logo

ट्रेंडिंग:

बोलेरो-ट्रक एक्सिडेंट का VIDEO देखकर रूह कांप जाएगी, ड्राइवर की मौत

उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक बोलेरो कार और भूसे से भरे ट्रक का लीइव वीडियो सामने आया है। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है।

Bolero truck accident

बोलेरो ट्रक एक्सिडेंट। Photo Credti- Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक दुखद हादसा सामने आया हैरामपुर शहर में एक भूसे से भरा ट्रक महिंद्रा बोलेरो कार के भरभराकर ऊपर गिर गया, जिसमें कार सवार ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गईइस हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा रविवार (28 दिसंबर) का है, जो नैनीताल रोड पर पहाड़ी गेट के पास, लोकल पावर हाउस के पास हुआहादसे के बाद हाईवे पर भारी ट्रैफिक जाम हो गयापुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रशासन की मदद से स्थिती संभाली

 

यह भी पढ़ें: यात्रीगण ध्यान दें, जमीन से आसमान तक कोहरा, कई ट्रेनें रद्द, उड़ानें प्रभावित

बिजली विभाग के SDO की है कार

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बोलेरो कार बिजली विभाग के एक SDO की है। जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त कार अधिकारी का 54 साल का ड्राइवर फिरासत चला रहा था। फिरासत रामपुर के गंज थाना क्षेत्र के गूजर टोला के रहने वाले थे। फिरासत की ट्रक के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई।

वायरल वीडियो में क्या है?

वायरल वीडियो में एक व्यस्त हाइवे दिख रहा है, जिसमें गाड़ियां और ई-रिक्शे आते-जाते दिख रहे हैं। इतने में एक सफेद रंग की बोलेरो कार आती हुई दिख रही है। कार धीमी रफ्तार में दाएं मुड़ने की कोशिश करती है... थोड़ी देर के लिए रूकती है.. इतने में पीछे से एक ट्रक अपनी लेन में आता हुआ दिखता है, जबकि ट्रक की भी रफ्तार कम ही रहती है। ट्रक जैसे ही आता है, वैसे ही बोलेरो कार का ड्राइवर देखे बिना ही एकदम से दाएं मोड़ना शुरू कर देता है।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें: कच्छ के रण उत्सव में क्या-क्या मिलेगा? हर सवाल का जवाब जान लीजिए

 

ट्रक का ड्राइवर बोलोरे को बचाने के लिए पूरा स्टेयरिंग काट देता है, जिससे ट्रक कार में टक्टर मारते हुए डिवाइडर में टकराकर बोलेरो के ऊपर गिर जाती है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भूसे से भरा ट्रक जैसे ही बोलेरो कार पर गिरता है, कार किसी कमजोर प्लास्टिक की तरह पिचक जाती है, जिससे कार के ड्राइवर की मौत हो जाती है।

पुलिस रिपोर्ट में क्या है?

पुलिस रिपोर्ट में बताया गया है कि फिरासत रविवार शाम करीब 4:30 बजे खौद सबस्टेशन पर SDO को छोड़कर अपने घर लौट रहे थेजैसे ही उन्होंने पहाड़ी गेट के पास हाईवे कट पर बोलेरो मोड़ने की कोशिश की, भूसे से लदा एक ट्रक पीछे सेगया और उसने टक्कर मार दी। इस हादसे में कार ड्राइवर की मौत हो गई।

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap