उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक दुखद हादसा सामने आया है। रामपुर शहर में एक भूसे से भरा ट्रक महिंद्रा बोलेरो कार के भरभराकर ऊपर गिर गया, जिसमें कार सवार ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा रविवार (28 दिसंबर) का है, जो नैनीताल रोड पर पहाड़ी गेट के पास, लोकल पावर हाउस के पास हुआ। हादसे के बाद हाईवे पर भारी ट्रैफिक जाम हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रशासन की मदद से स्थिती संभाली।
यह भी पढ़ें: यात्रीगण ध्यान दें, जमीन से आसमान तक कोहरा, कई ट्रेनें रद्द, उड़ानें प्रभावित
बिजली विभाग के SDO की है कार
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बोलेरो कार बिजली विभाग के एक SDO की है। जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त कार अधिकारी का 54 साल का ड्राइवर फिरासत चला रहा था। फिरासत रामपुर के गंज थाना क्षेत्र के गूजर टोला के रहने वाले थे। फिरासत की ट्रक के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई।
वायरल वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो में एक व्यस्त हाइवे दिख रहा है, जिसमें गाड़ियां और ई-रिक्शे आते-जाते दिख रहे हैं। इतने में एक सफेद रंग की बोलेरो कार आती हुई दिख रही है। कार धीमी रफ्तार में दाएं मुड़ने की कोशिश करती है... थोड़ी देर के लिए रूकती है.. इतने में पीछे से एक ट्रक अपनी लेन में आता हुआ दिखता है, जबकि ट्रक की भी रफ्तार कम ही रहती है। ट्रक जैसे ही आता है, वैसे ही बोलेरो कार का ड्राइवर देखे बिना ही एकदम से दाएं मोड़ना शुरू कर देता है।
यह भी पढ़ें: कच्छ के रण उत्सव में क्या-क्या मिलेगा? हर सवाल का जवाब जान लीजिए
ट्रक का ड्राइवर बोलोरे को बचाने के लिए पूरा स्टेयरिंग काट देता है, जिससे ट्रक कार में टक्टर मारते हुए डिवाइडर में टकराकर बोलेरो के ऊपर गिर जाती है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भूसे से भरा ट्रक जैसे ही बोलेरो कार पर गिरता है, कार किसी कमजोर प्लास्टिक की तरह पिचक जाती है, जिससे कार के ड्राइवर की मौत हो जाती है।
पुलिस रिपोर्ट में क्या है?
पुलिस रिपोर्ट में बताया गया है कि फिरासत रविवार शाम करीब 4:30 बजे खौद सबस्टेशन पर SDO को छोड़कर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही उन्होंने पहाड़ी गेट के पास हाईवे कट पर बोलेरो मोड़ने की कोशिश की, भूसे से लदा एक ट्रक पीछे से आ गया और उसने टक्कर मार दी। इस हादसे में कार ड्राइवर की मौत हो गई।