'उनका एजेंडा कुछ और है..', राजा भैया के बेटे ने मां भानवी पर लगाए आरोप
शिवराज प्रताप सिंह, रघुराज प्रताप सिंह और भानवी सिंह के बेटे हैं। उन्होंने मां के लगाए गए आरोपों को निराधार करार दिया है। उनका कहना है कि दोनों 10 साल से अलग रह रहे हैं।

रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया। (Photo Credit: RPS/X)
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के झगड़े में अब बेटे शिवराज प्रताप सिंह भी कूद पड़े हैं। भानवी सिंह ने करीब दो दिन पहले राजा भैया का कथित तौर पर एक ऑडियो वायरल किया था, जिसमें वह गोली मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने एक महिला के साथ उनकी तस्वीरें भी शेयर कीं थीं। शिवराज ने कहा है कि उनकी मां सिर्फ सहानुभूति हासिल करने के लिए पिता पर आरोप लगा रही हैं, उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। शिवराज बने यह भी बताया है कि भानवी सिंह की अपने परिवार में किसी से भी नहीं बनती है, हर कोई उन्हें अपने खिलाफ ही लगता है, वह विक्टिम कार्ड खेलने की अभ्यस्त हैं।
शिवराज प्रताप सिंह ने मां के उस सोशल मीडिया पर जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, 'मैं पहली बार सोशल मीडिया पर इस विषय में पोस्ट कर रहा हूं और चाहूंगा कि इसके बाद इस विषय पर कुछ न लिखना पड़े। इस प्रकार बदनाम करने के लिए फर्जी पोस्ट करना कोई बहादुरी का काम नहीं है।'
यह भी पढ़ें: 'राजा भैया के पास हथियारों का जखीरा', भानवी सिंह ने लगाए गंभीर आरोप
'मेरे पिता के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही हैं मां'
शिवराज प्रताप सिंह:-
हमारे मम्मा और दाऊ गत करीब 10 वर्ष से अलग रह रहे हैं, उसके पहले कुछ वर्ष परिवार के बड़ों के कहने पर हम बच्चों की खातिर दाऊ ने मम्मा के साथ एक छत के नीचे रहना स्वीकार किया, लेकिन दोनों में संबंध सामान्य नहीं थे। बाद में मम्मा ने दाऊ को बिना बताए घर छोड़ दिया और दिल्ली के मकान में जाकर रहने लगीं। हम सब बड़े हो गए तो दाऊ ने कोर्ट में तलाक की अर्जी डाली। तभी से संपत्ति और रुपयों की चाह में मम्मा ने सोशल मीडिया से लेकर मीडिया व संबंधियों में दाऊ के खिलाफ दुष्प्रचार शुरू कर दिया।
'100 करोड़ रुपया, 25 लाख हर महीने की मांग'
शिवराज प्रताप सिंह ने लिखा, 'बहुत दुखद है लेकिन अधिक कहना सोशल मीडिया पर उचित नहीं। मैंने स्वयं दोनों के बीच मध्यस्थता का प्रयास किया जिससे दोनों अपना अपना जीवन आराम से जी सकें, लेकिन मेरी व मेरे भाई की इस पहल को हमारी मम्मा ने ठुकरा दिया, हमारे बाबा, आजी एवं परिवार के अन्य वरिष्ठ जनों ने भी अनेक प्रयास किया लेकिन हमारी मां ने किसी की बात नहीं सुनी। कोर्ट में उन्होंने कहीं 50 करोड़ रुपये तो कहीं उसके ऊपर से 100 करोड़ रुपये एक मुश्त मांगा है साथ ही 25 लाख रूप से प्रति माह अलग।'
जय सियाराम
— Shivraj Pratap Singh (@shivrajpsbhadri) September 20, 2025
मैं पहली बार सोशल मीडिया पर इस विषय में पोस्ट कर रहा हूं और चाहूंगा कि इसके बाद इस विषय पर कुछ न लिखना पड़े।
इस प्रकार बदनाम करने के लिए फ़र्जी पोस्ट करना कोई बहादुरी का काम नहीं है।
हमारे माता पिता( मम्मा और दाऊ) गत करीब 10 वर्ष से अलग रह रहे हैं, उसके पहले कुछ…
यह भी पढ़ें: राजा भैया ने कही गोली चलाने की बात? भानवी सिंह ने दिए हथियारों के सबूत
'हम दोनों भाई नहीं करते हैं मां से बातचीत'
शिवराज प्रताप सिंह ने लिखा, 'इनके इसी स्वभाव के चलते दाऊ ही नहीं, इनके अपने माता-पिता, सास-ससुर, चचेरे ममेरे भाई-बहन और यहां तक की हम दोनों भाई भी इनसे बात नहीं करते हैं। इनकी किसी से नहीं बनती है, लेकिन यह महिला कार्ड और विक्टिम कार्ड के ज़रिए लोगों को सोशल मीडिया पर भड़का रही हैं। जितने वर्ष वह यहां रहीं नौकरों को मारा पीटा। मुकदमे इन्होंने कई कर रखे हैं, उसे मुकदमे की तरह लड़ना चाहिए। सही-गलत का फैसला न्यायालय करेगा न की सोशल मीडिया पर पोस्ट लाइक करने वाले पार्टी विशेष के लोग।'
शिवराज प्रताप सिंह:-
दाऊ के बारे में पिछले दिनों बहुत कुछ कहा गया लेकिन यह बताना आवश्यक है कि दाऊ ने हम सबका अच्छा भरण पोषण किया, अच्छी शिक्षा दी, धर्म संस्कार दिये अपार स्नेह दिया। हमारे दाऊ ने इस विषय पर सार्वजनिक तौर पर अब तक कुछ नहीं कहा है और शायद कहेंगे भी नहीं इसलिए मुझे लिखना पड़ रहा है। दुख इस बात का है कि हमारी मम्मा बदले की भावना में इतना बह गईं हैं कि उन्हें अपने बच्चों का भविष्य खासकर बेटियों की शादी तक की चिंता नहीं है। इनका एजेंडा कुछ और है और वह बाद में लोगों को पता चल ही जाएगा। इस प्रकार बेकार पोस्ट करने से एक भी केस में किसी प्रकार की मदद नहीं मिलेगी।
'राजा भैया को बदनाम करना चाहती हैं भावनी सिंह'
शिवराज प्रताप सिंह, 'ट्वीट करके हमारी मम्मा केवल दाऊ को बदनाम करना चाह रही हैं, जिससे एक जन प्रतिनिधि के तौर पर उनकी छवि के हानि पहुंचे। दाऊ का जीवन एक खुली किताब है, पूरा कुंडा उनका परिवार है। रही बात संपत्ति की तो हमारी मां के पास दाऊ से अधिक अचल संपत्ति है। उन्हें कहीं कोई ठोकर खाने की जरूरत नहीं है। आराम का जीवन जी रही हैं, कोर्ट में महंगे से महंगा वकील खड़ा कर रही हैं। कई वर्ष दाऊ से कहीं अधिक इनकम टैक्स भी भरा है। आशा करता हूं कि मेरी इस पोस्ट के बाद वे अपनी ऊर्जा अदालत में मुकद्दमा लड़ने में लगाएं न की सोशल मीडिया पर।'
राजा भैया और भानवी सिंह का झगड़ा क्या है?
उत्तर प्रदेश के कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच लंबे समय से रिश्ते ठीक नहीं हैं। दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। साल 1995 में दोनों की शादी हुई थी। दोनों के 4 बच्चे हैं। दो बेटे हैं, दो बेटियां हैं। बाद में दोनों के बीच रिश्ते खराब हो गए।
भानवी सिंह ने राजा भैया पर अवैध संबंध, शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना, जान से मारने की धमकी और मारपीट के आरोप लगाए। मार्च 2025 में दिल्ली के सफदरजंग थाने में FIR दर्ज हुई। जून 2025 में भानवी ने PMO और सीनियर नेताओं के साथ शिकायत की। दो दिन पहले भी उन्होंने कहा कि राजा भैया गोली मारने की धमकी दे रहे हैं। इससे जुड़ा कथित तौर पर एक ऑडियो भी शेयर किया। एक महिला और राजा भैया की एक तस्वीर भी शेयर की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राजा भैया के पास हथियारों का जखीरा है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। अब यह विवाद सियासी रंग ले रहा है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap