logo

ट्रेंडिंग:

अचानक खून जैसी लाल कैसे हो गई नहर? समझिए सारी बात

सोशल मीडिया पर इस नहर की तस्वीरें वायरल हैं क्योंकि इसका पानी अचानक लाल हो गया है कि जो कि खून जैसा दिख रहा है। समझिए इसकी वजह।

sarandi canal argentina

सरंडी नहर की तस्वीर, Photo Credit: PTI

दुनियाभर में जल प्रदूषण एक बड़ी समस्या है। भारत में यमुना नदी का प्रदूषण बहुचर्चित है ही। ऐसा ही एक और मामला इन दिनों चर्चा में है। अर्जेंटीना की एक नहर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडया पर वायरल है। इस सरंडी नहर में बहता पानी खून जैसा लाल हो गया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। यह नहर अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स से होकर बहती है जिसके चलते स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस नहर में डाइंग इंडस्ट्री का वेस्ट छोड़ दिए जाने के चलते नहर का पूरा पानी लाल हो गया है जो कि काफी खतरनाक और नुकसानदायक भी है।

 

लोगों को चिंता सता रही है कि इस तरह से पानी में डाइंग इंडस्ट्री का वेस्ट छोड़े जाने से प्रदूषण बढ़ सकता है और पर्यावरण को गंभीर खतरा हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, नहर से होता हुआ यह पानी रिवो डे ला प्लाटा नदी में गिर रहा है। आशंका जताई जा रहा है कि पास में ही चलने वाली किसी फैक्ट्री से टेक्सटाइल डाई या कोई केमिकल वेस्ट नहर में डाल दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें- ड्यूटी पर सो गया था कुत्ता, उसके भी पैसे कट गए

 


कभी नीली तो कभी पीली हो जाती है नहर

अर्जेंटीना के पर्यावरण मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि प्रशासनिक अधिकारियों ने सरंडी नहर के पानी का सैंपल लिया है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर नहर का पानी लाल कैसे हो गया। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया है कि अभी तो यह नहर लाल दिख रही है लेकिन कई बार यह पूरी तरह से पीली हो जाती है और लोगों को गले की बीमारी जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। हालांकि, इस पानी में कोई बदबू नहीं आ रही है।

 

यह भी पढ़ें- अंतरिक्ष से दिखा जगमगाता हुआ प्रयागराज, महाकुंभ की तस्वीरें

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस नहर के किनारे कई फैक्ट्रियां और वेयरहाउस हैं जहां से इसमें गंदगी छोड़ी गई हो सकती है। लोगों ने बताया है कि कभी इस नहर का पानी नीला हो जाता है, कभी हरा हो जाता है तो कभी किसी और रंग का हो जाता है। इसकी बड़ी वजह यही है कि समय-समय पर इस नहर में अलग-अलग रंग का वेस्ट छोड़ दिया जाता है जिसके चलते यह नहर खुद तो गंदी होती ही है आसपास के इलाकों और उनके जलाशयों को भी गंदा करती है।

 

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap