दिल्ली के निर्माण विहार इलाके में नई महिंद्रा थार के शोरूम से गिरने की घटना ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी थी। हादसे का वीडियो वायरल होते ही अफवाहें फैल गईं कि गाड़ी चला रही महिला की मौत हो गई है। हालांकि, गाजियाबाद निवासी 29 वर्षीय मानी पवार ने सोशल मीडिया के जरिए खुद लोगों के सामने आकर इन खबरों को खारिज किया है। उन्होंने साफ कहा कि हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई है और वह बिल्कुल सुरक्षित हैं।
यह घटना उस समय हुई जब मानी पवार अपने परिवार के साथ करीब 27 लाख की नई थार लेने शोरूम पहुंची थीं। परंपरागत रस्म के तौर पर कार के पहिए के नीचे नींबू दबाया जा रहा था। इसी दौरान गलती से एक्सेलेरेटर दब गया और कार शोरूम की पहली मंजिल तोड़ते हुए नीचे सड़क पर आ गिरी। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई और कुछ ही देर में घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
यह भी पढ़ें- गूगल Gemini के 'Nano Banana' फीचर ने मचाया धमाल, ऐसे बनती है तस्वीर
इंस्टाग्राम पर बताई सच्चाई
मानी पावर गाजियाबाद की रहने वाली हैं, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें मानी ने कहा, ' यह वीडियो इसलिए बना रही हूं जिससे मेरे बारे में फैल रही झूठी खबरें खत्म हों जाएं। कुछ लोगों ने व्यूज और लाइक्स के लिए फर्जी वीडियो डाले हैं, जिसमें कहा गया कि मेरा एक्सीडेंट में हाथ-पैर टूट गया, नाक टूट गई या मेरी मौत हो गई। ये सब गलत है।' उन्होंने कहा कि वह जिंदा हैं। मानी पवार ने कहा कि कोई भी लाइक और कमेंट्स के लिए उनके बारे में सोशल मीडिया पर झूठी अफवाहें न फैलाएं।
यह भी पढ़ें- 'PM मोदी के सपनों में मां', कांग्रेस के AI वीडियो पर भड़की बीजेपी
घटना के दौरान कार में कौन-कौन था?
मानी पवार ने वीडियो के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के समय कार में उनके परिवार के साथ एक सेल्समैन भी मौजूद था। उन्होनें बताया कि परंपरा के अनुसार, टायर के नीचे नींबू दाबने के लिए जैसे ही उन्होंने गाड़ी को आगे बढ़ाया, गाड़ी अचानक तेज हो गई और पहले फ्लोर से पलट कर नीचे गिर गई। मानी ने कहा कि इस दौरान किसी को भी चोट नहीं आई थी। उन्होंने कहा, 'मैं जिंदा हूं, मरी नहीं। कृपया फर्जी वीडियो फैलाना बंद करें'