मेरठ के रहने वाले सोशल मीडिया पर अपने चर्चित डायलॉग 'दस रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी' से पहचान बनाने वाले यूट्यूबर शादाब जकाती एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनका कोई नया वीडियो नहीं बल्कि उनके साथ काम करने वाली महिला और उसके पति के बीच का पारिवारिक विवाद है। मामला तब तूल पकड़ गया जब महिला के पति ने थाने पहुंचकर गंभीर आरोप लगाए और अपनी जान को खतरा बताया। इसके बाद पति-पत्नी के आरोप-प्रत्यारोप, थाने में हंगामा और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने इस पूरे मामले को चर्चा के केंद्र में ला दिया है। पुलिस फिलहाल शिकायत का इंतजार कर रही है।
महिला के पति खुर्शीद उर्फ सोनू ने इंचौली थाने पहुंचकर हंगामा किया और गंभीर आरोप लगाए। उसका कहना है कि उसकी पत्नी बिना बताए घर से बाहर जाती है और शादाब जकाती के साथ वीडियो बनाती है। खुर्शीद ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी उसकी हत्या की साजिश कर रही है। उसने पुलिस से अपनी और अपने बच्चों की सुरक्षा की मांग भी की। साथ ही, उसने यूट्यूबर शादाब जकाती पर पत्नी को भटकाने और पारिवारिक विवाद बढ़ाने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें: उड़ान से पहले नशे की हालत में मिला एयर इंडिया का कैप्टन, मच गया हड़कंप
क्या है पूरा मामला?
बुधवार को खुर्शीद थाने पहुंचा, जहां वह भावुक हो गया और रोते हुए पुलिस को अपनी बात बताई। उसने कहा कि पत्नी की वजह से उसका परिवार टूट रहा है और उसे जान का खतरा है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद मामला और गंभीर हो गया।
गुरुवार को इस विवाद से जुड़े पति और पत्नी के अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगे। हालांकि इन वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन इनके सामने आने के बाद मामला और ज्यादा चर्चा में आ गया है।
यह भी पढ़ें: 'कहां के हो? मशीन तो बांग्लादेश बता रही है...', वायरल हो गया UP पुलिस का वीडियो
वहीं दूसरी ओर, महिला ने भी एक वीडियो जारी कर पति के आरोपों को गलत बताया। उसका कहना है कि वह शादाब जकाती के साथ काम करती है और वीडियो बनाने के बदले उसे पैसे मिलते हैं, जिससे वह अपने बच्चों का पालन-पोषण करती है। महिला ने साफ कहा कि शादाब जकाती के खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं।
शादाब के साथ काम करने वाली महिला ने लगाए पति पर आरोप
महिला का यह भी आरोप है कि उसका पति खुर्शीद उसके साथ अक्सर मारपीट करता है और वह लंबे समय से घरेलू हिंसा झेल रही है। उसने कहा कि मजबूरी में उसे काम करना पड़ रहा है, जिससे बच्चों की परवरिश हो सके।
महिला ने यह भी दावा किया कि खुर्शीद उसे पहले दो बार तलाक दे चुका है। अब वह पति की प्रताड़ना से तंग आ चुकी है और खुद अलग होना चाहती है। उसका कहना है कि इसी वजह से पति उस पर झूठे आरोप लगाकर थाने में हंगामा कर रहा है।
इंचौली थाना पुलिस का कहना है कि फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत नहीं दी गई है। अगर तहरीर मिलती है तो पूरे मामले की जांच कर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सोशल मीडिया स्टार शादाब जकाती से जुड़ा यह विवाद लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।