महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक डिलीवरी बॉय ने कथित तौर पर एक बिल्डिंग की लिफ्ट में ही पेशाब कर दिया। लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना रिकॉर्ड हो गई। जब इस बिल्डिंग के निवासियों ने सीसीटीवी में इस घटना को देखा तो इसकी शिकायत की और ब्लिंकिट स्टोर पहुंचकर आरोपी की पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपी डिलीवरी बॉय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक डिलीवरी बॉय लिफ्ट के अंदर जाता है। उसके बाएं हाथ में एक पार्सल होता है। लिफ्ट में ही वह डिलीवरी बॉय अपनी पैंट की चेन खोलता है और एक कोने में पेशाब कर देता है। इस दौरान वह लिफ्ट में लगे कैमरे से छिपने की कोशिश भी करता है। आरोप है कि उसने लिफ्ट के गेट पर पेशाब कर दी।
यह भी पढ़ेंः थाने में दबा कर रखा जाता है अपराधियों के खिलाफ कोर्ट से जारी वारंट
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
यह घटना मुंबई के विरार वेस्ट स्थित सीडी गुरुदेव बिल्डिंग की है। इस घटना का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ। जब बिल्डिंग के निवासियों को लिफ्ट में कोई खराबी लगी तो उन्होंने लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की। उन्होंने देखा कि एक डिलीवरी बॉय लिफ्ट के अंदर पेशाब कर रहा है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
इस घटना के सामने आने के बाद गुस्साए नागरिकों ने ब्लिंकिट के ऑफिस में जाकर हंगामा किया। बिल्डिंग के नागरिकों ने आरोपी डिलीवरी बॉय को पीटा और उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। विरार वेस्ट के बोलिंज पुलिस स्टेशन में इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है।
यह भी पढ़ेंः 'बिहार में अराजकता का माहौल बनाने की साजिश', चिराग पासवान का बड़ा आरोप
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय पहले लिफ्ट में आता है और फिर लिफ्ट के एक कोने में खड़ा हो जाता है। वह अपनी पैंट की चेन खोलता है और लिफ्ट में लगे सीसीटीवी से छिपाने की कोशिश करते हुए लिफ्ट में ही पेशाब कर देता है।
इस घटना की वीडियो पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ज्यादातर लोग कह रहे हैं कि यह 10 मिनट में डिलीवरी करने के दबाव का नतीजा है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।