logo

ट्रेंडिंग:

पेरिस में भारतीयों की नारेबाजी से परेशान माइम आर्टिस्ट, लोगों ने कहा- तमीज सीखो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति माइम आर्टिस्ट के साथ फोटो खिंचवाते समय अचानक नारेबाजी करने लगता है, जिसे लेकर अब काफी चर्चा हो रही है।

Representative Image

प्रतीकात्मक तस्वीर, AI Sora

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

पेरिस की सड़कों पर स्ट्रीट परफॉर्मर्स अपने ऐक्टिंग से लोगों का मनोरंजन करते हैं। ऐसे ही एक स्ट्रीट परफॉर्मर से जुड़ा एक अनोखा मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है। पेरिस की एक सड़क पर एक माइम आर्टिस्ट के साथ कुछ भारतीय पर्यटकों का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि माइम आर्टिस्ट के साथ फोटो खिंचवाते समय एक शख्स अचानक नारेबाजी शुरू कर देता है। वह छत्रपति शिवाजी महाराज की जय, जय भवानी जैसे नारे लगाने लगता है। इसके बाद यह वीडियो चर्चा का विषय बन गया है।

 

माइम आर्टिस्ट वह कलाकार होता है जो बिना बोले, सिर्फ शरीर के हाव-भाव और मूवमेंट्स के जरिए कहानी, भावनाएं या कोई सीन दिखाता है। हिंदी में इन्हें मूक या पैंटोमाइम ऐक्टर भी कहा जाता है।

 

यह भी पढ़ें- वृंदावन में प्री-वेडिंग शूट पर भड़के देवकीनंदन, लोगों ने कहा 'झूठे' हैं बाबा

वायरल वीडियो का मामला

वीडियो में एक भारतीय पर्यटक माइम आर्टिस्ट के साथ फोटो खिंचवाने पहुंचता है। माइम आर्टिस्ट उस समय एक ऊंची जगह पर खड़ा होता है। फोटो के दौरान वह व्यक्ति ऊपर चढ़कर उसके बगल में खड़ा हो जाता है और जोर-जोर से जय भवानी, जय महाराष्ट्र और छत्रपति शिवाजी महाराज की जय जैसे नारे लगाने लगता है।

माइम आर्टिस्ट उस व्यक्ति से शांत रहने और नारेबाजी बंद करने की अपील करता है, लेकिन वह उसकी बात नहीं सुनता। उसके साथ मौजूद लोग भी नारेबाजी और चिल्लाना शुरू कर देते हैं। कुछ लोग ऊपर चढ़कर माइम आर्टिस्ट को घेर लेते हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि माइम आर्टिस्ट पूरी तरह कंफ्यूज और परेशान नजर आता है, जबकि नारेबाजी करने वाले लोग अपनी ही ऊर्जा में मग्न दिखाई देते हैं।

 

यह भी पढ़ें- डूब रहे टूरिस्ट को बचाने गए थे, खुद डूबकर मरे, सेला लेक की यह कहानी रुला देगी

लोगों का रिएक्शन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों ने बहुत कुछ कहा है। कुछ भारतीय ग्रुप की तरफ से बोल रहे हैं जबकि कुछ इनके इस व्यवहार का विरोध कर रहे हैं। इस वीडियो पर एक यूजर ने कहा, 'ये तो असली माइम है, खामोशी से परेशान होना!।' एक ने लिखा, 'भारतीय पर्यटक जहां जाते हैं, वहां धूम मचा देते हैं!' कुछ लोगों ने लिखा है कि विदेश में भारत की इससे बदनामी होती है, तमीज से पेश आना चाहिए। 

 

कई लोग इस माइम आर्टिस्ट की तारीफ करते नजर आ रहे हैं कि वह कितना शांति से इन सब को झेल रहा है। यह क्लिप अब हजारों बार देखी जा चुकी है और लोग इसे 'कल्चर क्लैश' का मजेदार उदाहरण बता रहे हैं।

Related Topic:#Viral News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap