logo

ट्रेंडिंग:

आयुष्मान कार्ड कैसे मिलेगा? अप्लीकेशन फॉर्म से डॉक्यूमेंट तक सब जान लीजिए

आयुष्मान कार्ड के जरिए आपको 5 लाख तक का हेल्थ इंश्योरेंस कवर मिल सकता है। इस कार्ड के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

ayushman card

आयुष्मान कार्ड, Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकार ने भारत के नागरिकों के लिए फ्री इलाज की व्यवस्था की है। अगर आपको, आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार को इस योजना के तहत मुफ्त इलाज का लाभ लेना है तो इसके लिए सबसे पहले आपको आयुष्मान कार्ड चाहिए। इस कार्ड के जरिए आप और आपके परिवार को देश भर में 5 लाख तक का हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज मिलता है। इससे आपको अस्पताल के खर्च के बोझ को खुद नहीं उठाना पड़ता। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े परिवारों के लिए है। अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप पहले योग्यता की जांच कर लें और इसके बाद इसके लिए अप्लाई कर दें।

 

इस योजना के लिए आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। आज के डिजिटल समय में आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से भी आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। कई लोग पहले इसे लेकर भ्रम में रहते हैं कि क्या ऑनलाइन आवेदन होता है? कुछ लोगों को समझ नहीं आता कि इसके लिए किन दस्तावेजों की जरूरत है। इसलिए वे परेशान रहते हैं कि उन्हें आयुष्मान कार्ड कैसे मिलेगा। हालांकि, इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से यह कार्ड बना सकते हैं। 

 

यह भी पढ़ें: क्या भारत साइबर फ्रॉड की राजधानी बनता जा रहा है, क्या कहते हैं आंकड़े?

आयुष्मान कार्ड क्या होता है?

इस कार्ड के लिए अप्लाई करन से पहले आप यह जान लीजिए की यह कार्ड होता क्या है। आयुष्मान कार्ड को आयुष्मान भारत कार्ड या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्ड भी कहते हैं। यह भारत सरकार की योजना 'आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' के तहत बनाया जाता है। यह कार्ड गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज के लिए इंश्योरेंस कवर देता हैइस योजना का उद्देश्य है कि किसी की आर्थिक स्थिति उसकी जान बचाने में रोड़ा न बनेइस कार्ड को सरकार की पहचान वाला हेल्थ कार्ड भी कहा जाता है, जिससे आप सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवा सकते हैं। इस कार्ड की खास बात यह है कि इसमें आप कैशलेस इलाज करवा सकते हैं यानी इलाज के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना है।

कौन कर सकता है अप्लाई?

इस योजना का लाभ समाज के कुछ खास लोगों को मिलता है। सरकार ने इस योजना के दिशा-निर्देशों में बताया है कि कौन लोग इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जो लोग एलिजिबल हैं, वे इस योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 

  • आपका परिवार गरीबी रेखा के नीचे हो या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में आता हो
  • आपका नाम 2011 में हुई जनगणना में होना चाहिए।
  • परिवार का कोई सदस्य असमर्थ हो तो प्राथमिकता मिलेगी।
  • दिहाड़ी मजदूरों को भी प्राथमिकता दी जाती है।
  • अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से ताल्लुक रखने वाले परिवारों को भी प्राथमिकता दी जाती है।

सरकार इस योजना के लिए योग्य लोगों की लिस्ट निकालती है और इन पैमानों के आधार पर योग्यता तय की जाती है। अगर आपका नाम योग्य या पात्र लोगों की लिस्ट में है तो आप इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

 

यह भी पढ़ें: PM मोदी से करनी है किसी की शिकायत? सबसे आसान तरीका जान लीजिए

 

कैसे करें अप्लाई?

  • फोन में 'Ayushman App' इंस्टॉल करें।
  • लॉगिन पर जाकर 'Beneficiary' चुनें और मोबाइल नंबर व कैप्चा भरें।
  • स्कीम में 'PMJAY' चुनें, अपना राज्य और जिला सेलेक्ट करें।
  • आधार नंबर डालकर लॉगिन करें।
  • यहां आपको परिवार के सदस्यों के कार्ड की स्थिति दिख जाएगी।
  • अगर आप एलिजिबल हैं तो आप 'Apply' बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको अपनी डिटेल्स भरकर फॉर्म सब्मिट कर देना है।
  • कुछ दिनों में इसी पोर्टल से आप कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड या SECC डेटा
  • परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • कुछ राज्यों या केंद्रों पर आपको अन्य पहचान दस्तावेज भी देने हो सकते हैं।
Related Topic:#Utility News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap