logo

ट्रेंडिंग:

5 लाख से 50 करोड़ तक ये हैं दुनिया के सबसे महंगे क्रॉसब्रीड कुत्ते

दुनियाभर में क्रॉस ब्रीडिंग से जन्में कई ऐसे कुत्ते हैं, जिनकी वैश्विक बाजार में कीमत लाखों में जाती है। जानिए 5 ऐसे कुत्ते जिनकी कीमत लाखों में हैं।

Image of Wolfdog

वुल्फडॉग(Photo Credit: Social Media)

दुनियाभर में कुत्तों की नई-नई ब्रीड के लिए करोड़ो रुपए खर्च किए जाते हैं, जिसे क्रॉस ब्रीडिंग कहा जाता है। बता दें कि क्रॉस ब्रीडिंग वो प्रक्रिया होती है, जिसमें दो नस्ल के कुत्तों का प्रजनन होता है। दुनियाभर में क्रॉस ब्रीडिंग से जन्में कई ऐसे कुत्ते हैं, जिनकी वैश्विक बाजार में कीमत लाखों में जाती है। ऐसा ही बेंगलुरु के एक ब्रीडर ने भी किया है, भेड़िये और कुत्ते के बीच का क्रॉस खरीदने के लिए बहुत बड़ी रकम खर्च की है।

 

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, एस सतीश ने एक बेहद दुर्लभ 'वुल्फडॉग' (Wolfdog) खरीदने के लिए 4.4 मिलियन पाउंड यानी भारतीय रुपयों में लगभग 50 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।  बता दें कि 5 और ऐसे ब्रीड हैं जो दुनिया भर में अपनी खास क्रॉसब्रीडिंग के लिए और अपनी कीमत के लिए जाने जाते हैं।

 

यह भी पढ़ें: कांजीवरम साड़ी में नजर आईं बॉडीबिल्डर ब्राइड, तस्वीरों ने मचाया तहलका

लोवचेन (Lowchen)

लोवचेन को 'लिटिल लायन डॉग' भी कहा जाता है क्योंकि इसका शरीर छोटे शेर जैसा दिखता है। यह नस्ल बहुत दुर्लभ है और इसकी पैदाइश खास तौर से यूरोप में हुई। इस ब्रीड को बहुत वफादार कहा जाता है। इसकी कीमत लगभग 5 लाख से 7 लाख रुपये तक हो सकती है।

समोएड (Samoyed)

समोएड नस्ल रूस के ठंडे इलाकों में विकसित हुई और बर्फ में काम करने के लिए इसे पाला गया। इसकी सफेद और मोटी फर इसे सुंदर और आकर्षक बनाती है। बता दें कि समोएड की कीमत 6 लाख से 9 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

 

टिबेटन मास्टिफ (Tibetan Mastiff)

टिबेटन मास्टिफ दुनिया के सबसे महंगे कुत्तों में से एक है। यह बहुत बड़ा और शक्तिशाली होता है और इसे खास तौर से सुरक्षा के लिए पाला जाता है। चीन में एक टिबेटन मास्टिफ की कीमत कभी 10 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है, जबकि सामान्य रूप से इसकी कीमत 20 लाख से 50 लाख रुपये होती है।

 

यह भी पढ़ें: 'फॉलो करो, सेना ले जाओ', फेमस होने के लिए लॉन्च की स्कीम, भागना पड़ा

फिरौन हाउंड (Pharaoh Hound)

यह नस्ल मिस्र की पुरानी सभ्यता से जुड़ी मानी जाती है, हालांकि इसे आधुनिक तरीके से सुधार कर विकसित किया है। यह बेहद फुर्तीला, वफादार और शाही दिखने वाला कुत्ता है। इसकी कीमत करीब 3 लाख से 5 लाख रुपये तक होती है।

कनाडियन एस्किमो डॉग (Canadian Eskimo Dog)

यह नस्ल विशेष रूप से बर्फीले इलाकों में स्लेज खींचने के लिए पाली गई थी। इनकी गिनती बहुत कम रह गई है, इसलिए यह बहुत दुर्लभ हो गया है। इसकी ताकत और सहनशक्ति इसे खास बनाती है। इस नस्ल की कीमत 4 लाख से 6 लाख रुपये तक हो सकती है।

Related Topic:#Viral News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap