उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक कृषि अधिकारी को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता नितिन पाठक के एक समर्थक ने पीट दिया है। जिला पंचायत की बैठक में यह वारदात हुई है। कृषि अधिकारी ने 2 लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है और मारपीट का आरोप लगाया है। कृषि अधिकारी को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कृषि अधिकारी का कहना है कि यह झड़प, नितिन पाठक के उकसाने की वजह से हुई है। गुरुवार को हुई इस बैठक की चर्चा अब पूरे सूबे में है।
जिला पंचायत सभागार में गुरुवार को बोर्ड की बैठक चल रही थी। एक युवक उठा और जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल को थप्पड़ जड़ दिया। वह खाद की उपलब्धता पर लोगों के सवालों का जवाब दे रहे थे। जैसे ही थप्पड़ पड़ा, बाकी के अधिकारी वहां से चले गए। जिला कृषि अधिकारी ने कोतवाली में तहरीर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के CM सुक्खू के साथ टूटी अंग्रेजी बोलने वाला शख्स हुआ वायरल
बहस क्यों होने लगी?
जिला पंचाय त बोर्ड की बैठक विकास कार्यों पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी। एक-एक करके सदस्य सवाल पूछ रहे थे। जिले में खाद की कमी का मुद्दा उठा, जिला पंचायत सदस्यों ने अपनी बात रखी। एक जिला पंचायत सदस्य के साथ कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल भिड़ गए।
बीजेपी समर्थक ने जड़ा थप्पड़
बैठक में ही नितिन पाठक का समर्थक भी मौजूद था। वह बहस बढ़ते देखकर उठा और कृषि अधिकारी को पीटने लगा। कॉलर पकड़कर थप्पड़ जड़ दिया। जिला कृषि अदिकारी सभागार से बाहर चले गए। उन्होंने देर शाम कोतवाली में तहरीर भी दी थी।
यह भी पढ़ें: ललन सिंह ने सावन में खिलाया 'मटन', बिहार में मच गया हंगामा
'बीजेपी नेता के इशारे पर समर्थक ने पीटा'
आरोपी का नाम अनमोल है। कृषि अधिकारी ने अपनी तहरीर में कहा है कि नितिन पाठक के इशारे पर उनके समर्थक ने पीट दिया। कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने कहा है कि कृषि अधिकारी के अनुरोध पर केस दर्ज किया जा रहा है। जिला पंचायत की बैठक में कृषि अधिकारी की पिटाई के बाद हंगामा बरप गया। अधिकारी कुछ बोलने से बच रहे हैं।