ग्रेटर नोएडा की ऊंची-ऊंची सोसायटियों में सुरक्षा के दावों पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। बिसरख थाना क्षेत्र की ला रेजिडेंशिया सोसायटी में लिफ्ट के अंदर एक बुजुर्ग महिला के साथ चेन छीनने की कोशिश का मामला सामने आया है। यह पूरी घटना सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। घटना के बाद सोसायटी में रहने वाले लोगों में गुस्सा और चिंता दोनों बढ़ गई हैं।
परिजन के मुताबिक, बुजुर्ग महिला अपने फ्लैट से नीचे जाने के लिए लिफ्ट में गई थीं। उसी दौरान एक युवक हेलमेट पहनकर लिफ्ट में दाखिल हुआ। पहले तो महिला को लगा कि वह भी सोसायटी का ही कोई रहने वाला है लेकिन जैसे ही लिफ्ट के दरवाजे बंद हुए, युवक ने अचानक उनकी चेन पकड़ने की कोशिश की। महिला ने साहस दिखाते हुए जोर से शोर मचाया। आवाज सुनते ही आरोपी घबरा गया और बिना कुछ छीने ही लिफ्ट से बाहर निकलकर भाग गया। महिला की समझदारी से एक बड़ी वारदात टल गई।
यह भी पढ़ें- हर दिन 4 घंटे रैपिडो में कैप्टन बनकर कितना कमा लिया? हैरान करती है कमाई
पहचान छिपाने की थी पूरी तैयारी
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उसका चेहरा नजर नहीं आ रहा था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह पहले से ही अपराध की नीयत से आया था और पहचान छिपाने की पूरी तैयारी की थी। लोगों का कहना है कि अगर लिफ्ट में कैमरा न होता या महिला शोर न मचाती, तो मामला गंभीर हो सकता था। साथ ही यह सवाल भी उठ रहा है कि कोई बाहरी व्यक्ति बिना किसी रोक-टोक के सोसायटी के अंदर कैसे पहुंच गया।
घटना के बाद सोसायटी के कुछ लोगों ने खुद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला। निवासियों का कहना है कि करीब पांच हजार लोगों की आबादी वाली सोसायटी में इस तरह किसी अपराधी का घुस आना बेहद चिंताजनक है।
यह भी पढ़ें-कैब में घूमी, पैसे लिए, पेमेंट की बारी आई तो बोली, 'छेड़खानी का केस लगा दूंगी'
सुरक्षा इंतजामों पर नाराजगी
इस घटना के बाद सोसायटी के लोगों में भारी नाराजगी है। उनका कहना है कि हर महीने मेंटेनेंस के नाम पर अच्छी-खासी रकम वसूली जाती है, जिसमें सुरक्षा शुल्क भी शामिल होता है। इसके बावजूद न तो गेट पर सख्ती से जांच होती है और न ही संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाती है। कई बार गार्ड बिना पूछताछ के ही लोगों को अंदर जाने देते हैं। विजिटर एंट्री की ठीक से जांच नहीं होती और गार्ड अक्सर मोबाइल फोन में व्यस्त रहते हैं। लोगों का मानना है कि ऐसी लापरवाही भविष्य में किसी बड़ी घटना की वजह बन सकती है।
निवासियों ने मेंटेनेंस टीम और सुरक्षा एजेंसी पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि पहले भी सुरक्षा को लेकर शिकायतें की गई थीं लेकिन उन पर ध्यान नहीं दिया गया। एक निवासी ने कहा कि जब हम हर महीने हजारों रुपये मेंटेनेंस देते हैं, फिर भी अगर बुजुर्ग महिलाएं लिफ्ट में सुरक्षित नहीं हैं, तो ऐसी व्यवस्था का क्या फायदा?
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
घटना की सूचना बिसरख थाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा सोसायटी में लगे अन्य कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, जिससे आरोपी को जल्द पकड़ा जा सके।