logo

ट्रेंडिंग:

'जिंदा हूं, मरी नहीं', शो रूम से थार गिराने वाली महिला ने यह क्यों कहा

नई महिंद्रा थार का शोरूम से गिरने का वीडियो वायरल होने के बाद अफवाएं फैल रही थी कि कार चला रही महिल की मौत हो गई है। इस बीच महिला ने सामने आकर इन खबरों को खारिज किया है।

Thar and Meena Pawar

थार और मीना पवार: Photo Credit: Viral Video

दिल्ली के निर्माण विहार इलाके में नई महिंद्रा थार के शोरूम से गिरने की घटना ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी थी। हादसे का वीडियो वायरल होते ही अफवाहें फैल गईं कि गाड़ी चला रही महिला की मौत हो गई है। हालांकि, गाजियाबाद निवासी 29 वर्षीय मानी पवार ने सोशल मीडिया के जरिए खुद लोगों के सामने आकर इन खबरों को खारिज किया है। उन्होंने साफ कहा कि हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई है और वह बिल्कुल सुरक्षित हैं।

 

यह घटना उस समय हुई जब मानी पवार अपने परिवार के साथ करीब 27 लाख की नई थार लेने शोरूम पहुंची थीं। परंपरागत रस्म के तौर पर कार के पहिए के नीचे नींबू दबाया जा रहा था। इसी दौरान गलती से एक्सेलेरेटर दब गया और कार शोरूम की पहली मंजिल तोड़ते हुए नीचे सड़क पर आ गिरी। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई और कुछ ही देर में घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

 

 

यह भी पढ़ें- गूगल Gemini के 'Nano Bananaफीचर ने मचाया धमाल, ऐसे बनती है तस्वीर

इंस्टाग्राम पर बताई सच्चाई

मानी पावर गाजियाबाद की रहने वाली हैं, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें मानी ने कहा, ' यह वीडियो इसलिए बना रही हूं जिससे मेरे बारे में फैल रही झूठी खबरें खत्म हों जाएं। कुछ लोगों ने व्यूज और लाइक्स के लिए फर्जी वीडियो डाले हैं, जिसमें कहा गया कि मेरा एक्सीडेंट में हाथ-पैर टूट गया, नाक टूट गई या मेरी मौत हो गई। ये सब गलत है।' उन्होंने कहा कि वह जिंदा हैं। मानी पवार ने कहा कि कोई भी लाइक और कमेंट्स के लिए उनके बारे में सोशल मीडिया पर झूठी अफवाहें न फैलाएं।

 

यह भी पढ़ें- 'PM मोदी के सपनों में मां', कांग्रेस के AI वीडियो पर भड़की बीजेपी

घटना के दौरान कार में कौन-कौन था?

मानी पवार ने वीडियो के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के समय कार में उनके परिवार के साथ एक सेल्समैन भी मौजूद था। उन्होनें बताया कि परंपरा के अनुसार, टायर के नीचे नींबू दाबने के लिए जैसे ही उन्होंने गाड़ी को आगे बढ़ाया, गाड़ी अचानक तेज हो गई और पहले फ्लोर से पलट कर नीचे गिर गई। मानी ने कहा कि इस दौरान किसी को भी चोट नहीं आई थी। उन्होंने कहा, 'मैं जिंदा हूं, मरी नहीं। कृपया फर्जी वीडियो फैलाना बंद करें' 

Related Topic:#Viral News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap