पैसे बचाकर जमा करने और उनको बढ़ता हुआ देखने की ख्वाहिश हर किसी की होती है। बहुत सारे लोग यह भी चाहते हैं कि अगर वे एक मोटी रकम कहीं जमा कर दें तो उन्हें हर महीने कुछ पैसे भी मिलते रहें। यह काम सबसे आसानी से आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस से ही हो सकता है। पोस्ट ऑफिस से चलने वाली तमाम बैंकिंग और निवेश सुविधाओं में सबसे चर्चित मंथली इनकम स्कीम यानी MIS है। इस योजना में पैसे जमा करने का फायदा यह है कि आपको मिलने वाले ब्याज के चलते हर महीने कुछ पैसे आपको मिलते रहेंगे। ऐसे में एक निश्चित राशि आपकी मंथली इनकम की तरह आपके खाते में जमा होती रहेगी।
रोचक बात है कि जहां सेविंग खातों में पैसे जमा करने पर 2.25 से 6 प्रतिशत तक का ब्याज मिलता है, फिक्स्ड डिपॉजिट पर 2.5 से 8 पर्सेंट तक का ब्याज मिलता है, वहीं पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम पर 7.4 पर्सेंट का ब्याज मिलता है। इस योजना के तहत सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपये और ज्वाइंट खाते में अधिकतम 15 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- किन लोगों के लिए जरूरी नहीं PAN-आधार को लिंक करना? समझ लें पूरा नियम
MIS में कौन जमा कर सकता है पैसे?
कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 साल हो चुकी हो, वह इस योजना में पैसे जमा कर सकता है। आप अपने नाबालिग बच्चों के नाम पर भी इस योजना में पैसे जमा कर सकते हैं और अधिकतम तीन लोगों के नाम पर ज्वाइंट अकाउंट भी खोले जा सकते हैं। जब बच्चे 18 साल के हो जाएं तो एक नया फॉर्म भरकर उनका खाता वयस्क खाते में बदलवाना होगा। यह काम ऑनलाइन भी हो सकता है। बस इसके लिए आपको इंडिया पोस्ट के ई बैंकिंग फीचर का इस्तेमाल करना होगा।
इस खाते में कम से कम 1000 रुपये जमा करने होते हैं। आप एक से ज्यादा खाते भी खोल सकते हैं लेकिन सभी खातों को मिलाकर राशि 9 लाख और ज्वाइंट खातों को मिलाकर 15 लाख से ज्यादा नहीं हो सकती। इस योजना के तहत मौजूदा वक्त में 7.4 प्रतिशत का ब्याज मिलता है और हर महीने ब्याज की राशि आपको मिल जाती है। अगर आप ब्याज के पैसे नहीं लेते हैं तो उन पैसों पर आपको अतिरिक्त ब्याज नहीं मिलता है।
जब भी आप पैसे जमा करते हैं तो आपको कम से कम एक साल तक ये पैसे इस खाते में रखने होते हैं। इसके बाद ही आप इन पैसों को निकाल सकते हैं। अगर इन खातों को तीन साल से पहले बंद करते हैं तो आपको जमा राशि का 2 प्रतिशत शुल्क देना होगा। अगर आप 3 साल के बाद खाता बंद करते हैं तो 1 प्रतिशत शुल्क देना होगा।
यह भी पढ़ें- आयुष्मान कार्ड कैसे मिलेगा? अप्लीकेशन फॉर्म से डॉक्यूमेंट तक सब जान लीजिए
कितने पैसे जमा करने पर कितने मिलेंगे?
मौजूदा वक्त में ब्याज की दर 7.4 प्रतिशत है। अब अगर आप 1 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको साला ब्याज 7400 रुपये का मिलेगा और हर महीने आपके खाते में 617 रुपये आएंगे। अगर आप इसी राशि को 5 लाख रुपये कर दें तो आपको हर महीने 3 हजार से ज्यादा रुपये मिलते रहेंगे।