logo

ट्रेंडिंग:

NRI दुल्हन ने 5-स्टार होटल में फोटोग्राफरों नहीं खिलाया खाना, हुआ बवाल

दिल्ली में एक एनआरआई दुल्हन और फोटोग्राफरों के बीच खाने को लेकर विवाद सामने आया है। बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि दुल्हन ने जिस फोटोग्राफी कंपनी को अपनी शादी की तस्वीरें लेने के लिए हायर किया था, उससे नाराज होकर गूगल पर एक स्टार की रेटिंग दी।

Delhi NRI bride

प्रतीकात्मक तस्वीर।

दिल्ली में एक एनआरआई दुल्हन और फोटोग्राफरों के बीच खाने को लेकर विवाद सामने आया है। बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि दुल्हन ने जिस फोटोग्राफी कंपनी को अपनी शादी की तस्वीरें लेने के लिए हायर किया था, उससे नाराज होकर गूगल पर एक स्टार की रेटिंग दी। दरअसल, NIR दुल्हन की दिल्ली के एक 5-स्टार होटल में शादी हो रही है। दुल्हन ने दिल्ली के रहने वाले एक फोटोग्राफरों की टीम हायर की है। उसने अपनी शादी में फोटोग्राफरों की टीम को खाना खिलाने से मना कर दिया। दुल्हन ने टीम के हर सदस्य को एक घंटे का ब्रेक लेने से भी मना कर दिया ताकि वे खुद से ऑर्डर किया हुआ खाना खा सकें।

 

अमेरिका में काम करने वाली दुल्हन ने फोटोग्राफरों को खाना खिलाने को लेकर ये बातें गूगल को एक स्टार देते हुए कही हैं। उसने रेटिंग देते हुए लिखा, '2025 में शादियां महंगी होंगी और हमारे साथ काम करने वाले फोटोग्राफरों को यह समझना होगा कि वे वहां काम करने आए हैं, मेहमान बनकर शादी का आनंद लेने नहीं।' NIR दुल्हन ने कहा है कि उसकी शादी एक 5-स्टार होटल में हो रही है, जहां खाने का बिल बहुल ज्यादा आता है इसलिए वह फोटोग्राफरों को खाना नहीं खिला सकती।

 

यह भी पढ़ें: अब निवेश सिखाएगी Dream11 वाली कंपनी, 10 रुपये में खरीद सकेंगे सोना

खाना खाने पर जोर

दुल्हन ने बताया कि फोटोग्राफी कंपनी की टीम ने शुरू में जोर दिया कि वे शादी स्थल पर ही खाना खाएंगे। उसने बताया कि उसे फोटोग्राफरों को खाना खिलाने वाली बात अनुचित लगी। दुल्हन ने बताया कि फोटोग्राफरों को खाना खिलाने से उसपर एक्ट्रा खर्च का बोझ आ जाएगा।

1.5 लाख का एक्ट्रा खर्च

दुल्हन ने बताया कि 5 स्टार होटल में उसकी शादी हो रही है। इस होटल में खाने की एक प्लेट की कीमत 6,000 रुपये से ज्यादा होती है। उसकी शादी के कई फंक्शन होने हैं। ऐसे में सात से आठ अतिरिक्त लोगों (फोटोग्राफरों) को खाना खिलाने पर बहुत ज्यादा खर्च होगा। दुल्हन ने 1.5 लाख के अतिरिक्त खर्च का हवाला देते हुए कहा कि वह फोटोग्राफरों की टीम को समारोह स्थल पर खाना नहीं खिलाना चाहती।

 

 

यह भी पढ़ें: दहेज हत्या के आरोपी विपिन भाटी का एनकाउंटर, भागने की कर रहा था कोशिश

 

दुल्हन ने गूगल पर लिखा, 'नई दिल्ली में सभी विवाह समारोहों में 7-8 अतिरिक्त मेहमानों का हिसाब रखना संभव नहीं है, खासकर किसी 5 स्टार होटल में जहां प्रति व्यक्ति खर्च ₹6,000+ है। इस तरह सिर्फ खाने-पीने का खर्च लगभग 1.5 लाख रुपये हो जाता है, जो पूरी तरह से अनुचित है।'

फोटोग्राफरों ने किया पलटवार

फोटोग्राफी कंपनी की मार्केटिंग हेड ऋचा ओबेरॉय ने NRI दुल्हन के इस व्यवहार पर फटवार किया है। ऋचा ओबेरॉय ने इंस्टाग्राम पर दुल्हन के गूगल रिव्यू का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'शादी के दिनों में, हमारी टीम लगातार 12-15 घंटे से ज्यादा काम करती है। हम अक्सर बिना रुके, भारी उपकरण लेकर, आयोजन स्थलों पर दौड़ते रहते हैं।'

मौके पर ही खाना मिल जाए तो...

उन्होंने आगे कहा, 'कम से कम हम यही उम्मीद करते हैं कि हमें मौके पर ही खाना मिल जाए ताकि हमारी टीम तरोताजा हो सके और शादी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे सके। हमें खाना ढूंढ़ने के लिए आयोजन स्थल से बाहर जाने के लिए कहना काम में व्यवधान पैदा करता है। यह तनावपूर्ण है और काम की गुणवत्ता पर सीधा असर डालता है।

 

ऋचा ओबेरॉय ने कहा कि फोटोग्राफी टीम खर्च कम रखने के लिए प्लेटें शेयर करके समझौता करने को तैयार थी। दुल्हन ने फिर भी उन्हें मेहमानों के साथ खाने से मना कर दिया। आखिरकार, वे फोटोग्राफरों को अपना खाना खुद ऑर्डर करने और बाद में उसका खर्च चुकाने देने पर राजी हो गई।

 

Related Topic:#Viral News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap