उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बिजली का मीटर लगाने आए इंजीनियरों से हुए विवाद के बाद पान सिंह तोमर की पोती ने हमला बोल दिया। इंजीनियरों के साथ मारपीट करने के आरोप में सपना तोमर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बताया गया है कि बिजली विभाग की टीम मीटर बदलने आई थी लेकिन सपना तोमर और उनका परिवार इसका विरोध कर रहा था। बहस में ही बात इतनी आगे बढ़ गई कि सपना ने इंजीनियर से हाथापाई शुरू कर दी। फिलहाल, इंजीनियर सुरक्षित हैं और किसी को कोई चोट नहीं आई है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना तोमर एक शख्स के बगल में खड़ी हैं और बहस कर रही हैं। अचानक वह उस शख्स के हाथ से मोबाइल छीनने लगती हैं और मारपीट करने लगती हैं। देखते ही देखते सपना ने इंजीनियर वैभव को कई थप्पड़ मार दिए। इसके बाद लोगों ने बीच-बचाव किया तब जाकर मामला शांत हुआ। बताया गया है कि स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है और इसी मीटर का विरोध कर रही सपना ने इंजीनियरों से ही मारपीट कर ली।
यह भी पढ़ें- कंगना रनौत को मिडिल फिंगर दिखा रहे थे लोग, जवाब मिला- इनको वायरल कर दो
क्या है मामला?
झांसी जिले के बबीना थाने के थानाध्यक्ष (एसएचओ) तुलसी राम पांडेय ने बताया कि यह घटना मंगलवार को हुई। ग्रामीण विद्युत वितरण खंड के जूनियर इंजीनियर वैभव रावत अपनी टीम के साथ पंजाबी कॉलोनी में स्मार्ट मीटर लगा रहे थे। SHO तुलसी राम पांडेय के अनुसार, जब टीम ने पूर्व सैनिक शिवराम सिंह तोमर के घर पर मीटर बदलने की कोशिश की तो उनकी बेटी सपना तोमर ने मीटर लगाने का विरोध किया और इंजीनियर के साथ हाथापाई की।'
यह भी पढ़ें- मुंबई में देखनी है फिल्मों की शूटिंग? फिल्मसिटी में ऐसे मिलेगी एंट्री
उन्होंने बताया कि लड़की के खिलाफ मारपीट और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने और ज्यादा तूल पकड़ लिया। सपना तोमर को पूर्व सैनिक और एथलीट पान सिंह तोमर की पोती बताया जा रहा है। एक धावक के रूप में भी पहचान बनाने वाले तोमर ने बाद में बगावत का झंडा बुलंद कर लिया था और चंबल क्षेत्र के डकैत के रूप में अपनी पहचान बना ली थी। लगभग चार दशक पहले मुरैना में पुलिस से हुई मुठभेड़ में पान सिंह तोमर की मौत हो गई थी।