logo

ट्रेंडिंग:

IAS रिंकू सिंह राही ने कान पकड़ की उठक-बैठक, वायरल हो गया वीडियो

शाहजहांपुर जिले की पुवायां तहसील में वकीलों ने एसडीएम आईएस रिंकू सिंह राही को मांफी मांगने के लिए मजबूर कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

viral Video Picture

वायरल वीडियो की तस्वीर| photo Credit: X handle/ Shyamendra Kushwaha

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां वकीलों ने एक IAS अधिकारी को माफी मांगने पर मजबूर कर दिया। इस घटना में तहसील में आए नए एसडीएम और IAS अधिकारी रिंकू सिंह राही को वकीलों ने कान पकड़कर उठक-बैठक करने पर मजबूर कर दिया। यह दृश्य न केवल स्थानीय लोगों के लिए बल्कि पूरे राज्य के लिए हैरानी का विषय बन गया है। अब रिंक सिंह राही के इस तरह से कान पकड़कर उठक-बैठक करने का वीडियो चर्चा का विषय बन जाता है।  

 

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जिसमें साफ देखा गया कि अधिकारी रिंकू सिंह राही कान पकड़कर उठक-बैठक कर रहे हैं और वहां मौजूद वकील उन पर तंज कस रहे हैं और उनका मजाक उड़ा रहे हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद पूरे प्रशासनिक तंत्र में हलचल मच गई।

 

यह भी पढ़ेंः सरकार की आलोचना नहीं कर सकते सरकारी कर्मचारी, महाराष्ट्र Govt का फरमान

क्या है पूरा मामला?

इस घटना की शुरुआत तब हुई जब रिंकू सिंह राही ने हाल ही में पुवायां तहसील में एसडीएम के रूप में कार्यभार संभाला। एक बैठक के दौरान कुछ मामलों को लेकर वकीलों और अफसर के बीच बहस हो गई। वकीलों का आरोप था कि अधिकारी ने उनके साथ ठीक व्यवहार नहीं किया और उनकी बातों को अनसुना कर दिया। इससे नाराज होकर वकीलों ने अफसर से माफी मांगने के लिए कहा था। यह मामला यहीं नहीं रुका। उन्होंने अफसर को कहा कि वह सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। ऐसे में आईएएस रिंकू सिंह राही माफी मांगते हुए खुद कान पकड़कर उठक-बैठक लगाने लगे।

 

आईएएस अधिकारी की तरफ से जबाव में उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी को अपमानित करने का बिल्कुल नहीं था। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह आगे से पूरी सावधानी बरतेंगे जिससे इस तरह की स्थिति फिर न बने। 

 

पुवायां तहसीर का बिगड़ा माहौल

इस घटना के बाद पुवायां तहसील में तनाव का माहौल बन गया है। जहां वकीलों का एक पक्ष अफसर के व्यवहार से असंतुष्ट है, वहीं कई लोग इस बात को लेकर परेशान हैं कि एक आईएएस अधिकारी के साथ इस तरह का व्यवहार कैसे हो सकता है। यह मामला अधिकारियों की गरिमा से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसे केवल एक मामूली विवाद नहीं माना जा रहा।

 

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम की कमाई से हरियाणा मालामाल, हैरान कर देंगे आंकड़े

अधिकारियों ने दी प्रतिक्रिया

प्रशासनिक हलकों में इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रिया आई है। बहुत से वरिष्ठ अधिकारी इस बात से चिंतित हैं कि अगर एक सीनियर प्रशासनिक अधिकारी के साथ इस तरह का बर्ताव किया जा सकता है, तो यह सरकारी सिस्टम और कानून-व्यवस्था के लिए चिंता का विषय है। वहीं दूसरी ओर, कुछ वकील इस घटना को अपनी बातों को गंभीरता से न लिए जाने की प्रतिक्रिया बता रहे हैं।

 

घटना के बाद पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि उच्च स्तर पर जांच की जाएगी और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए कदम उठाए जाएंगे। यह मामला केवल एक व्यक्ति से नहीं जुड़ा है, बल्कि यह प्रशासनिक और न्यायिक तंत्र के बीच संतुलन, गरिमा और आपसी सम्मान का भी मुद्दा बन गया है।

Related Topic:#Viral News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap