logo

ट्रेंडिंग:

केरल लॉटरी रिजल्ट: कब शुरू होगा तिरुवोनम बम्पर लॉटरी का ड्रा?

तिरुवोनम बम्पर लॉटरी 2025 (BR-105) का ड्रॉ 4 अक्टूबर के दिन दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इस बम्पर ड्रा का पहला इनाम 25 करोड़ रुपये का है, इस ड्रा का रिजल्ट घर बैठकर चेक कर सकते हैं।

Representational Picture

प्रतीकात्मक तस्वीर: Photo Credit: AI

केरल में किस्मत का सबसे बड़ा इम्तिहान होने जा रहा है। बहुप्रतीक्षित तिरुवोनम बम्पर लॉटरी 2025 (BR-105) का ड्रॉ तिरुवनंतपुरम के गोरखी भवन में 4 अक्टूबर 2025 के दिन दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इस साल का यह बम्पर ड्रॉ खास है क्योंकि इसका पहला इनाम पूरे 25 करोड़ रुपये का है, जो इसे अब तक का सबसे बड़ा पुरस्कार बनाता है। भारी बारिश के चलते यह ड्रॉ पहले टाल दिया गया था लेकिन आज राज्यभर में लोग नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार रिकॉर्ड तोड़ 90 लाख टिकट बिके हैं। सबसे ज्यादा टिकट पालक्काड जिला में बेचा गया है, उसके बाद त्रिशूर और तिरुवनंतपुरम का नाम सामने आता है।

 

ड्रॉ का उद्घाटन राज्य के वित्त मंत्री के. एन. बालगोपाल करेंगे। इसी मौके पर पूजा बम्पर 2025 की भी लॉन्चिंग होगी, जिसके टिकट की कीमत 300 रुपये रखी गई है और पहला इनाम 12 करोड़ तय किया गया है। आज का दिन लॉटरी प्रेमियों के लिए और भी खास है क्योंकि तिरुवोनम बम्पर ड्रॉ के बाद दोपहर 2 बजे साप्ताहिक करुण्या KR-726 लॉटरी का ड्रॉ भी होगा। नतीजों की पूरी लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट और सरकारी गजट में दिखाई जाएगी। विजेताओं को अपने टिकट 30 दिनों के भीतर जमा कराने होंगे, तभी वे इनाम की राशि हासिल कर पाएंगे।

 

यह भी पढ़ें: 'आई लव मुहम्मद' पर CM योगी ने जो किया, उस पर भड़क क्यों गए BJP नेता?

टिकट बिक्री और इनाम

  • इस बार रिकॉर्ड 90 लाख टिकट बिके हैं।
  • सबसे ज्यादा टिकट पालक्काड (14,07,100) में बिके। इसके बाद त्रिशूर (9,37,400) और तिरुवनंतपुरम (8,75,900) में।
  • पहला इनाम जीतने वाला लकी विजेता सीधा 25 करोड़ रुपये पाएगा, जो इस साल का सबसे बड़ा लॉटरी इनाम है।
  • कार्यक्रम का उद्घाटन दोपहर 1 बजे राज्य के वित्त मंत्री के.एन. बालगोपाल करेंगे। इसी कार्यक्रम में पूजा बम्पर 2025 भी लॉन्च होगी। इसका टिकट 300 रुपये का होगा और पहला इनाम 12 करोड़ का होगा।

तिरुवोनम बम्पर लॉटरी 2025 BR-105 डिटेल्स

  • बम्पर लॉटरी: तिरुवोनम BR-105
  • ड्रॉ डेट: शनिवार, 4 अक्टूबर 2025
  • ड्रॉ टाइम: 2 बजे दोपहर
  • पहला इनाम: ₹25 करोड़
  • टिकट सीरीज: TA, TB, TC, TD, TE, TG, TH, TJ, TK, TL
  • टिकट कीमत: ₹500
  • कुल टिकट: 90 लाख

किसको मिलेगा कितनी इनाम

  • पहला इनाम: ₹25 करोड़
  • दूसरा इनाम: ₹1 करोड़
  • तीसरा इनाम: ₹50 लाख
  • चौथा इनाम: ₹5 लाख
  • पांचवां इनाम: ₹2 लाख
  • छठा इनाम: ₹5,000
  • सातवां इनाम: ₹2,000
  • आठवां इनाम: ₹1,000
  • नवां इनाम: ₹500
  • सांत्वना इनाम (कंसोलेशन प्राइज): ₹5 लाख

यह भी पढ़ें: 'नौकरी चली जाएगी,' MP में डर से कपल ने पत्थर में दबाया चौथा बच्चा

करुण्या KR-726 लॉटरी इनाम

  • पहला इनाम: ₹1 करोड़
  • दूसरा इनाम: ₹30 लाख
  • तीसरा इनाम: ₹5 लाख
  • चौथा इनाम: ₹5,000
  • पांचवां इनाम: ₹2,000
  • छठा इनाम: ₹1,000
  • सातवां इनाम: ₹500
  • आठवां इनाम: ₹200
  • नवां इनाम: ₹100
  • सांत्वना इनाम (कंसोलेशन प्राइज): ₹5,000

लॉटरी जीतने वालों के लिए नियम

  • अपना टिकट नंबर केरल सरकार के गजट में छपे आधिकारिक नतीजों से मिलाएं।
  • जीतने वाले टिकट 30 दिनों के अंदर जमा करने होंगे।
  • इनाम की राशि से पहले 7% एजेंट कमीशन और 30% इनकम टैक्स काटा जाएगा (कुल 37% कटौती)।

रिजल्ट कैसे चेक करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – www.keralalotteries.com
  • Lottery Result पर क्लिक करें
  • नया पेज खुलेगा, View पर क्लिक करें
  • पूरी विजेता सूची (PDF) डाउनलोड करने के लिए ऊपर दाईं ओर डाउनलोड आइकन दबाएं
  • नतीजे केरल सरकार गजट में भी प्रकाशित किए जाते हैं।

टिकट खरीद से जुड़ी जानकारी

  • लॉटरी टिकट केवल अधिकृत दुकानदारों से ही खरीदे जा सकते हैं।
  • ऑनलाइन टिकट खरीदना या बेचना भारत में गैरकानूनी है।
  • साप्ताहिक टिकट की कीमत ₹40 है।
  • बम्पर लॉटरी टिकट की कीमत ₹200 से ₹500 तक होती है।
  • 18 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति टिकट खरीद सकता है (लेकिन राज्य में आकर ही)।

केरल में तीन बड़े लॉटरी ऑफिस हैं

  • पुनलुर (कोल्लम जिला)
  • कट्टप्पाना (इडुक्की जिला)
  • थमरसेरी (कोझिकोड जिला)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap