logo

ट्रेंडिंग:

मुंबई: ऑटोवाले ने युवती को बीच रास्ते में छोड़ा, LinkedIn पोस्ट वायरल

अदिति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर एक पोस्ट लिखकर अपनी कहानी बताई है। अदिति ने कहा कि हाल ही में एक ऑटो-रिक्शा ड्राइवर से मेरा सामना हुआ, जिसने मुझे बीच रास्ते में ही उतार दिया।

mumbai auto driver

प्रतीकात्मक तस्वीर। Photo Credit- Social Media

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक एड कंपनी में काम करने वाली युवती को उस वक्त बुरे अनुभव से गुजरना पड़ा जब उसे एक ऑटो ड्राइवर ने उसे ऑफिस ले जाते समय बीच रास्ते में ही छोड़ दिया। अदिति गणवीर काफी समय से मुंबई में रहकर नौकरी कर रही हैं। उन्होंने पिछले दिनों अपने साथ ऑटो ड्राइवर के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा किया है।

 

अदिति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर एक पोस्ट लिखकर अपनी कहानी बताई है। उन्होंने कहा कि हाल ही में एक ऑटो-रिक्शा ड्राइवर से मेरा सामना हुआ, जिसने मुझे बीच रास्ते में ही उतार दिया। अदिति ने बताया कि रास्ते में ड्राइवर ने उनके जीवन को लेकर कई सवाल उठाए। अब लिंक्डइन पर अदिति की पोस्ट वायरल है। 

 

यह भी पढ़ें: गोंडा में हादसा: श्रद्धालुओं से भरी SUV सरयू नहर में गिरी, 11 की मौत

ऑफिस के करीब पहुंचीं अदिति

लिंक्डइन पर वायरल पोस्ट के मुताबिक, ऑटो ड्राइवर अदिति के ऑफिस के लगभग करीब पहुंच ही गया था, तभी ड्राइवर ने उन्हें बीच में ही उतार दिया और उसने अदिति से कहा कि उसे राइड स्वीकार करने का पछतावा है।

 

अदिति ने क्या कहा?

अदिति गणवीर ने लिंक्डइन पर अपनी पोस्ट में लिखा, 'कल मेरे ऑटो वाले ने मुझे मेरे ऑफिस से एक किलोमीटर पहले ही उतार दियाबीच रास्ते में हीक्योंकि ऑटो वाले ने कहा, मैडम मैं इतनी दूर नहीं जा सकता' अदिति ने आगे दावा किया कि ऑटो ड्राइवर ने उनके ऑफिस की जगह के चयन को लेकर सवाल उठाते हुए पूछा, 'इतनी दूर नौकरी क्यों लिया?'

 

यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई, दिल्ली पुलिस ने ऐसे पकड़ा

ऑटो ड्राइवर ने सैलरी गिननी शुरू कर दी

यही नहीं अदिति ने बताया कि ऑटो ड्राइवर ने उनकी सैलरी भी गिननी शुरू कर दी और इस बात पर बड़बड़ाने लगा कि उसे कभी इस राइड को स्वीकार ही नहीं करनी चाहिए थाउन्होंने आगे कहा, 'कभी-कभी, आपकी यात्रा दूसरों के लिए असुविधाजनक होगी, और वे आपको बीच में ही छोड़ देंगेकोई बात नहींबस उन्हें 1 स्टार दें और आगे बढ़ें।'

 

अदिति गणवीर की ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही हैउनकी पोस्ट पर यूजर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैंएक यूजर ने लिखा, 'जबकि वे एक ग्राहक के साथ ऐसा करने को तैयार हैंसोच रहा हूं अगर वह उनकी अपनी बेटी/पत्नी/बहन होती, तो क्या वह उसे उनके गंतव्य से 1 किलोमीटर पहले उतार देते'

 

Related Topic:#mumbai news

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap