logo

ट्रेंडिंग:

कचरे के बैग में मिला गर्लफ्रेंड का पार्सल एड्रेस, लगा 1000 का जुर्माना

बेंगलुरु में एक व्यक्ति ने अपने घर के बाहर कचरा फेंका तो बीबीएमपी मार्शलों ने उन पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया। रेडिट पर उसने बताया कि कैसे मार्शल उसके घर तक पहुंचे।

viral news

सांकतिक तस्वीर, Photo Credit: Grok

सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने एक ऐसा किस्सा शेयर किया है जिसने सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है।  रेडिट पर की गई पोस्ट के अनुसार, एक व्यक्ति ने अपने घर के बाहर कचरा छोड़ दिया था, जिसके कारण अब उस पर 1,000 रपये का जुर्माना भरना पड़ेगा। उस व्यक्ति ने बताया कि बैग में उसकी गर्लफ्रेंड के नाम एक पार्सल था, जिससे अधिकारियों ने उसकी पहचान कर ली। उस व्यक्ति ने कचरा बाहर रखने का कारण भी इस पोस्ट में बताया। इस पोस्ट पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

 

रोडिट पर शेयर की गई पोस्ट में उस व्यक्ति ने लिखा, 'मेरे इलाके में, बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) बुधवार और शनिवार को सखा कचरा उठाता है। मेरा रूममेट बाहर था और बुधवार को हम कचरा नहीं दे पाए थे, जिससे घर में कचरे का बैग पड़ा था। मुझे फ्लाइट पकड़नी थी और मैं घर के अंदर कचरे को नहीं छोड़ना चाहता था। इसलिए उसने उसे बैग में भरकर बाहर रख दिया, मुझे उम्मीद थी कि हमेशा की तरह कचरा उठा लिया जाएगा। कचरे के बैग में पार्सल था जिसपर उसकी गर्लफ्रेंड का एड्रेस लिखा था। बीबीएमपी मार्शल सीधे उसके घर पहुंच गए।'

 

यह भी पढ़ें-- 15 अगस्त पर मिला एक ही लड्डू, सीधे CM हेल्पलाइन पर कर दी शिकायत

घर पहुंची पुलिस

कचरा खुले में फेंका तो बीबीएमपी मार्शल सुबह-सुबह उनके घर पर पहुंचे और उन्हें बताया कि उन्होंने सड़क पर कचरा फेंका है और इसके लिए उन्हें 1,000 रुपये का जुर्माना देना होगा।

 

पोस्ट में लिखा है, 'आज सुबह 7 बजे की बात है, बीबीएमपी मार्शल मेरे घर पर तब पहुंची जब मैं अभी भी सो रहा था। उन्होंने मेरे रूममेट से कहा कि हमने सड़क पर कचरा फेंका है और हमें 1000 रुपये का जुर्माना देना होगा। सबसे मजेदार बात यह है कि उन्होंने मेरी गर्लफ्रेंड का नाम भी लिया और कहा कि उसे जुर्माना भरना होगा।' उसने बताया कि मेरा रूममेट अभी उठा ही था और वह आधी नींद में था। उसने 1,00 रुपये जुर्माना उन्हें दे दिया।  

क्या बोले लोग?

रेडिट पर जब यह पोस्ट शेयर किया गया तो लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देने लगे। कुछ लोगों ने महानगर पालिका के इस फैसले को सही बताया तो कुछ का कहना है कि जुर्माने की राशि बहुत ज्यादा थी। एक व्यक्ति ने इस तरह जुर्मानेऔर डिलीवरी के नाम पर होने वाली धोखेबाजी के बारे में सतर्क रहने के लिए कहा। उन्होंने लिखा, 'एक बार मेरी पड़ोसी को एक पार्सल मिला जिस पर उसका पता चिपका हुआ था और वह आदमी कैश ऑन डिलीवरी (COD) मांग रहा था। उसने कोई COD ऑर्डर नहीं किया था। जब उसने मना किया, तो वह ऑर्डर कैंसिल करने के लिए उससे OTP मांग रहा था। जब उसने पड़ोस में किसी को फोन किया तो वह भाग गया। स्कैमर्स ज्यादा क्रिएटिव होते जा रहे हैं।'

 

यह भी पढ़ें-- UP: 'ब्राह्मण जाति नहीं, बल्कि...', PWD के इंजीनियर का वीडियो वायरल

 

एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि इसी कारण मैं अपने सारे पार्सल से एड्रेस वाला हिस्सा पूरी तरह हटा देता हूं। कुछ लोगों का कहना है कि अगर घर से कचरा सिर्फ दो ही दिन उठाया जाता है तो कुछ ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए जिससे लोग वहां जाकर कचरा फेंक सकें।

 

 एक व्यक्ति ने लिखा, 'सबसे अच्छा तरीका यही है कि बीबीएमपी से बचने के हथकंडे न अपनाएं। सार्वजनिक जगहों पर बिना देखरेख के कचरा फेंकना अपराध है। अपने कचरे की हमेशा जिम्मेदारी और जवाबदेही लें। इस पोस्ट में आरोपी निर्दोष दिखने की कोशिश कर रहा है।'

Related Topic:#Viral News#Bengaluru

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap