• NEW DELHI
26 Oct 2025, (अपडेटेड 26 Oct 2025, 10:36 AM IST)
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी जिस कार से यात्रा करते हैं उस कार को बिना सुरक्षा के एक स्थानीय वॉश सेंटर पर धुलवाया जा रहा है।
वीडियो में दिख रही कार, Photo Credit: Social Media
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले की कार किसी स्थानीय कार वॉश सेंटर पर धुलवाई जा रही है। दावा किया जा रहा है कि कार वॉश सेंटर के मालिक ने इसका वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री जिस कार में बैठे हैं वही कार वॉश सेंटर पर धुलवाई जा रही है। दोनों कारों का नंबर भी एक ही बताया जा रहा है। वीडियो में प्रधानमंत्री के काफिले की अन्य कारें भी दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बता रहे हैं।
इस वीडियो को इस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कार वॉश सेंटर के मालिक ने लिखा, ' कृपया ध्यान दें, यह प्रधानमंत्री के काफिले की कोई कार नहीं है बल्कि वह कार है जिसमें प्रधानमंत्री यात्रा करते हैं।' इस वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि सरकारी व्यवस्था में प्रधानमंत्री के काफिले के लिए एक विशेष धुलाई और सर्विसिंग सेंटर होना चाहिए। वीडियो में किए गए दावों की पुष्टि खबरगांव नहीं करता। हालांकि, अगर यह दावे सही हैं तो यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है।
वायरल वीडियो में जो गाड़ी दिखाई दे रही है उस गाड़ी का नंबर 'DL2CAY8167' है और यह काले रंग की फॉर्च्यूनर कार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र नोदी ने 26 जुलाई को 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें एयरपोर्ट के बाहर वह अपनी कार में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। इस कार का नंबर भी 'DL2CAY8167' ही है, जिससे वीडियो में किए जा रहा दावा और भी मजबूत हो गया है। इसी नंबर की कार में प्रधानमंत्री को हाल ही में बिहार में भी देखा गया था।
दोनों कारों पर 'DL2CAY8167' नंबर
लोगों ने उठाए सवाल
प्रधानंत्री की कार और वॉश सेंटर पर खड़ी कार पर 'DL2CAY8167' नंबर ही है और इस नंबर की कार में पीएम को कई बार ट्रैवल करते हुए देखा गया है। इस वीडियो पर अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय या एसपीजी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। हालांकि, लोगों का कहना है कि बिहार में यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री की गाड़ी लोकल वॉश सेंटर पर धुलवाई गई।
एक व्यक्ति ने लिखा, 'आमतौर पर जब पीएम कम सुविधाओं वाले ग्रामीण इलाकों का दौरा करते हैं तो स्थानीय रूप से उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग करके गाड़ियों की सफाई की जाती है। ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि ऐसे इलाकों में चलते समय धूल, कीचड़ और मिट्टी गाड़ी पर लग जाती है।'
वायरल वीडियो में 'DL2CAY8167' नंबर की गाड़ी की सफाई की जा रही है और काले रंग की कुछ गाड़ियां भी उसी वॉश सेंटर पर खड़ी हैं। आमतौर पर पीएम के काफिले में इसी तरह की गाड़ियां चलती हैं। वीडियो में कोई भी सुरक्षा कर्मी दिखाई नहीं दे रहा है। वहां एसपीजी, स्थानीय पुलिस या अन्य सुरक्षा बलों का कोई भी कर्मचारी दिखाई नहीं दे रहा है। लोग इसे पीएम की सुरक्षा में चूक बता रहे हैं और पीएमओ से जवाब मांग रहे हैं। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।