logo

ट्रेंडिंग:

राहुल गांधी कर रहे शिकायत, कंगना रनौत ने BJP ज्वाइन करने का ऑफर क्यों दे दिया?

बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा है कि उन्हें बीजेपी में शामिल हो जाना चाहिए ताकि वह अटल बिहारी वाजपेयी जैसे बन सकें।

kangana ranaut and rahul gandhi

कंगना रनौत और राहुल गांधी, Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज भारत के दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन से पहले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शिकायती लहजे में कहा है कि विदेशी मेहमानों को उनसे नहीं मिलने दिया जाता है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह के समय ऐसा ही होता था। इस पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद कंगना रनौत ने कहा है कि अगर राहुल गांधी खुद की तुलना अटल बिहारी वाजपेयी से करते हैं तो उन्हें बीजेपी ज्वाइन कर लेनी चाहिए। कंगना रनौत ने यह भी कहा कि राहुल गांधी की सोच पर सवालिया निशान हैं।

 

कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाए हैं कि अब विदेशी मेहमानों को न तो भारत में नेता प्रतिपक्ष से मिलने दिया जाता है और ना ही विदेश में ऐसी मुलाकातें होने दी जाती हैं। बताते चलें कि व्लादिमीर पुतिन दो दिन के भारत के दौरे पर आ रहे हैं। 2021 के बाद वह यह उनकी पहली भारत यात्रा है। रूस के राष्ट्रपति की यह यात्रा बेहद अहम मानी जा रही है क्योंकि भारत और अमेरिका के बीच कारोबारी तनातनी लंबे समय से जारी है। अमेरिका ने भारत पर दबाव भी बनाया था कि वह रूस से तेल खरीदना बंद करे।

 

यह भी पढ़ें- 'ममता RSS का काम कर रही हैं', हुमायूं कबीर ने की नई पार्टी बनाने की घोषणा

 

व्लादिमीर पुतिन के दौरे के बारे में राहुल गांधी ने कहा है, 'सामान्य परंपरा है कि जो भी बाहर से आते हैं, नेता प्रतिपक्ष से उनकी मुलाकात होती है। वाजपेयी जी के समय, मनमोहन जी के समय ऐसा ही होता था। आज कल जब विदेशी मेहमान आते हैं या जब मैं बाहर जाता हूं तो सरकार उनको सुझाव देती है कि नेता विपक्ष से नहीं मिलना चाहिए। यह इनकी पॉलिसी है, हर बार करते हैं। जब लोग आते हैं तब करते हैं, जब मैं बाहर जाता हूं तब यही करते हैं। हमें मैसेज मिलता है कि हमें बताया गया है कि सरकार चाहती है कि आपसे नहीं मिलना है। नेता प्रतिपक्ष एक दूसरा नजरिया देता हूं। हिंदुस्तान को हम भी रेप्रेजेंट करते हैं, सिर्फ सरकार नहीं करती। यह परंपरा है लेकिन विदेश मंत्रालय और मोदी जी इसका पालन नहीं करते।'

 

 

 

क्या बोलीं कंगना रनौत? 

 

कंगना रनौत से पूछा गया था कि राहुल गांधी का कहना है कि अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह के समय पर नेता विपक्ष को विदेशी मेहमानों से मिलने दिया जाता था। इस पर कंगना रनौत ने जवाब दिया, 'यह सरकार का अपना फैसला होता है। अटल जी नेशनल असेट थे, उन पर पूरे देश को गर्व था, वह देशभक्त थे लेकिन राहुल गांधी जी का पता नहीं विजन क्या है लेकिन मैं अपना पक्ष रख रही हूं। देश के प्रति उनकी भावना क्वेश्चनेबल है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो साजिशें हो रही हैं। चाहे वह देश में दंगे फैलाना हो या टुकड़े करने की साजिशें हों।'

 

यह भी पढ़ें: बिहार में अपनी राह खुद बनाना चाहती है कांग्रेस, पर पार्टी में फूट पड़ रही

 

 

उन्होंने आगे कहा, 'अगर राहुल गांधी खुद की तुलना अटल जी से कर रहे हैं तो मेरा एक ही सुझाव रहेगा कि बीजेपी ज्वाइन कर लीजिए। आपको भी भगवान ने यह जीवन दिया है, यह जन्म दिया है, आप भी अटल जी बन सकता है।' व्लादिमीर पुतिन के दौरे पर कंगना रनौत ने कहा है कि वह उनका स्वागत करती हैं।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap