logo

ट्रेंडिंग:

'दिल्ली में प्रदूषण ज्यादा है, मैं रिजाइन कर रहा हूं...', वायरल हुआ इस्तीफा

दिल्ली में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है। बढ़ते प्रदूषण के कारण एक बड़ी फार्मा कंपनी के वित्तीय अध्यक्ष ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया।

Pollution

प्रतीकात्मक तस्वीर, Photo Credit: SORA

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन गया है। पिछले कुछ सालों से अक्टूबर के अंत से और फरवरी तक दिल्ली में प्रदूषण लोगों को परेशान करता है। इस साल बीते कई दिनों से दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब है। कई जगहों पर तो एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के करीब पहुंच गया है। ऐसे में दिल्ली में रहना हर रोज एक जंग लड़ने जैसा हो गया है। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि दिल्ली में अब रहना संभव नहीं है। इस बीच अकुम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स कंपनी के फाइनेंस हेड ने इस्तीफा दे दिया और इसके पीछे उन्होंने दिल्ली के प्रदूषण को मुख्य वजह बताया। 

 

कंपनी के फाइनेंस हेड राजकुमार बाफना ने दिसंबर में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने दिल्ली में स्थित अकुम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स कंपनी के चीफ फाइनेंस ऑफिसर को लेटर लिखा और उसमें लिखा, 'मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं। कृप्या इसे स्वीकार कर लें। अगर मैं इस ट्रांजिशन फेज में कोई मदद कर सकता हूं तो आप मुझे जरूर बताएं।' उनका इस्तीफा अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 


यह भी पढ़ें- कुलदीप सिंह सेंगर केस में SC में होगी सुनवाई, जंतर मंतर पर हुआ प्रदर्शन

 

इस्तीफा मंजूर भी हो गया

राजकुमार बाफना के इस लेटर का जवाब देते हुए चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर सुमीत सूद ने बाफना के इस्तीफे को मंजूर कर लिया। जवाब में सुमीत सूद ने लिखा कि कंपनी 31 दिसंबर 2025 को राजकुमार काफना को औपचारिक रूप से रिलीव कर देगी। उन्होंने लिखा, 'हमें आपके इस फैसले से दुख है लेकिन आपकी सेहत की दिक्कतों को देखते हुए हम आपको मना नहीं कर पाएंगे।' इस लेटर की एक कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कुछ लोग राजकुमार बाफना के इस्तीफे को सही ठहरा रहे हैं और लिख रहे हैं कि दिल्ली में रहना अब मुश्किल हैं। 

 

दिल्ली में लगातार खराब हवा

सर्दियों के मौसम में दिल्ली में आमतौर पर गाड़ियों का धुंआ, इंडस्ट्री, निर्माण कार्यों के कारण उड़ने वाली घूर और मौसम की परिस्थितियों के कारण प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। पिछले कुछ सालों में दिल्ली की बिगड़ती हवा को लेकर लोग चिंताए जता रहे हैं और कई जगहों पर तो प्रदर्शन भी हुए लेकिन प्रदूषण का हल निकलता नजर नहीं आ रहा है। मेडिकल एक्सपर्ट लंबे समय तक प्रदूषित हवा के संपर्क में रहने से सांस और दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ने की चेतावनी देते रहे हैं। बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थय पर इससे बहुत ज्यादा असर पड़ता है। 

 

यह भी पढ़ें- दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण हुआ ‘गंभीर’, घना कोहरा बना आफत, चेतावनी जारी

 

सरकारी अधिकारी ने भी छोड़ी थी नौकरी

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण हर जुबान पर एक ही बात है कि दिल्ली अब रहने लायक नहीं रही है। कुछ दिन पहले ही अक्षत श्रीवास्तव नाम के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा था कि उनकी पत्नी आयुषि चंद ने अपनी सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है और इसका मुख्य कारण दिल्ली का प्रदूषण है। उन्होंने बताया था कि उनकी पत्नी ने यूपीएससी में 8वीं रैंक हासिल की थी। वह इंडियन इकोनॉमिक सर्विस यानी आईईएस में ग्रुप ए सर्विस ऑफिसर थीं। उन्हें दिल्ली में रहकर काम करना पड़ता था इसलिए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 

Related Topic:#Delhi pollution

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap