बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने हरियाणा में वोट चोरी का खुलासा किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने एक महिला की फोटो दिखाई और बताया कि उसने हरियाणा में करीब 20 जगहों पर अलग-अलग नाम से वोट दिए हैं।
राहुल ने अपने बयान में बताया कि यह महिला कभी सीमा, कभी सरस्वती तो कभी स्वीटी के नाम से वोट डाल चुकी है। कांग्रेस नेता ने वहां मौजूद लोगों से पूछा कि यह महिला कहां की हैं? कांग्रेस नेता ने गोवा, मणिपुर, हरियाणा जैसे कई अन्य राज्यों के नाम लिए। इसके बाद राहुल ने बताया कि यह एक ब्राजीलियन मॉडल है। सोशल मीडिया पर इस मॉडल की तस्वीर खूब वायरल हो रही है। आइए जानते हैं कौन है यह महिला?
यह भी पढ़ें- 'घर का पंडित चोर है,' सुनीता के बयान पर गोविंदा ने मांगी माफी
राहुल ने वोट चोरी का दावा किया

कौन है यह ब्राजीलियन मॉडल?
यह एक ब्राजीलियन मॉडल है जिसकी तस्वीर ब्राजीलियन फोटोग्राफर Matheus Ferrero ने लिया है। Matheus Ferrero ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी मॉडल की तस्वीर शेयर की है। सोशल मीडिया पर मॉडल की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। हर कोई मॉडल के बारे में जानना चाहता है। हालांकि इंटरनेट पर इसके बारे में कोई खास जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें- पान मसाला का विज्ञापन करना सलमान को पड़ा भारी, कंज्यूमर कोर्ट ने भेजा नोटिस
कौन हैं फोटोग्राफर Matheus Ferrero?
Matheus Ferrero पेशे से लाइफस्टाइल और फैशन फोटोग्राफर हैं। वह Unsplash and Pexels जैसे प्लेटफॉर्मर्स के साथ काम करते हैं। आप फ्री में उनकी खींची तस्वीरों को इस्तेमाल कर सकते हैं।