बिहार चुनाव में हार के बाद एक तरफ लालू यादव के परिवार में टूट देखने को मिली तो दूसरी तरफ उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पार्टी में भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव पर उनकी पार्टी के कार्यकर्ता और उनके करीबी सहयोगी माने जाने वाले सौरभ उर्फ अविनाश गंभीर आरोप लगा रहे हैं। अविनाश ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है जिसमें वह तेज प्रताप यादव के आवास पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में अविनाश बता रहे हैं कि उनके साथ तेज प्रताप यादव के आवास पर मारपीट की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि मारपीट के साथ-साथ उनका एक आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया गया। उन्होंने पार्टी के कई कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी कर रहे शिकायत, कंगना रनौत ने BJP ज्वाइन करने का ऑफर क्यों दे दिया?
क्या है पूरा मामला?
अविनाश की ओर से जारी वीडियो के अनुसार, तेज प्रताप यादव के कुछ समर्थकों ने उनके साथ मारपीट की है और अभद्र व्यवहार किया। यह घटना कथित तौर पर तेज प्रताप यादव के घर के अंदर ही हुई और इस दौरान तेज प्रताप मूक दर्शक बनकर बैठे रहे और उन पर चुनाव के दौरान गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं। अविनाश ने कहा, 'तेज प्रताप यादव के 20-30 गुंड़ों के साथ मेरे ऊपर हमला किया गया और यह हमला तेज प्रताप यादव के आवास पर किया गया। खान सर के घर जब रिसेप्शन में गए तब मेरे से मेरा फोन ले लिया गया। मेरे फोन को उनके आवास में रखा गया।'
अविनाश ने उनकी आपत्तिजनक वीडियो बनाने का भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मुझे मारते हुए वह पार्टी के कुछ अन्य लोगों को गाली देने के लिए मजबूर कर रहे थे लेकिन उन्होंने गाली नहीं दी। उन्होंने कुछ लोगों का नाम भी वीडियो में लिया है। उन्होंने बताया कि उनके कुछ कार्यकर्ता भी उनके साथ गए थे।
कानूनी कार्रवाई की बात कही
अविनाश ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि वह जल्द ही इस घटना के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएंगे और कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा, 'मुझे बेहद घटिया तरीके से मारा गया। मेरी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया गया। हम इस पर कानूनी कार्रवाई करेंगे। आज पता चल गया कि तेज प्रताप यादव ने इस तरीके की मानसिकता अपनाई और अपने कार्यकर्ताओं को बर्बाद करने का काम किया।
यह भी पढ़ें: नाइट क्लब अग्निकांड: सभी मृतकों की हुई पहचान, 20 कर्मचारी व 5 पर्यटक की गई जान
JJD ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
अविनाश ने इस वीडियो में तेज प्रताप यादव और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मारपीट के साथ-साथ उन्होंने फोन छीनने और आपत्तिजनक वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है और लोग तेज प्रताप यादव से सवाल पूछ रहे हैं। हालांकि, तेज प्रताप यादव या उनकी पार्टी की तरफ से अभी इस घटनाक्रम पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।