हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पूर्व आईएएस अधिकारी कशिश मित्तल बेहद मधुर आवाज में गीत गाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है और कुछ दिनों में इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है। बता दें कि कशिश मित्तल 2011 बैच के IAS अधिकारी रह चुके हैं।
उनकी सुरीली आवाज और गाने के बोल को सोशल मीडिया खूब सराहा जा रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो के बाद लोगों को यह जानने की उत्सुकता है कि आखिर कशिश मित्तल हैं और वह IIT से IAS अधिकारी और फिर माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ने तक का सफर कैसा था।
यह भी पढ़ें: एक साथ कई नौकरियां, सोहम पारिख ने खुद बताई इसके पीछे की वजह
IIT से IAS बनने का सफर
कशिश मित्तल ने देश के टॉप यूनिवर्सिटी में से एक IIT दिल्ली से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में पढ़ाई की। इसके लिए उन्होंने JEE (Joint Entrance Examination) जैसे मुश्किल एग्जाम में All India Rank 6 हासिल किया। IIT से 2010 में ग्रेजुएशन करने के तुरंत बाद ही, उन्होंने UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू की और सिर्फ एक साल में ही AIR-58 (All India Rank) के साथ सफलता हासिल की।
कशिश मित्तल को AGMUT (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर में नियुक्त किया गया था। उन्होंने एक IAS अधिकारी के रूप में सेवा दी लेकिन साल 2019 में उन्होंने इस पद छोड़ने का फैसला किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका तबादला अरुणाचल प्रदेश किया गया था, जिससे वह संतुष्ट नहीं थे। इसलिए उन्होंने स्वेच्छा से प्रशासनिक सेवा को अलविदा कह दिया।
यह भी पढ़ें: हट्टी समुदाय की तरह इन समुदायों में आज भी जीवित है बहुविवाह प्रथा
माइक्रोसॉफ्ट में बिताए पांच साल
IAS से इस्तीफा देने के बाद कशिश मित्तल ने माइक्रोसॉफ्ट जैसी MNC टेक कंपनी में Principal Research Program Manager के पद पर काम करना शुरू किया। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में करीब पांच वर्षों तक काम किया और मार्च 2025 में माइक्रोसॉफ्ट से इस्तीफा दिया। फिर कशिश ने अपनी खुद की कंपनी ‘Disha AI’ की शुरुआत की।
कशिश मित्तल केवल पढ़ाई और प्रशासन तक सीमित नहीं रहे। वह हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में गायक भी हैं। उनके वायरल हो रहे वीडियो में उनकी इसी प्रतिभा की झलक मिलती है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद, लोग सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।