गुजरात के वड़ोदरा में एक अजीब घटना उस वक्त देखने को मिली जब एक महिला गोलगप्पे कम खिलाने को लेकर सड़क पर बैठ गई। इसे देखकर आने-जाने वालों की भीड़ लग गई। लोगों ने उससे पूछा कि वह सड़क पर क्यों बैठी है तो वह रोने लगी और कहा कि गोलगप्पे वाले ने उसे 20 रुपये में 6 की जगह सिर्फ 4 ही गोलगप्पे खिलाए। घटना वड़ोदरा के सूरसागर तालाब के पास की है, जहां पर कम गोलगप्पे खिलाए जाने के कारण सड़क पर ही धरना देना शुरू कर दिया।
जब मामला तूल पकड़ने लगा तो पुलिस भी मौके पर पहुंची और महिला को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन महिला नहीं मानी और पुलिस से शिकायत करते हुए उसने कहा कि गोलगप्पे वाला सबको 20 रुपये में 6 गोलगप्पे खिलाता है जबकि उसे 4 ही खिलाया। महिला ने कहा कि या तो दो और गोलगप्पे उसे खिलाए जाएं और या तो वहां से गोलगप्पे की ठेले हटाए जाएं।
यह भी पढ़ेंः धर्मस्थल केस: SIT की जांच में अब तक 7 खोपड़ियां बरामद
करता है दादागिरी
इस ड्रामे की वजह से सड़क पर जाम लग गया था। पुलिस बहुत मेहनत के बाद किसी तरह से महिला को वहां से हटा पाने में सफल हो पाई और तब जा के सड़क से जाम हटा।
महिला ने पुलिस से कहा कि गोलगप्पे वाला उसके साथ दादागिरी करता है और गलत व्यवहार करता है।
उन्होंने कहा कि उस गोलगप्पे वाले की दुकान बंद होनी चाहिए। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। घटना रावपुरा थाने के अंतर्गत हुई। हालांकि, वीएमसी का कहना है कि उनका काम फूड सेफ्टी की जांच करने का है न कि किसी को हटाने का।