दिल्ली के छतरपुर इलाके में एक भयंकर हादसा हुआ, जहां सड़क किनारे खड़े एक आदमी पर अचानक एक आवारा सांड ने हमला कर दिया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स अपने स्कूटर के पास खड़ा था, तभी अचानक एक सांड आया और उसे सींगों से उठाकर जमीन पर पटक दिया। यही नहीं, सांड ने उसे घसीटकर सड़क के बीच तक ले जाकर कुचलना शुरू कर दिया।
आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत सांड को भगाने की कोशिश की। कुछ लोगों ने लाठियों से उसे डराया लेकिन सांड ने एक महिला को भी धक्का दे दिया जो उसे रोकने की कोशिश कर रही थी। काफी मशक्कत के बाद घायल शख्स को सांड से बचाया गया और उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के कुछ ही देर बाद इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
यह भी पढ़ें: बिजली मीटर लगाने आए थे इंजीनियर, पान सिंह तोमर की पोती ने पीट दिया
घटना का वीडियो वायरल
एक आदमी ने कमेंट किया, 'यह तो हमारे देश में बहुत बड़ी परेशानी बन गई है। हर दिन ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं। सरकार को इस बारे में कुछ करना चाहिए। लोग इन जानवरों से टकराकर अपनी जान गंवा रहे हैं, और बैल तो सीधे लोगों पर हमला कर रहे हैं। अगर किसी पर निशाना साध लें, तो उसका बचना मुश्किल हो जाता है।'
यह भी पढ़ें: युवक को पीटा, थार चढ़ाने की कोशिश, अब जाकर गिरफ्तार हुए दो आरोपी
यूजर्स ने दिया रिएक्शन
एक और शख्स ने लिखा, 'शहरों में जो गायें सड़कों पर घूमती रहती हैं, अब उन्हें रोकना जरूरी हो गया है। आवारा कुत्ते और गायें अब सिरदर्द बन चुके हैं।'
एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'चाहे वो कुत्ते हों या बैल, अब ये सड़कों पर खतरा बनते जा रहे हैं। हर साल कुत्तों के काटने से कई लोग बुरी तरह जख्मी हो जाते हैं या जान तक चली जाती है। वहीं, गाय और बैल सड़कों पर एक्सीडेंट की बड़ी वजह बन रहे हैं, जिनमें कई बार मौत भी हो जाती है। इन जानवरों की तादाद दिन-ब-दिन बढ़ रही है और अब ये लोगों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन चुके हैं।'
पहले भी हुई ऐसी ही घटना
कुछ समय पहले भी दिल्ली के अलीपुर में ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जहां एक आवारा बैल ने दो लोगों पर हमला कर दिया था। इस हमले में एक 67 साल के बुज़ुर्ग की जान चली गई और एक शख्स घायल हो गया।