logo

ट्रेंडिंग:

प्राइवेट पार्ट में फंसा नटबोल्ट, डॉक्टरों ने दमकल विभाग से मदद मांग ली

केरल में एक शख्स शराब के नशे में अचेत हुआ तो कुछ लोगों ने उसके प्राइवेट पार्ट में नट-बोल्ट डाल दिया। पूरी रिपोर्ट पढ़ें।

Representational Picture

सांकेतिक तस्वीर; Photo Credit: Freepik

केरल के कासरगोड जिले में एक शख्स को शराब पीना इतना महंगा पड़ा कि जान पर बन गई। कुछ लोगों ने उसके प्राइवेट पार्ट में नट और बोल्ड ठूंसकर फरार हो गए। शख्स दो दिनों तक नट-बोल्ट को निकालने की कोशिश करता रहा। जब वह उसे नहीं निकाल पाया तो अस्पताल की ओर भागा। अस्पताल के डॉक्टरों को उसके प्राइवेट पार्ट से ये चीजें निकालने के लिए दमकल कर्मियों की मदद लेनी पड़ी। 

 

यह घटना कासरगोड के कन्हानगाड की है। यहां के एक 46 वर्षीय शख्स ने दावा किया है कि एक दिन वह शराब पीने के बाद नशे में धुत हो गया। ऐसे में कुछ अज्ञात लोगों ने उसके गुप्तांग में 1.5 इंच का नट बोल्ट डाल दिया। शख्स ने बताया कि उसने नट-बोल्ट को निकालने की काफी कोशिश की लेकिन निकाल नहीं पाया। जब दर्द असहनीय हो गया और पेशाब करने में भी दिक्कत होने लगी। आनन-फानन में मंगलवार की देर रात कासरगोड जिला अस्पताल पहुंचा।  

 

यह भी पढ़ें; 'अपमान मत करो,' ऑक्सफोर्ड में CM ममता बनर्जी को यह क्यों कहना पड़ा?

डॉक्टरों ने क्यों बुलाय दमकल कर्मी

जब शख्स मंगलवार की रात को अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टरों ने नट-बोल्ट निकालने की कोशिश की। उन्हें कामयाबी नहीं मिली। किसी भी मेडिकल इंस्ट्रूमेंट से उसके शरीर से इन चीजों को बाहर नहीं निकाला जा सका। हैरान करने वाली बात यह है कि अस्पताल के प्रशासन ने कन्हानगाड दमकल विभाग से इस मामले को सुलझाने में मदद मांगी। फायर ऑफिसर केएम शिजु के नेतृत्व में दमकल कर्मियों की एक टीम वहां पहुंची।

 

यह भी पढ़ें: इमिग्रेशन बिल पास, भारत में विदेशियों की अवैध एंट्री होगी मुश्किल

दमकल कर्मियों ने कैसे किया ऑपरेशन?

दमकल कर्मियों की मदद से डॉक्टरों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के दौरान मेटल काटने वाली इस मशीन से दमकल कर्मियों ने सावधानी के साथ नट को काटा। त्वचा का हिस्सा जल न जाए और मेटल गर्म न होने पाए, इसके लिए लगातार पानी डालकर उसे ठंडा करने की भी कोशिश की गई। डॉक्टरों ने उसके प्राइवेट पार्ट से नट-बोल्ट निकाल लिया है। अब मरीज की हालत स्थिर है। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap