हरियाणा के एक विधायक के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में हरियाणा के कैथल जिले की पंडूरी से विधायक सतपाल जांबा एक बस में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में विधायत सतपाल जांबा के साथ-साथ डिप्टी स्पीकर और जींद से विधायत कृष्ण मिड्ढा भी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों विधायक एक दूसरे के गले में हाथ डालकर नाचते और झूमते दिखाई दे रहे हैं।
विधायक सतपाल जांबा ने यह वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह वीडियो केरल टूर का है। हरियाणा के विधायकों को केरल एक टूर पर भेजा गया है। इस टूर के लिए केरल जाते हुए बस में यह डांस वीडियो रिकॉर्ड किया गया है। विधायक हरियाणवी सिंगर अमित सैनी रोहतकिया के गाने पर डांस कर रहे हैं। अमित रोहतकिया ने यह गाना नायब सिंब सैनी के पहली बार मुख्यमंत्री बनने पर गया था।
यह भी पढ़ें-- कोई बीमारी तो कोई बता रहा चमत्कार, हनुमानजी की मूर्ति के चक्कर काट रहा कुत्ता
जमकर डांस कर रहे विधायक
वायरल वीडियो में विधायक जमकर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। डांस कर रहे विधायक बस में बैठे अन्य विधायकों को भी उनके पास आकर नाचने के लिए बुला रहे हैं। बस में बैठे कुछ लोग डांस कर रहे विधायकों पर रुपए वार रहे हैं। विधायकों का इस तरह खुलकर डांस करना उनके समर्थकों को बहुत पसंद आ रहा है।
डांस पर क्या बोले विधायक?
डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मीडिया ने विधायक सतपाल जांबा से बातचीत की। डांस की वीडियो के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के साथी विधायकों औ दोस्तों के साथ आनंद के कुछ पल मिले और उन्हीं पलों को वह एन्जॉय कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह अन्य विधायकों और हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा के साथ केरल विधानसभा और म्यूजियम देखने गए थे।
उन्होंने कहा कि केरल की लोकतांत्रिक परंपराएं और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत अत्यंत प्रेरणादायक रही। उन्होंने बताया कि सफर के दौरान उन्होंने अन्य विधायकों के साथ डांस किया। काम से फुरसत के कुछ पल मिले थे और उन पलों का नाच-गाकर आनंद लिया गया। उनकी यह वीडियो अब जमकर वायरल हो रही है।