logo

ट्रेंडिंग:

20 के 4 गोलगप्पे ही खिलाए तो सड़क पर बैठ गई महिला, बुलानी पड़ी पुलिस

वड़ोदरा में एक महिला गोलगप्पे कम खिलाए जाने की वजह से सड़क पर बैठ गई। उनका कहना था कि गोलगप्पे वाले ने उन्हें दूसरों की तुलना में कम गोलगप्पे खिलाए।

women sitting on road । Photo Credit: Video Grab

सड़क पर विरोध में बैठी महिला । Photo Credit: Video Grab

गुजरात के वड़ोदरा में एक अजीब घटना उस वक्त देखने को मिली जब एक महिला गोलगप्पे कम खिलाने को लेकर सड़क पर बैठ गई। इसे देखकर आने-जाने वालों की भीड़ लग गई। लोगों ने उससे पूछा कि वह सड़क पर क्यों बैठी है तो वह रोने लगी और कहा कि गोलगप्पे वाले ने उसे 20 रुपये में 6 की जगह सिर्फ 4 ही गोलगप्पे खिलाए। घटना वड़ोदरा के सूरसागर तालाब के पास की है, जहां पर कम गोलगप्पे खिलाए जाने के कारण सड़क पर ही धरना देना शुरू कर दिया।

 

जब मामला तूल पकड़ने लगा तो पुलिस भी मौके पर पहुंची और महिला को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन महिला नहीं मानी और पुलिस से शिकायत करते हुए उसने कहा कि गोलगप्पे वाला सबको 20 रुपये में 6 गोलगप्पे खिलाता है जबकि उसे 4 ही खिलाया। महिला ने कहा कि या तो दो और गोलगप्पे उसे खिलाए जाएं और या तो वहां से गोलगप्पे की ठेले हटाए जाएं।

 

यह भी पढ़ेंः धर्मस्थल केस: SIT की जांच में अब तक 7 खोपड़ियां बरामद

करता है दादागिरी

इस ड्रामे की वजह से सड़क पर जाम लग गया था। पुलिस बहुत मेहनत के बाद किसी तरह से महिला को वहां से हटा पाने में सफल हो पाई और तब जा के सड़क से जाम हटा।

महिला ने पुलिस से कहा कि गोलगप्पे वाला उसके साथ दादागिरी करता है और गलत व्यवहार करता है।

उन्होंने कहा कि उस गोलगप्पे वाले की दुकान बंद होनी चाहिए। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। घटना रावपुरा थाने के अंतर्गत हुई। हालांकि, वीएमसी का कहना है कि उनका काम फूड सेफ्टी की जांच करने का है न कि किसी को हटाने का।



 

 

Related Topic:#Gujarat News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap