logo

ट्रेंडिंग:

कभी पिता से विवाद, कभी अखिलेश से उलझे, कब-कब फंसे अनिरुद्धाचार्य?

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के पिता ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए है, उन्होंने कहा कि आश्रम में उन्हें प्रताड़ित करवाया जाता है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Aniruddhacharya

अनिरुद्धाचार्य: Photo Credit: X/Handle/Shri Aniruddhacharya Ji Maharaj (सनातनी

सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के पिता का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियों में कथावाचक के पिता राम नरेश तिवारी ने अपने बेटे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि आश्रम में उन्हें कर्मचारियों के जरिए प्रताड़ित करवाया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि जबरदस्ती उनकी जमीन कब्जा कर ली गई है। सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो वायरल होने लगी, तो आश्रम की ओर से प्रतिक्रिया आई है, जिसमें कहा गया है कि यह वीडियो काफी पुरानी है। इस वीडियो के माध्यम से कुछ लोग आश्रम को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

 

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य बीते कुछ दिनों से विवादों में धिरे हुए हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एक कथा के दौरान महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की थी। उसके बाद उन्होंने माफी भी मांग ली थी। कुछ दिन पहले ही उनका एक वीडियो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ वायरल हुआ था, जिसको लेकर उन्होंने अपनी कथा में भी इसकी चर्चा की थी।

 

यह भी पढ़ें: राजस्थान में भागकर की शादी, पिता ने जिंदा बेटी की कर दी 'तेरहवीं'

पिता ने क्या-क्या लगाए आरोप?

वायरल वीडियो में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के पिता ने अपने बेटे पर आरोप लगाते हुए कहा, मैं गौरीगोपाल आश्रम से अनिरुद्धाचार्य के यहां से बोल रहा हूं, मुझे लोग अनिरुद्धाचार्य का पिता कहते हैं। आज मेरा हाथ ऊपर नहीं उठ रहा है। एक घंटे से कर्मचारी बुला रहा हूं लेकिन कोई नहीं सुन रहा। कर्मचारी रंगदारी करते हैं। अनिरुद्धाचार्य के कितने पिता हैं, हम पता ही नहीं लगा पा रहे हैं। जैसा व्यवहार हमारे साथ हो रहा है मैं मोदी, योगी और जिला प्रशासन के अधिकारियों से प्रार्थना कर रहा हूं मैं बहुत मुसीबत में हूं।

 

अनिरुद्धाचार्य ने मेरी जमीन हड़प ली है और इसके कर्मचारी हमसे हमारा बाप बनकर बात करते हैं। मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री हमारी सुनें और मेरी मदद करें। मैं 68 वर्ष का हूं, मेरे साथ जो अभद्रता हो रही है, मैं सहन नहीं कर सकता।' इसी बीच कुछ कर्मचारी उन्हें वीडियो बनाने से रोकते हैं तो रामनरेश तिवारी उन्हें हड़का देते हैं।

 

बाद में खुद की वीडियो को बताया फर्जी

वीडियो वायरल होने के बाद कथावाचक के पिता ने कहा कि जो वीडियो वायरल हो रही है वह किसी ने एआई से एडिट किया है। उनका कहना है कि वह गौरीगोपाल आश्रम में बहुत खुश हैं, ऐसा बेटा भगवान सभी को दे। उन्होंने कहा कि उनका बेटा अनिरुद्धाचार्य रोज शाम को उनके  पास जाकर उनकी सेवा करता हैं।

 

यह भी पढ़ें: भीख मांगकर 6 साल पैसे बचाए, एक झटके में 1.8 लाख मंदिर को दान कर दिए

विवादों से रहा है पुराना नाता

बता दें कि हाल ही में कचावाचक अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya) ने महिलाओं की शादी की उम्र को लेकर एक अभद्र टिप्‍पणी की थी। उसके बाद देश के कई शहरों की महिलाओं ने अनिरुद्धाचार्य के बयान पर नाराजगी जाहिर की थी। विवाद बढ़ने के बाद अनिरुद्धाचार्य ने अपने बयान पर सफाई दी और कहा था कि मैं नारी का अपमान नहीं कर सकता हूं। हालांकि उन्‍होंने अपनी सफाई के साथ ही एक नया विवाद भी खड़ा कर दिया था। अनिरुद्धाचार्य ने लिव इन रिलेशनशिप में रह चुकी लड़कियों पर बयान देते हुए कहा कि जो लड़कियां किसी के साथ पहले रह चुकी हों वे रिश्ता कैसे निभाएंगी। 

Related Topic:#Viral News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap