उत्तर प्रदेश के बहराइच में दरगाह थाना क्षेत्र में स्थित राजगढ़िया राइस मिल में 25 अप्रैल को तड़के शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई थी। मिल में आग लगने पर धुएं के कारण दम घुटने से 25 अप्रैल की सुबह 5 मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में घायल हुए 3 मजदूर अस्पताल में भर्ती हैं। जानकारी के मुताबिक, मिल में रखा चावल और अन्य सामान जलकर राख हो गया। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। राइस मिल के मालिक ने बताया कि मिल में आग लगने की वजह से 15 लाख के सामान का नुकसान हुआ है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया।
राइस मिल मालिक प्रेम गोयल ने बताया कि उनके पड़ोसियों ने 25 अप्रैल की सुबह उन्हें राइस मिल में आग लगने की सूचना दी। जब प्रेम गोयल वहां पहुंचे तो राइस मिल में रखा आधे से ज्यादा चावल जल चुका था। प्रेम गोयल ने बताया कि उन्होंने आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी, उसके बाद दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें: अप्रैल में ही 40 डिग्री के पार पहुंचेगा तापमान, 14 राज्यों में अलर्ट
क्या है पूरा मामला?
बहराइच जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने शुक्रवार को पीटीआई को बताया कि प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार, राजगढ़िया राइस मिल के ‘ड्रायर’ में नमी आने के कारण धुआं उठने पर कुछ मजदूर निरीक्षण करने वहां पहुंचे लेकिन धुआं इतना अधिक था कि दम घुटने की वजह से वे वहीं बेहोश हो गए। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने वहां पहुंचकर मजदूरों को बाहर निकाला।
कुशवाहा ने बताया कि मजदूरों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने 5 मजदूरों को मृत घोषित कर दिया जबकि तीन अन्य मजदूरों का इलाज किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉक्टर एम.एम.त्रिपाठी ने बताया कि अस्पताल में पांच लोग मृत अवस्था में लाये गए जबकि तीन का इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें: NEET पेपर लीक का आरोपी संजीव मुखिया गिरफ्तार, 11 महीने से था फरार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
घटना की सूचना मिलने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा है, 'मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मिल में घायल मजदूरों को तत्काल प्रभाव से अस्पताल पहुंचाकर उनका उचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।'