logo

ट्रेंडिंग:

गर्लफ्रेंड के 26वें बर्थडे पर 26 KM दौड़ा बॉयफ्रेंड, यूजर्स के आए फनी कमेंट

बेंगलुरू में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के 26वें बर्थडे पर 26 किलोमीटर दौड़कर उसे सरप्राइज कर दिया। दौड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Runing Boy

दौड़ लगाता हुआ लड़का: Photo Credit: Viral Video

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

आज के दौर में जन्मदिन पर गिफ्ट के नाम पर फूल, चॉकलेट और डिनर सरप्राइज आम बात हो गई है लेकिन बेंगलुरु से सामने आई एक प्यार भरी कहानी ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है। यहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के जन्मदिन को खास बनाने के लिए ऐसा तरीका चुना, जिसने रिश्तों की परिभाषा ही बदल दी। बेंगलुरु के अविक भट्टाचार्य ने अपनी गर्लफ्रेंड सिमरन के 26वें जन्मदिन पर उसके लिए 26 किलोमीटर की लंबी दौड़ लगाई।

 

अविक ने इस खास पल को वीडियो में कैद कर सोशल मीडिया पर साझा किया, जो कुछ ही समय में वायरल हो गया। वीडियो में प्यार, समर्पण और भावनाओं की ऐसी झलक देखने को मिली, जिसने लाखों लोगों को भावुक कर दिया।

 

यह भी पढ़ेंः मांझे से कट गया गला, खून से लथपथ, बेटी को अंतिम बार मिलाने लगा फोन, हुई मौत

गर्लफ्रेंड के चक्कर में लगाई 26 किलोमीटर की दौड़

यह वीडियो अविक और उनकी गर्लफ्रेंड सिमरन के जॉइंट इंस्टाग्राम अकाउंट @simranxavik से पोस्ट किया गया है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देखकर अविक की तारीफ कर रहे हैं और इसे रिश्तों के नए मानक बताने लगे हैं।

 

वीडियो की शुरुआत में सिमरन बताती हैं कि वह अपने जन्मदिन पर खुद 26 किलोमीटर दौड़ना चाहती थीं लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से ऐसा नहीं कर सकीं। अविक का यह सरप्राइज देखकर वह भावुक हो जाती हैं और कहती हैं, 'मुझे नहीं पता कि मैं इस इंसान से कैसे मैच करूं।'

 

इसके बाद वीडियो में अविक कहते हैं, 'मेरी गर्लफ्रेंड 26 साल की हो गई है, इसलिए मैं उसके जन्मदिन पर 26 किलोमीटर दौड़ने जा रहा हूं।'

 

दौड़ के दौरान अविक छोटे-छोटे वीडियो रिकॉर्ड करते हैं और अपनी गर्लफ्रेंड के लिए अच्छे विचार और दुआएं साझा करते हैं। वह बताते हैं कि उन्होंने जानबूझकर ईयरफोन नहीं लगाए हैं, जिससे वह पूरी तरह इस पल को महसूस कर सकें और सिमरन के साथ बिताए अच्छे पलों को याद कर सकें।

 

यह भी पढ़ेंः मां, बाप और भाई को न्योता, गोद में भतीजी, तेज प्रताप की घर वापसी हो गई?

 

अविक यह भी बताते हैं कि वह और सिमरन आने वाले ढाई हफ्तों में होने वाली मुंबई मैराथन की तैयारी कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने यह खास दौड़ सिमरन के जन्मदिन की खुशी में की है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दौड़ के दौरान अविक सिमरन की अच्छी सेहत की कामना करते हैं और कहते हैं कि अच्छा शारीरिक स्वास्थ्य ही हर चीज की नींव होता है।

यूजर्स ने दिए रिएक्शन

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर प्यार लुटाया है। एक यूजर ने कमेंट किया, 'भाई तो रिश्तों के स्टैंडर्ड सेट कर रहा है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'गला भर आया।'
एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, 'अब क्या मैं 26 बार ‘नो वे’ लिखूं? ऐसा लड़का आखिर मिलता कहां है।'

 

वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'अपनी मानसिक शांति के लिए मान लेता हूं कि ये AI है।' यह वीडियो 5 जनवरी 2026 को शेयर किया गया था और अब तक इसे 7.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 6.8 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

Related Topic:#Viral News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap