logo

ट्रेंडिंग:

बिहार: रसगुल्ले कम पड़े तो शादी में जमकर चले लात-घूंसे, लड़की ने तोड़ दी शादी

बिहार में एक शादी में रसगुल्ले कम हुए तो दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इस हंगामे के बाद लड़की वालों ने शादी तोड़ दी है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

Viral Video

शादी में हुई लड़ाई, Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बिहार में एक शादी में रसगुल्ले कम पड़ जाने पर इतना बड़ा विवाद हो गया कि बात मारपीट तक जा पहुंची। लड़के वाले और लड़की वाले दोनों आपस में इस तरह लड़ने लगे जैसे जानी दुश्मन हों। इस घटना की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों के मेहमान एक दूसरे को पीट रहे हैं और कुछ तो प्लास्टिक की कुर्सियां उठाकर एक दूसरे पर वार कर रहे हैं।

 

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना बिहार के बोध गया में स्थित एक होटल में हुई। इस होटल में दुल्हन का परिवार ठहरा था और दूल्हे का परिवार पास के एक गांव से वहां पहुंचा था। पुलिस के अनुसार, यह विवाद तब शुरू हुआ जब शादी की रस्में खत्म हुई। दुल्हन के परिवार ने शिकायत की कि खाने की टेबल से रसगुल्ले खत्म हो गए हैं और इस बात पर दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई।

 

यह भी पढ़ें-- जानबूझकर बनाए गए ऐसे हालात! नए नियमों का सिर्फ इंडिगो पर ही असर क्यों? समझिए

हिंसक हुई लड़ाई

बहस कुछ ही देर में हिंसक हो गई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग खाने के स्टॉल के आसपास इकट्ठा हो रहे हैं। कुछ ही देर बाद लड़ाई शुरू हो जाती है, जिसमें लोग कुर्सियां, प्लेटें और जो कुछ भी हाथ में आ रहा है उसे उठाकर एक-दूसरे पर वार करने लगते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों के हाथों में जो कुछ भी आ रहा है वह एक-दूसरे पर मार रहे हैं। खाने के बर्तन भी हथियार की तरह इस्तेमाल किए जा रहे थे। 

झगड़े के बाद शादी हुई रद्द

पुलिस ने बताया कि इस हाथापाई में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं। दूल्हे के पिता महेंद्र प्रसाद ने बताया कि झगड़ा रसगुल्ले कम होने के कारण शुरू हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि दुल्हन के परिवार ने झगड़े के बाद उनके खिलाफ दहेज का झूठा मामला दर्ज कराया है। 

 

 

दूल्हे के पिता ने कहा कि वह इस हंगामे के बाद भी शादी जारी रखने के लिए तैयार हैं लेकिन दुल्हन के परिवार ने शादी तोड़ने का फैसला किया है। दूल्हे की मां ने दुल्हन के परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह जो गहने लेकर गए हैं दुल्हन के परिवार ने वह भी छीन लिए हैं और होटल बुकिंग का खर्च भी उन्होंने ही उठाया था।

 

 

यह भी पढ़ें-- रूस का सस्ता तेल क्या भारत को पड़ रहा है महंगा? समझिए

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर लिख रहे हैं कि मेहमानों की वजह से एक जोड़े का रिश्ता टूट गया। लोग हैरानी जता रहे हैं कि कैसे कोई रसगुल्ले के लिए इस तरह लड़ सकता है। एक युवक ने लिखा, 'ठोक देंगे कट्टा कपार में आइए न हमरा बिहार में।'

 

एक युवक ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि अब शादी में नया ट्रेंड चलेगा। अगर शादी में खाना कम पड़ गया तो मारपीट के हालात बन सकते हैं। इसलिए सिक्योरिटी गार्ड भी रखने पड़ेंगे। एक व्यक्ति ने लिखा, 'भारतीय शादियों में भारतीय संसद की झलक दिखती है।'

 

एक व्यक्ति ने बताया कि बिहार में रसगुल्ले पर लड़ाई होना कोई हैरानी की बात नहीं है। उन्होंने लिखा, 'यहां रसगुल्ले 1-2 नहीं बल्कि पूरी प्लेट दी जाती है। लोग जितना हो सके उतने रसगुल्ले खाते हैं। कई लोग तो 40-50 रसगुल्ले तक खा जाते हैं। इसके साथ ही रसगुल्ला खाने की प्रतियोगिता भी होती है। रसगुल्ला या तो रिश्ता बनाता है या फिर तोड़ता है।'


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap