logo

ट्रेंडिंग:

'इसके नीचे से नहीं गुजरेगी डोली', अगस्त्यमुनि में भक्तों ने तोड़ दिया गेट

उत्तराखंड के अगस्त्यमुनि में दिवारा यात्रा के दौरान नाराज भक्तों ने गेट को हथौड़े और ड्रील मशीन से तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में 52 लोगों पर एफआईआर की है।

Agastya Muni Ground gate

अगस्त्य मुनि मैदान का गेट तोड़ते भक्त: Photo Credit: Viral Video

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

करीब 15 वर्षों बाद शुरू हुई ऋषि अगस्त्य मुनि महाराज की दिवारा यात्रा उत्तराखंड में आस्था और परंपरा का बड़ा केंद्र बन गई है लेकिन यह यात्रा दूसरे ही दिन विवाद और अव्यवस्था की वजह भी बन गई। मकर संक्रांति के अवसर पर निकली डोली जब अगस्त्यमुनि मैदान स्थित गद्दीस्थल तक पहुंची, तो वहां लगे गेट की वजह से आगे नहीं बढ़ सकी। प्रशासन और भक्तों के बीच बने गतिरोध ने धीरे-धीरे आक्रोश का रूप ले लिया, जिससे हालात बेकाबू हो गए।

 

घंटों तक हाईवे जाम रहा, श्रद्धालु परेशान होते रहे और अंत में नाराज भक्तों ने खुद ही गेट तोड़कर डोली को उसके पारंपरिक गद्दीस्थल तक पहुंचाया। यह घटना न सिर्फ धार्मिक भावनाओं और प्रशासनिक फैसलों के टकराव को दिखाती है, बल्कि यह भी बताती है कि श्रद्धा से जुड़ी परंपराओं को लेकर जरा-सी चूक कैसे बड़े हालात पैदा कर सकती है।

 

यह भी पढ़ें-- कोई बीमारी तो कोई बता रहा चमत्कार, हनुमानजी की मूर्ति के चक्कर काट रहा कुत्ता

क्या है पूरा मामला?

भक्तों का कहना था कि यह रास्ता पहले से यात्रा मार्ग रहा है लेकिन बाद में यहां निर्माण कर गेट लगा दिया गया। प्रशासन से कई बार गेट हटाने की मांग की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे नाराज होकर श्रद्धालु खुद ही गेट तोड़ने में जुट गए। ड्रिल मशीन और हथौड़ों की मदद से करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद शाम करीब चार बजे गेट तोड़ा गया। इसके बाद डोली मैदान में प्रवेश कर पाई, परिक्रमा की और गद्दीस्थल पर विराजमान हुई। वहां ऋषि अगस्त्य मुनि महाराज ने भक्तों का हालचाल जाना और शाम को डोली दोबारा मंदिर की ओर रवाना हुई।

 

यह भी पढ़ें: हरियाणा: एक दूसरे के गले में हाथ डाल जमकर नाचे बीजेपी विधायक, वीडियो वायरल

घटना से प्रभावित हुआ यातायात

इस पूरे घटनाक्रम का असर यातायात पर भी पड़ा। डोली के हाईवे पर रुकने से अगस्त्यमुनि बाजार में दोपहर साढ़े बारह बजे से लंबा जाम लग गया। केदारनाथ और रुद्रप्रयाग जाने वाले वाहनों की कतारें लग गईं। जाम में एंबुलेंस भी फंसी रहीं। पुलिस ने हालात संभालने के लिए तिलवाड़ा और गंगानगर की ओर से वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से भेजा। गेट टूटने के करीब आधे घंटे बाद जाकर यातायात सामान्य हो सका।

 

इधर, नगर क्षेत्र में दिनभर बिजली और पानी की आपूर्ति भी ठप रही, जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। ऑनलाइन काम, दुकानों का कारोबार और छात्रों की पढ़ाई प्रभावित रही। पानी न मिलने से होटल संचालकों और स्थानीय लोगों को दूसरे स्रोतों से पानी भरना पड़ा। देर शाम बिजली तो आ गई लेकिन पानी की समस्या बनी रही।

भक्तों ने लगाए प्रशासन पर आरोप

भक्तों का आरोप है कि प्रशासन ने धार्मिक भावनाओं को नजरअंदाज किया। अगर समय रहते गेट हटाया जाता, तो न जाम लगता और न ही ऐसी स्थिति बनती। लोगों का कहना है कि पिछले एक महीने से यहां निर्माण कार्य के विरोध में आंदोलन चल रहा था और मैदान के समतलीकरण और गेट हटाने की मांग की जा रही थी। प्रशासन की अनदेखी की वजह से श्रद्धालुओं को मजबूरी में गेट तोड़ना पड़ा। वहीं, इस मामले में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित कई धाराओं में 52 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Related Topic:#Viral News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap