बेंगलुरु में रह रहे एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा। उस व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि ऑटो रिक्शा से ट्रैवल करने के बाद वह बिना किराया दिए ही चला गया क्योंकि ऑटो ड्राइवर ने UPI से पेमेंट लेने से मना कर दिया था और वह कैश मांग रहा था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उस व्यक्ति ने लिखा कि उसने ऑटो ड्राइवर को कैश पेमेंट करने से मना कर दिया। इस हरकत के लिए लोग सोशल मीडिया पर जमकर उस व्यक्ति की आलोचना हो रही है।
उस व्यक्ति ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि एक ऑटो वाले से उसकी बहस हो गई क्योंकि वह कैश पेमेंट नहीं ले रहा था। उसने लिखा, 'आज सुबह एक ऑटो ड्राइवर ने UPI से पेमेंट लेने से मना कर दिया। मैंने उससे कहा कि मैं कैश पेमेंट नहीं कर सकता।' उसने यह भी कहा कि ऑटो ड्राइवर ने उसे थोड़ा धमकाया भी इसलिए वह उसे बिना पेमेंट किए निकल गया।
यह भी पढ़ें: यूपी में कांवड़ियों के त्रिशूल, हॉकी स्टिक ले जाने पर बैन, जानें वजह
क्या है पूरा मामला?
यह पूरा मामला तब सामने आया जब उस व्यक्ति ने एक्स पर एक पोस्ट किया। उस व्यक्ति ने ऑटोरिक्शा से यात्रा की लेकिन उसने कैश पेमेंट करने से मना कर दिीया। उस व्यक्ति ने बताया कि ड्राइवर ने ऐप पर पहले ही राइड को पेड मार्क कर दिया। इससे पता चलता है कि यह राइड उबर या ओला जैसे किसी ऐप से बुक की गई थी। उस व्यक्ति ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'मैंने ऑटो वाले से कहा कि या तो आप यूपीआई से पेमेंट ले लीजिए या फिर मैं पेमेंट नहीं करूंगा। ऑटो ड्राइवर ने किसी को फोन किया और पूछा कि क्या करना है। फोन पर जो व्यक्ति था वह व्यक्ति मुझसे बात करना चाहता था। मैंने कहा कि मैं किसी अनजान व्यक्ति से बात नहीं करूंगा।'
फोन पर कोई समाधान ना मिलने के बाद उस व्यक्ति ने ऑटो वाले को धमकी दी कि वह बिना पेमेंट किए ही चला जाएगा। इस पर ऑटोवाले ने कहा कि अगर हिम्मत है तो चले जाओ। उस व्यक्ति ने बताया कि इसके बाद वह बिना किराया दिए ही चला गया।
लोगों ने की आलोचना
बेंगलुरु के इस व्यक्ति ने जब सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर एक पोस्ट शेयर किया तो लोग उसकी आलोचना करने लगे क्योंकि वह ऑटो वाले को बिना किराया दिए ही चला गया। लोगों ने कहा कि उबर या ओला जैसी ऐप पर कैश पेमेंट का ऑप्शन है। लोग कह रहे हैं कि यह राइड ऑनलाइन ऐप पर बुक की गई थी और तुम्हें कानूनी तौर पर पेमेंट करना होगा क्योंकि यह जरूरी नहीं है कि ऑटो वाले के पास यूपीआई हो। एक व्यक्ति ने लिखा, 'डिजिटल इंडिया में गरीब ऑटो ड्राइवरों को परेशान करने का यह नया ट्रेंड है।'
किराया ना देने वाले व्यक्ति की आलोचना करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, 'बिना किराया दिए चले जाना अपराध है। इतनी ही दिक्कत है तो ऑटो में बैठने से पहले पूछ लो। बिना मतलब के ऑटो ड्राइवर को क्यों परेशान करते हो।'
इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी और ज्यादातर यही कह रहे हैं कि बिना किराया दिए जाना अपराध है। लोग कह रहे हैं कि कैश अभी भी मान्य है और तुम यह नहीं कह सकते कि तुम कैश पेमेंट नहीं करोगे।