेंट के लिए यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं और जहां कहीं भी पेमेंट करना हो अपना फोन निकालकर कुछ ही सेकंड्स में पेमेंट कर देते हैं। यूपीआई से पेमेंट करना बहुत आसान है लेकिन अब इससे भी आसान विकल्प भारत में लॉन्च हो रहा है। भारत में एक स्टार्टअप प्रॉक्सी (Proxy) ने बायोमेट्रिक पेमेंट डिवाइस थंबपे (ThumbPay) को लॉन्च करने का एलान कर दिया है। यह नया पेमेंट सिस्टम आधार कार्ड और यूपीआई से लिंक होगा और इसके चालू होने के बाद पेमेंट के लिए फोन की जरूरत भी नहीं होगी।   

 

थंबपे से पेमेंट करने के लिए कस्टमर को बायोमेट्रिक डिवाइस पर अपना अंगूठा रखना होगा। इसके बाद आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम व्यक्ति की पहचान को वेरिफाइ करता है। जब आपका थंब वेरिफाई हो जाएगा तो यूपीआई के जरिए बैंक से बैंक में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे। इस दौरान आपको न तो आपको किसी कार्ड की जरूरत है और न ही स्मार्टफोन की। कंपनी का दावा है कि यह बायोमेट्रिक डिवाइस छोटी दुकानों से लेकर बड़े स्टोर तक में काम कर सकता है।

 

यह भी पढ़ें-- दिवाली और छठ पर चलेंगी स्पशेल ट्रेनें, रूट, नंबर और हॉल्ट, सब जानिए

क्या बोले कंपनी के सीईओ?

इस नए सिस्टम को स्टार्टअप कंपनी Proxy के फाउंडर और सीईओ पुलकित अहूजा ने गेम चेंजर बताया है। उनके अनुसार, भारत में पिछले दशक में आधार और यूपीआई को काफी मजबूती मिली है। अब इन्हीं के जरिए थंबपे पेमेंट को और आसान बनाएगा। बता दें कि इस स्मार्ट डिवाइस में सर्टिफाइड फिंगरप्रिंट स्कैनर लगा हुआ है जो फ्रॉड डिटेक्शन करता है, वेरिफिकेशन के लिए छोटा कैमरा, हाइजीन के लिए UV स्टेरिलाइजेशन लगे हैं। 

यूपीआई से लिंक्ड है डिवाइस

यह स्मार्ट डिवाइस एक साथ कई काम करेगा। यह डिवाइस यूपीआई से लिंक रहेगा और इस डिवाइस को यूपीआई साउंडबॉक्स के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके साथ ही इसमें क्यूआर और एनएफसी पेमेंट के ऑप्शन भी हैं। यह डिवाइस  4G, Wi-Fi को सपोर्ट करता है, जिससे कमजोर कनेक्टिविटी वाले इलाकों में भी इस्तेमाल संभव है। इसके साथ ही यह डिवाइस UPI साउंडबॉक्स के रूप में भी काम करता है और 4G, Wi-Fi, और लॉन्ग रेंज वाइड एरिया नेटवर्क (LoRaWAN) को सपोर्ट करता है, जिससे कमजोर कनेक्टिविटी वाले इलाकों में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

कितनी महंगी है डिवाइस?

इस बायोमेट्रिक डिवाइस की कीमत 2,000 रुपये से भी कम है। कंपनी का कहना है कि यह डिवाइस 4G, Wi-Fi और LoRaWAN को सपोर्ट करता है इसलिए यह ग्रामीण इलाकों और छोटे दुकानदारों के लिए भी उपयोगी सिद्ध होगी। यह डिवाइस के लिए आपको बिजली कनेक्शन की भी जरूरत नहीं है क्योंकि यह बैटरी से चलती है। आधार से जुड़े किसी भी बैंक खाते वाले लोग इसे बिना किसी रजिस्ट्रेशन के इस्तेमाल कर सकते हैं। प्रॉक्सी ने इस डिवाइस का पायलट टेस्ट पूरा कर लिया है और अब UIDAI और NPCI से मंजूरी लेने की प्रक्रिया चल रही है। मंजूरी मिलने के बाद कंपनी बैंकों और फिनटेक कंपनियों के साथ मिलकर इसे धीरे-धीरे बाजार में लाया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें- 1 अक्टूबर से NPS में बड़ा बदलाव, आप पर असर क्या होगा?

इस डिवाइस से क्या बदलेगा?

इस नई डिवाइस का फायदा उन लोगों को होगा जो समार्टफोन इस्तेमाल नहीं करते। कंपनी के सीईओ का कहना है कि इस डिवाइस के इस्तेमाल से अब यूपीआई की पहुंच और ज्यादा बढ़ जाएगी और पेमेंट में होने वाली दिक्कतें कम हो जाएंगी। अगर आपका फोन चार्ज नहीं है या फिर आपके पास नहीं है तो आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। प्रॉक्सी कंपनी के सीईओ पुलकित ने कहा कि हम यूपीआई की ताकत को हर व्यक्ति के अंगूठे तक पहुंचा रहे हैं। यह डिवाइस न सिर्फ शहरों में, बल्कि गांवों और छोटे कस्बों में भी डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देगा।

Related Topic:#Utility News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap